Bollywood Movies Remade In South India: बॉलीवुड में काफ़ी सालों से रीमेक का दौर चल रहा है, जिसमें ज़्यादातर फ़िल्में साउथ की होती हैं. इनमें से कई रीमेक चली हैं तो कई फ़्लॉप भी हुई हैं. मगर दर्शकों की ये धारणा बन गई है कि बॉलीवुड ही है जो रीमेक बनाता है या जो सिर्फ़ कॉपी करता रहता है. इनके पास न अपनी कहानी है और न ही क्रिटिविटी तो उन दर्शकों को बता दें, कि रीमेक का दौर आज का नहीं है ये तो कई सालों पुराना है. जिन लोगों को लगता है कि बॉलीवुड ही सिर्फ़ साउथ को कॉपी करता है तो उन्हें ये जानना बहुत ज़रूरी है क्योंकि साउथ में भी कई ऐसी फ़िल्में बनी हैं, जो बॉलीवुड फ़िल्मों की रीमेक हैं.
इनमें से कई फ़िल्में सुपरहिट और ब्लॉकबस्टर (Bollywood Movies Remade In South India) हैं, जिनके बारे में जानने के बाद आपको सच में हैरानी होगी. ये रही लिस्ट:
ये भी पढ़ें: अजय देवगन की इन 6 सुपरहिट फ़िल्मों ने दिखाया कि साउथ की फ़िल्मों की रीमेक कैसे की जाती है
1. हिंदी फ़िल्म: दो आंखें बारह हाथ (1957)
तमिल रीमेक फ़िल्म: Pallandu Vaazhga
तेलुगू रीमेक फ़िल्म: मां दैवम
2. हिंदी फ़िल्म: फूल और पत्थर (1966)
तमिल रीमेक फ़िल्म: Oli Vilakku
मलयालम रीमेक फ़िल्म: Puthiya Velicham
3. हिंदी फ़िल्म: हाथी मेरे साथी (1971)
तमिल रीमेक फ़िल्म: नाल्ला नेरम
4. हिंदी फ़िल्म: विक्टोरिया नं. 203 (1972)
तमिल रीमेक फ़िल्म: वैरम
तेलुगू रीमेक फ़िल्म: Andaru Dongale
5. हिंदी फ़िल्म: बावर्ची (1972)
तमिल रीमेक फ़िल्म: समयालकरन
6. हिंदी फ़िल्म: कोशिश (1972)
तमिल रीमेक फ़िल्म: Uyarnthavargal
7. हिंदी फ़िल्म: बे-ईमान (1972)
तमिल रीमेक फ़िल्म: En Magan
8. हिंदी फ़िल्म: समाधि (1972)
तेलुगू रीमेक फ़िल्म: निंदु मनीषी
9. हिंदी फ़िल्म: यादों की बारात (1973)
तमिल रीमेक फ़िल्म: Naalai Namadhe
तेलुगू रीमेक फ़िल्म: Annadammula Anubandham
10. हिंदी फ़िल्म: नमक हराम (1973)
तमिल रीमेक फ़िल्म: Unakkaga Naan
11. हिंदी फ़िल्म: रोटी, कपड़ा और मकान (1974)
तेलुगू रीमेक फ़िल्म: Jeevana Poratam
12. हिंदी फ़िल्म: हाथ की सफ़ाई (1974)
तेलुगू रीमेक फ़िल्म: Manushulu Chesina Dongalu
ये भी पढ़ें: वो 10 साउथ स्टार्स, जिन्होंने अपने करियर में सबसे ज़्यादा रीमेक फ़िल्मों में काम किया है
13. हिंदी फ़िल्म: दीवार (1975)
तमिल रीमेक फ़िल्म: Thee
तेलुगू रीमेक फ़िल्म: Magadu
14. हिंदी फ़िल्म: अमर अक़बर एंथोनी (1977)
तेलुगू रीमेक फ़िल्म: राम रॉबर्ट रहीम
मलयालम रीमेक फ़िल्म: जॉन जेफ़र जनार्दन
15. हिंदी फ़िल्म: इनकार (1977)
तेलुगू रीमेक फ़िल्म: Dongala Veta
16. हिंदी फ़िल्म: मुक़द्दर का सिकंदर (1978)
तेलुगू रीमेक फ़िल्म: Prema Tarangalu
17. हिंदी फ़िल्म: त्रिशूल (1978)
तमिल रीमेक फ़िल्म: मि. भारत
18. हिंदी फ़िल्म: कस्में-वादे (1978)
तमिल रीमेक फ़िल्म: Dharmathin Thalaivan
तेलुगू रीमेक फ़िल्म: Chesina Basalu
19. हिंदी फ़िल्म: सुहाग (1979)
तेलुगू रीमेक फ़िल्म: सत्यम शिवम
20. हिंदी फ़िल्म: गोलमाल (1979)
तमिल रीमेक फ़िल्म: Thillu Mullu
कन्नड़ रीमेक फ़िल्म: Aasegobba Meesegobba
मलयालम रीमेक फ़िल्म: Simhavalan Menon
21. हिंदी फ़िल्म: नसीब (1981)
तमिल रीमेक फ़िल्म: Sandhippu
तेलुगू रीमेक फ़िल्म: Trimurtulu
22. हिंदी फ़िल्म: नमक हलाल (1982)
तमिल रीमेक फ़िल्म: Velaikaran
23. हिंदी फ़िल्म: ख़ुद-दार (1982)
तमिल रीमेक फ़िल्म: Padikkadavan
24. हिंदी फ़िल्म: हीरो (1983)
तेलुगू रीमेक फ़िल्म: विक्रम
कन्नड़ फ़िल्म रीमेक: रणधीरा
25. हिंदी फ़िल्म: मर्द (1985)
तमिल रीमेक फ़िल्म: मावीरां
26. हिंदी फ़िल्म: मेरी जंग (1985)
तमिल रीमेक फ़िल्म: Oru Thayin Sabhatham
तेलुगू रीमेक फ़िल्म: Vijrumbhana
कन्नड़ रीमेक फ़िल्म: Yuddha Kaanda
27. हिंदी फ़िल्म: अर्जुन (1985)
तमिल रीमेक फ़िल्म: सत्या
तेलुगू रीमेक फ़िल्म: Bharatamlo Arjunudu
28. हिंदी फ़िल्म: मि. इंडिया (1987)
तमिल रीमेक फ़िल्म: En Rathathin Rathame
कन्नड़ रीमेक फ़िल्म: जय कर्नाटक
29. हिंदी फ़िल्म: ख़ुदगर्ज़ (1987)
तमिल रीमेक फ़िल्म: अन्नामलाई
तेलुगू रीमेक फ़िल्म: Prana Snehithulu, कोंडापल्ली राजा
कन्नड़ रीमेक फ़िल्म: गोकर्णा
30. हिंदी फ़िल्म: आंखें (1993)
तेलुगू रीमेक फ़िल्म: पोकीरी राजा
कॉपी सिर्फ़ बॉलीवुड ही नहीं करता है, बॉलीवुड को भी दूसरी इंडस्ट्री कॉपी करती है.