बॉलीवुड की वो 6 फ़िल्में जिन्होंने Filmfare Awards के अब तक के सफ़र में जीते सबसे ज़्यादा अवॉर्ड्स

Vidushi

Bollywood Movies Filmfare Awards : फ़िल्मफ़ेयर अवार्ड्स 2023 (Filmfare Awards 2023) बीती शाम यानि 27 अप्रैल 2023 को मुंबई में आयोजित किया गया. जहां कई सेलेब्स इस अवार्ड फ़ंक्शन में शरीक हुए. इसके 68वें संस्करण में फ़िल्म ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ (Gangubai Kathiawadi) और ‘बधाई दो’ (Badhaai Do) का जलवा देखने को मिला. 1954 में शुरू हुए इस अवार्ड इवेंट के इतिहास में ऐसी कई फ़िल्में रही हैं, जिन्होंने इसकी ज़्यादा से ज़्यादा ट्रॉफ़ीज़ अपने नाम की हैं.

आइए आज हम आपको उन्हीं फ़िल्मों के बारे में बता देते हैं.

1- गली बॉय (13 अवार्ड्स)

ये मुंबई के धारावी इलाके की सड़कों से उभरने वाले महत्वाकांक्षी स्ट्रीट रैपर मुराद की आने वाली उम्र की कहानी है. ये मूवी सुपरस्टार रैपर्स Naezy और DIVINE की ज़िन्दगी से इंस्पायर्ड है. ज़ोया अख्तर द्वारा डायरेक्ट की गई इस मूवी में रणवीर सिंह, आलिया भट्ट, अमृता सुभाष और विजय वर्मा लीड रोल में थे. इस मूवी ने बेस्ट फ़िल्म, बेस्ट डायरेक्टर, बेस्ट एक्टर, बेस्ट एक्ट्रेस समेत 13 अवार्ड्स अपने नाम किए थे.

ये भी पढ़ें : Twitter पर शेयर किए जा रहे पॉपुलर मूवीज़ के बारे में Unpopular तर्क, पढ़कर आंखों से उठ जाएगा पर्दा

2- ब्लैक (11 अवार्ड्स)

संजय लीला भंसाली की फ़िल्म ‘ब्लैक’ एक नेत्रहीन और बधिर महिला मिशेल और उनके टीचर देबराज से इक्वेशन के बारे में है, जिनको बाद में अल्जाइमर की बीमारी हो जाती है. अमिताभ बच्चन से लेकर रानी मुखर्जी से लेकर संजय लीला भंसाली तक, ये फ़िल्म एक्टिंग, डायरेक्शन, कैमरावर्क और स्क्रीनप्ले में मास्टर क्लास है. फ़िल्म ने कुल 11 फ़िल्मफ़ेयर अवार्ड्स बटोरे थे.

3- दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे (10 अवार्ड्स)

इन 30 सालों में क्या DDLJ से बेहतर कोई लव स्टोरी बनी है? ये फ़िल्म आज भी थिएटर्स में लगी हुई है और उसका एक लॉयल फैनबेस है. इस मूवी के बाद ही शाहरुख़ ख़ान को ‘रोमांस किंग’ नाम से जाना जाने लगा, वहीं काजोल लोगों के दिलों की धड़कन बन गईं. आदित्य चोपड़ा और उनके पिता यश चोपड़ा ने उसके अगले 10 साल में देश का सबसे बड़ा स्टूडियो यश राज फिल्म्स बनाया. इस मूवी को कुल 10 अवार्ड्स मिले थे और हर कैटेगरी में इसे नॉमिनेट किया गया था.

4- देवदास (10 अवार्ड्स)

सरत चन्द्र चट्टोपाध्याय की इसी नाम की क़िताब का संजय लीला भंसाली ने फ़िल्म ‘देवदास’ के रूप में काफ़ी रॉयल चित्रण किया था. इस मूवी को भंसाली ने कलर, ग्लैमर, परफॉरमेंस और म्यूज़िक दिया था. मूवी को कांस फ़िल्म फ़ेस्टिवल में भी प्रीमियर किया गया था. इसमें शाहरुख़ ख़ान, किरण खेर, ऐश्वर्या राय बच्चन और माधुरी दीक्षित की परफॉरमेंस ने लोगों का दिल जीत लिया था. इस मूवी को फ़िल्मफ़ेयर फ़ेस्टिवल में 10 अवार्ड्स मिले थे.

5- मधुमती (9 अवार्ड्स)

DDLJ के आने और 10 अवार्ड्स पाने से पहले मधुमती क़रीब 36 सालों तक फ़िल्मफ़ेयर में सबसे सक्सेसफुल फ़िल्म रही थी. मूवी में दिलीप कुमार और वैजयंतीमाला लीड रोल में थे और इसे बिमल रॉय ने डायरेक्ट किया था. इस मूवी का म्यूजिक बेस्ट सेलिंग एल्बम ऑफ़ द ईयर भी रहा है. इसका गाना ‘सुहाना सफ़र और ये मौसम हसीं’ आज भी हिट माना जाता है. इस मूवी ने 9 अवार्ड्स फ़िल्मफ़ेयर में बटोरे थे.

ये भी पढ़ें : शाहरुख़ ख़ान और आर्यन ख़ान समेत वो 6 पिता-बेटे की जोड़ी, जिन्होंने एक साथ काम किया है

6- गंगूबाई काठियावाड़ी (9 अवार्ड्स)

साल 2023 के फ़िल्मफ़ेयर अवार्ड्स में फ़िल्म ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ का जलवा रहा. इसकी कहानी में एक युवती ठगे और वेश्यालय को बेचे जाने के बाद उस दुनिया को अपने नियंत्रण में ले लेती है. अपने अंडरवर्ल्ड कनेक्शनों का उपयोग करके वो वेश्यालय की दुनिया पर शासन करने लगती है. इसमें आलिया भट्ट की एक्टिंग को ख़ूब सराहा गया था. 68वें फ़िल्मफ़ेयर अवार्ड्स में इस मूवी ने ‘बेस्ट फ़िल्म’ से लेकर ‘बेस्ट डायरेक्टर’ समेत 9 अवार्ड्स अपने नाम किए हैं.

आपको ये भी पसंद आएगा
जानिए आख़िर क्या वजह थी, जब 53 साल पहले सरकार ने बैन कर दिया था ‘Dum Maro Dum’ सॉन्ग
2024 में बॉलीवुड के ये 7 स्टार्स इंडस्ट्री में करने जा रहे हैं धमाकेदार कमबैक
Year Ender 2023: ‘डंकी’ और ‘सालार’ ही नहीं, इस साल इन फ़िल्मों की भी हुई थी बॉक्स ऑफ़िस पर टक्कर
‘Salaar’ ने एडवांस बुकिंग में तोड़ा ‘Dunki’ का रिकॉर्ड, USA में हुई ताबड़तोड़ एडवांस बुकिंग
ऋषि कपूर और नीतू कपूर का 43 साल पुराना वेडिंग कार्ड हुआ Viral! जानिए कैसी थी उनकी प्रेम कहानी
‘बॉबी देओल’ से लेकर ‘इमरान हाशमी’ तक, 2023 में इन 5 बॉलीवुड हीरोज़ ने विलेन बनकर लूटी महफ़िल