ये हैं वो 12 बॉलीवुड फ़िल्में जो हमें ख़ुद को पहचान कर जीवन जीने का सलीका सिखाती हैं

J P Gupta

सिनेमा समाज का आइना होता है. समाज का सिनेमा पर और सिनेमा का समाज पर बहुत ही गहरा असर पड़ता है. भारत में हर साल हज़ारों फ़िल्में बनाई जाती हैं. इनमें से कुछ हिट होती हैं, तो कुछ फ्लॉप. पर कुछ ऐसी भी होती हैं, जो हमेशा के लिए हमारे दिल पर छाप छोड़ जाती हैं. ये वो फ़िल्में होती हैं जो आपको स्वयं की तलाश करने में मदद करती हैं. आइए जानते हैं कुछ ऐसी ही फ़िल्मों के बारे में…

1. थ्री इडियट्स 

lnvindia

जो आप करना चाहते हैं, उसी में करियर बनाओ. इसमें फ़रहान एक वाइल्ड लाइफ़ फ़ोटोग्राफ़र बनना चाहता है. लेकिन वो पिता के दबाव के चलते इंजीनियरिंग करने चलता है. बाद में उसका दोस्त उसे अपने सपने को पूरा करने के लिए प्रेरित करता है.

2. लक्ष्य 

appocalypse

ये मूवी आप कितने काबिल हैं और क्या कर सकते हैं, ये संदेश देने में कारगर है. एक लक्ष्यहीन व्यक्ति जब स्वयं की तलाश कर लेता है तो उसका जीवन कैसे बदल जाता है. 

3. स्वदेश 

iamsmpian

नासा से आया एक वैज्ञानिक अपने देश की समस्याओं को हल करने की ठानता है. उसकी अंतरात्मा उसे अपने देश के लोगों को कुछ करने के लिए प्रेरित करती है और वो अपने दिल की ही सुनता है. 

4. इंग्लिश-विंग्लिश

zeenews

ये फ़िल्म हर उस भारतीय को लड़ने की प्रेरणा देती है, जिसे अंग्रेज़ी भाषा का ज्ञान बहुत कम है. फ़िल्म की नायिका जैसे एक भाषा नामक बाधा को पछाड़ती है, वो क़ाबिले तारीफ़ है.

5. रंग दे बसंती 

thestatesman

ये फ़िल्म हमें बताती है कि हमें समाज की कमियों पर रोना है या फिर उसे आगे बढ़कर ठीक करना है. फ़िल्म के सभी नायक लाइफ़ के प्रति सीरियस ही नहीं होते. लेकिन एक त्रासदी उन्हें समाज में बदलाव लाने के लिए प्रेरित करती है. 

6. इक़बाल

b4umovies

एक मूक-बधिर लड़का अपनी अक्षमताओं को पीछे छोड़कर अपने दम पर इंडियन क्रिकेट टीम में जगह बनाता है. ये हमें सिखाती है कि अगर आप अपने लक्ष्य के प्रति समर्पित हैं, तो आपको उस तक पहुंचने तक कोई नहीं रोक सकता. 

7. उड़ान

nytimes

ये फ़िल्म भारतीय समाज को आइना दिखाने का काम करती है. क्योंकि अधिकतर पेरेंट्स अपने बच्चों पर अपने सपने थोप देते हैं और वो क्या बनना चाहते हैं इसका ख़्याल नहीं रखते हैं. लेकिन ये फ़िल्म हमें अपने सपने के लिए हमें लड़ना सीखाती है.

8. वेक अप सिड

santabanta

ये फ़िल्म हमें ख़ुद को अपने पैरों पर खड़ा होने और ख़ुद को ज़िम्मेदार बनाने की सीख देती है. फ़िल्म के नायक को एक राइटर से अपनी ज़िम्मेदारी उठाने का सबक मिलता है. 

9. तारे ज़मीन पर 

firkee

हर किसी के अंदर एक छिपा हुआ हुनर होता है, जिसे बस पहचानने की ज़रूरत होती है. ऐसे ही एक बच्चे के अंदर छुपे हुए टैलेंट को लाने में इस फ़िल्म का नायक उसकी मदद करता है.

10. तमाशा

hollywoodreporter

अपने घर वालों के दबाव में वो अपने सपनों का गला घोट देता है. लेकिन बाद में उसे एहसास होता है कि वो बहुत ग़लत कर रहा है.  

11. एम. एस. धोनी

patrika

किसी के दबाव में आकर कोई करियर न चुनें. आपका दिल जो करने को कहता है, वहीं काम करें. यही सीख देती है ये फ़िल्म. 

12. गलीबॉय

ndtv

ये फ़िल्म हमें अपने अंदर छिपे टैलेंट को तलाश कर उसे तराशने के लिए प्रेरित करती है.

ऐसी ही लाइफ़ चेंजिंग फ़िल्मों के नाम आप हमसे कमेंट बॉक्स में शेयर कर सकते हैं.

इस तरह के और आर्टिकल पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें. 

आपको ये भी पसंद आएगा
जानिए आख़िर क्या वजह थी, जब 53 साल पहले सरकार ने बैन कर दिया था ‘Dum Maro Dum’ सॉन्ग
2024 में बॉलीवुड के ये 7 स्टार्स इंडस्ट्री में करने जा रहे हैं धमाकेदार कमबैक
Year Ender 2023: ‘डंकी’ और ‘सालार’ ही नहीं, इस साल इन फ़िल्मों की भी हुई थी बॉक्स ऑफ़िस पर टक्कर
‘Salaar’ ने एडवांस बुकिंग में तोड़ा ‘Dunki’ का रिकॉर्ड, USA में हुई ताबड़तोड़ एडवांस बुकिंग
ऋषि कपूर और नीतू कपूर का 43 साल पुराना वेडिंग कार्ड हुआ Viral! जानिए कैसी थी उनकी प्रेम कहानी
पहचान कौन! वो साउथ इंडियन एक्ट्रेस जिसे डायरेक्टर ने बोला दिया था कि पहले “लड़कियों जैसी लचक लाओ”