वो 8 बॉलीवुड फ़िल्में जो Boycott Bollywood Trend से पहले हुई थीं बॉयकॉट का शिकार

J P Gupta

Bollywood Movies That Were Boycotted Decades Ago: बीते कुछ सालों में बॉयकॉट बॉलीवुड का ट्रेंड शुरू हुआ था. इसकी शुरुआत सोशल मीडिया पर हुई थी. इस ट्रेंड का शिकार बहुत सारी फ़िल्में बनी थी. 

वैसे ये ट्रेंड कोई नया नहीं है. सोशल मीडिया से पहले भी बॉलीवुड फ़िल्मों का बहिष्कार हो चुका है. चलिए आपको बताते हैं ऐसी ही कुछ पुरानी फ़िल्मों के बारे में…

Bollywood Movies Boycotted Before Social Media

ये भी पढ़ें: साउथ फ़िल्म इंडस्ट्री के 10 बेहतरीन डायरेक्टर्स, जिनकी फ़िल्में ही नहीं फ़ीस भी है दमदार

1. नील आकाशेर नीचे (Neel Akasher Neechey)

Twitter

संभवत: ये भारत की पहली फ़िल्म थी जिसे राजनीति विरोध बताते हुए तत्कालीन प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू ने बैन कर दिया था. मृणाल सेन की इस फ़िल्म में दिखाया गया था कि कैसे अपनी शक्तियों का प्रयोग कर नेता नीचे तबके के लोगों को नुकसान पहुंचाते हैं. विवाद के 3 महीने बाद 1958 में इसे रिलीज़ किया गया था. 

ये भी पढ़ें: 2023 में 20 साल पुरानी हो चुकी हैं ये 7 हिंदी मूवीज़, सुपर ओल्ड की फ़ीलिंग देने के लिए हैं काफ़ी

2. किस्सा कुर्सी का (Kissa Kursi Ka)

IMDb

अमृत नहाटा द्वारा निर्देशित इस मूवी में राज किरण, सुरेखा सीकरी, मनोहर सिंह और शबाना आजमी जैसे कलाकार थे. बताया जाता है कि इस फ़िल्म में पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के ऊपर कटाक्ष किया गया था इसलिए इसे उनके बेटे संजय गांधी ने रिलीज़ नहीं होने दिया था. उन्होंने इसके प्रिंट तक जला डाले थे. इसके लिए बाद में उनको सज़ा भी हुई थी.

3. सत्यम शिवम सुंदरम (Satyam Shivam Sundaram)

East Coast Daily English

शशि कपूर और ज़ीनत अमान की इस फ़िल्म को राज कपूर ने डायरेक्ट किया था. इसके ख़िलाफ हिमाचल प्रदेश में एक मुकदमा दायर हो गया था. वहां इसका विरोध शुरू हो गया था. कुछ लोगों ने फ़िल्म के ज़रिये राज कपूर पर अश्लीलता को बढ़ावा देने का आरोप लगाया गया था. बाद में सुप्रीम कोर्ट ने केस खारिज कर दिया था. 

4. कलयुग और रामायण (Kalyug Aur Ramayan)

IMDb

इस फ़िल्म का नाम पहले ‘कलयुग की रामायण’ था, इसे बाबूभाई मिस्त्री ने डायरेक्ट किया था. मगर ये नाम लोगों को पसंद नहीं आया और इसे बायकॉट करने की मांग उठने लगी. तब मनोज कुमार ने इसका नाम बदलकर ‘कलयुग और रामायण’ कर दिया, तब ही इसे रिलीज़ होने दिया गया. 

5. आंधी (Aandhi)

IMDb

गीतकार गुलज़ार द्वारा निर्देशित इस फ़िल्म में संजीव कुमार और सुचित्रा सेन ने मुख्य भूमिका निभाई थी. ऐसी अफ़वाह थी कि ये पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के जीवन पर आधारित थी, इसलिए इसके रिलीज़ होने के बाद ही इसे बैन कर दिया गया. बाद में कुछ एडिटिंग के बाद इसे रिलीज़ किया गया था. 

6. गरम हवा (Garam Hava)

IMDb

बलराज साहनी की ये फ़िल्म पूरे 8 महीने तक सेंसर बोर्ड में अटकी थी. 1974 में इसके प्रीमियर से पहले शिवसेना के पूर्व प्रमुख बाल ठाकरे ने सिनेमा हॉल को जलाने की धमकी दी थी. उनके मुताबिक ये फ़िल्म भारत विरोधी थी. हालांकि, इसे बाद में रिलीज़ कर दिया गया था. 

7. एन ईवनिंग इन पेरिस (An Evening in Paris)

IMDb

1967 की इस फ़िल्म में पहली बार किसी एक्ट्रेस ने बिकिनी पहनी थी. एक्ट्रेस थीं शर्मिला टैगोर. इस पर भी ख़ूब हंगामा हुआ. मगर विरोध प्रदर्शनों के बावजूद इसे रिलीज़ किया गया था.  

8. फ़ायर (Fire)

Hamilton-Mehta Productions

समलैंगिक संबंधों को प्रदर्शित करने वाली पहली हिंदी फ़िल्म थी ये. इसमें शबाना आज़मी और नंदिता दास ने लीड रोल प्ले किया था. दीपा मेहता की इस मूवी का भी काफ़ी विरोध हुआ था. बहुत से लोगों ने थिएटर में तोड़फोड़ भी की थी. 

आपको ये भी पसंद आएगा
जानिए आख़िर क्या वजह थी, जब 53 साल पहले सरकार ने बैन कर दिया था ‘Dum Maro Dum’ सॉन्ग
2024 में बॉलीवुड के ये 7 स्टार्स इंडस्ट्री में करने जा रहे हैं धमाकेदार कमबैक
Year Ender 2023: ‘डंकी’ और ‘सालार’ ही नहीं, इस साल इन फ़िल्मों की भी हुई थी बॉक्स ऑफ़िस पर टक्कर
‘Salaar’ ने एडवांस बुकिंग में तोड़ा ‘Dunki’ का रिकॉर्ड, USA में हुई ताबड़तोड़ एडवांस बुकिंग
ऋषि कपूर और नीतू कपूर का 43 साल पुराना वेडिंग कार्ड हुआ Viral! जानिए कैसी थी उनकी प्रेम कहानी
‘बॉबी देओल’ से लेकर ‘इमरान हाशमी’ तक, 2023 में इन 5 बॉलीवुड हीरोज़ ने विलेन बनकर लूटी महफ़िल