यामी गौतम की ‘चोर निकल के भागा’ पसंद आई हो, तो रॉबरी पर बनी ये 6 फ़िल्में भी आपको एक नंबर लगेंगी

Vidushi

Bollywood Movies On Robbery : यामी गौतम (Yami Gautam) स्टारर फ़िल्म ‘चोर निकल के भागा’ (Chor Nikal Ke Bhaaga) हाल ही में OTT पर रिलीज़ हुई है. काफ़ी समय बाद ऐसा हुआ है कि चोरी की स्टोरीलाइन पर बनी एक दिलचस्प मूवी डिजिटल प्लेटफॉर्म पर आई है. यामी के अलावा इसमें सनी कौशल ने भी लीड रोल निभाया है. मूवी एक दिलचस्प प्लॉट पर बनी है, जिसमें हाइजैक और चोरी प्लेन में एक साथ हो रही हैं. मूवी आख़िरी तक सस्पेंस बनाए रखती है.

अगर आपको ये मूवी अच्छी लगी हो, तो हम आपको कुछ ऐसी मूवीज़ के बारे में बता देते हैं, जो चोरी की थीम पर बनाई गई हैं.

1- डॉन सीरीज़

चाहे अमिताभ बच्चन की फ़िल्म ‘डॉन’ की बात करें या शाहरुख़ ख़ान की, ये दोनों ही मूवीज़ अपने आप में ज़बरदस्त हैं. SRK की मूवी डॉन और इंटरनेशनल पुलिस के साथ उसके चूहे-बिल्ली के खेल को दर्शाती है. इसमें प्रियंका चोपड़ा, करीना कपूर और बोमन ईरानी ने भी काम किया है.

ये भी पढ़ें: अप्रैल 2023 में OTT प्लेफॉर्म दे रहे हैं एंटरटेनमेंट की फ़ुल गारंटी, रिलीज़ होंगी ये 6 वेब सीरीज़

2- स्पेशल 26

इसको अक्षय कुमार की बेस्ट मूवीज़ में से एक कहा जाए, तो ग़लत नहीं होगा. इसमें उनके अलावा अनुपम खेर, मनोज बाजपेयी और जिम्मी शेरगिल लीड रोल में हैं. ये एक फ्रॉड लोगों के ग्रुप की कहानी है, जो नकली सीबीआई अफ़सर बनकर बिज़नेसमैन और राजनेताओं को लूटते हैं. जब असली सीबीआई उनकी राह पर चलना शुरू करती है, तब वो अपनी सबसे बड़ी चोरी करने की योजना बनाते हैं. साल 2013 में आई इस मूवी में हमें इसके एक्टर्स की पॉवर-पैक परफॉरमेंस देखने को मिली थीं.

3- कांटे

इस लिस्ट में शामिल फ़िल्म ‘कांटे’ में भी बैंक की चोरी दिखाई गई है. इसमें जेल से निकले हुए लोग एक बैंक को लूटने के लिए एक साथ आते हैं और तभी से दिलचस्प चीज़ें होनी शुरू हो जाती हैं. इसकी स्टार कास्ट में अमिताभ बच्चन, संजय दत्त, सुनील शेट्टी, महेश मांजरेकर और लकी अली शामिल थे. बढ़िया स्क्रिप्ट के साथ इसमें स्टारकास्ट की एक्टिंग भी शानदार थी.

4. धूम सीरीज़

साल 2004 में आई फ़िल्म ‘धूम’ ने ना ही सिर्फ़ जॉन अब्राहम को रातों-रात फ़ेम दिया, बल्कि बॉलीवुड में धूम फ्रैंचाइज़ी की नींव भी रखी. इसमें अभिषेक बच्चन ने पुलिस की भूमिका निभाई है, जो जॉन अब्राहम और उनके लुटेरों की टीम को पकड़ने का प्रयास कर रहे हैं. इसके बाद इसके कई पार्ट्स रिलीज़ हुए थे.

5. ज्वेल थीफ़

इस मूवी में एक विजय नाम के व्यक्ति को बार-बार ग़लती से अमर समझ लिया जाता है, जो एक ज्वेल थीफ़ (गहने चुराने वाला) है. जब विजय पुलिस के साथ अमर को पकड़ने के लिए हाथ मिलाता है, तो सस्पेंस और बढ़ने लगता है. ये मूवी अगर आपने नहीं देखी है, तो आपको ज़रूर देखनी चाहिए.

ये भी पढ़ें: अप्रैल में साउथ इंडियन मूवीज़ का बरक़रार रहेगा जलवा, थिएटर्स में दस्तक देंगी ये 6 फ़िल्में

6. आंखें

इस मूवी के साथ विपुल अमृतलाल शाह ने बढ़िया काम किया है. मूवी में एक आदमी एक बैंक से बदला लेने की कोशिश कर रहा है, जिसने उसको नौकरी से निकाल दिया था. वो ये प्लानिंग कुछ नेत्रहीन व्यक्तियों के साथ करता है. इसमें सुष्मिता सेन, अक्षय कुमार, परेश रावल और अर्जुन रामपाल ने किलर परफॉरमेंस दी हैं.  

आपको ये भी पसंद आएगा
जानिए आख़िर क्या वजह थी, जब 53 साल पहले सरकार ने बैन कर दिया था ‘Dum Maro Dum’ सॉन्ग
2024 में बॉलीवुड के ये 7 स्टार्स इंडस्ट्री में करने जा रहे हैं धमाकेदार कमबैक
Year Ender 2023: ‘डंकी’ और ‘सालार’ ही नहीं, इस साल इन फ़िल्मों की भी हुई थी बॉक्स ऑफ़िस पर टक्कर
‘Salaar’ ने एडवांस बुकिंग में तोड़ा ‘Dunki’ का रिकॉर्ड, USA में हुई ताबड़तोड़ एडवांस बुकिंग
ऋषि कपूर और नीतू कपूर का 43 साल पुराना वेडिंग कार्ड हुआ Viral! जानिए कैसी थी उनकी प्रेम कहानी
‘बॉबी देओल’ से लेकर ‘इमरान हाशमी’ तक, 2023 में इन 5 बॉलीवुड हीरोज़ ने विलेन बनकर लूटी महफ़िल