Bollywood Movies February 2023 : जनवरी में काफ़ी एक्साइटिंग मूवीज़ के रिलीज़ होने के साथ साल 2023 की शुरुआत काफ़ी धमाकेदार रही. अब लगता है बॉलीवुड ने इसी एनर्जी और वाइब को पूरे साल बरक़रार रखने का फ़ैसला कर लिया है. आने वाले महीने फ़रवरी में रिलीज़ होने के लिए कई मूवीज़ लाइन में हैं, जिनके ब्लॉकबस्टर होने का अनुमान लगाया जा रहा है.
तो आइए आपको बता देते हैं फरवरी 2023 में रिलीज़ होने वाली बॉलीवुड की उन अपकमिंग मूवीज़ के बारे में, जिनका काफ़ी समय से दर्शकों को इंतज़ार है.
1- शहज़ादा
फ़िल्म ‘शहज़ादा’ एक अपकमिंग हिंदी एक्शन ड्रामा है, जिसे रोहित धवन ने डायरेक्ट किया है. मूवी में कार्तिक आर्यन, कृति सैनन और मनीषा कोइराला लीड रोल में हैं. इस फ़िल्म की स्टोरीलाइन एक लड़के बंटू के बारे में है, जिसके पिता एक काफ़ी असभ्य हैं. वो अपनी ज़िंदगी में अपने दोस्त राज के पिता जैसा प्यार पाना चाहता है, जो एक करोड़पति हैं. ये मूवी 10 फरवरी को रिलीज़ होगी.
ये भी पढ़ें: Look की वजह से रिजेक्ट हुए थे ये 6 बड़े एक्टर्स, आज इनकी एक्टिंग और Style की दीवानी है दुनिया
2. फ़राज़
फ़िल्म ‘फ़राज़’ एक थ्रिलिंग मूवी है, जो साल 2016 में बांग्लादेश की राजधानी ढाका में हुए अटैक पर आधारित है. ये मूवी अपनी आधी से ज़्यादा स्टारकास्ट की डेब्यू मूवी है. इसकी अक्टूबर 2022 में BFI लंदन फ़िल्म फ़ेस्टिवल में स्क्रीनिंग की गई थी और कई कंट्रोवर्सीज़ के बावजूद इसे 3 फ़रवरी 2023 को रिलीज़ किया जाएगा.
3. मालामाल वीकली 2
राजू कुमार द्वारा डायरेक्ट की गई मूवी ‘मालामाल वीकली 2’ एक कॉमेडी रोलरकोस्टर है, जो अपने व्यूअर्स को एंटरटेन करने की फ़ुल गारंटी लेती है. ये मालामाल वीकली फ़िल्म की सीक्वल है, जो 5 फरवरी को सिनेमा में रिलीज़ होगी.
4. मैदान
अमित रविंदरनाथ शर्मा द्वारा डायरेक्ट की गई फ़िल्म मैदान एक स्पोर्ट्स ड्रामा मूवी है, जिसमें अजय देवगन और प्रियामणि लीड रोल में हैं. ये मूवी इंडियन नेशनल फ़ुटबॉल टीम कोच और मैनेजर सईद अब्दुल रहीम से इंस्पायर्ड है, जिन्हें इंडियन फ़ुटबाल का आर्किटेक्ट कहा जाता है. ये 20 फरवरी को रिलीज़ होगी.
ये भी पढ़ें: उषा मेहता का क़िरदार निभा रही हैं Sara Ali Khan, जानिए कौन थीं ये महान स्वतंत्रता सेनानी?
5. सेल्फी
ये मूवी एक्शन, कॉमेडी और ड्रामा का भरपूर मिक्सचर है. इसमें अक्षय कुमार, इमरान हाशमी, नुसरत भरूचा और डायना पेंटी लीड रोल में हैं. ये एक बॉलीवुड सुपरस्टार विजय कुमार के बारे में है, जिसे उनके एक फ़ैन RTO अफ़सर ओम प्रकाश अग्रवाल से एक नया ड्राइविंग लाइसेंस चाहिए होता है. दोनों के बीच की ग़लतफ़हमी एक झगड़े में बदल जाती है, जो पूरे देश के सामने खेली जाती है. ये मूवी 24 फरवरी को थिएटर्स में दस्तक देगी.
6. शिव शास्त्री बल्बोआ
इस फ़िल्म की कहानी 2 इंडियन कपल की है, जो अमेरिका के छोटे से गांव में रहते हैं. इस फ़िल्म में अनुपम खेर और नीना गुप्ता लीड रोल में नज़र आयेंगे. नरगिस फाखरी, जुगल हंसराज और शारिब हाश्मी मूवी में सहायक भूमिका में दिखाई देंगें. ये मूवी 10 फरवरी को रिलीज़ होगी.
7. चीयर्स- सेलिब्रेट लाइफ़
ये फ़िल्म एक्टर धर्मेन्द्र के बॉलीवुड इंडस्ट्री में पूरे हुए 50 साल को सेलिब्रेट करती है. मूवी में धर्मेन्द्र के अलावा सनी और बॉबी देओल भी मुख्य भूमिका में हैं. ये फ़िल्म 27 फरवरी को रिलीज़ होगी.