‘3 इडियट्स’ से लेकर ‘गदर’ तक, काजोल ने ठुकरा दी थीं बॉलीवुड की ये 6 बड़ी फ़िल्में

Maahi

बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल (Kajol) आज भी 90’s के बच्चों की फ़ेवरेट एक्ट्रेस हैं. काजोल ने साल 1995 में ‘दिलवाले दुहनिया ले जाएंगे’ फ़िल्म में सिमरन का किरदार निभाया था. उस दौर में हर युवा अपनी गर्लफ़्रेंड में सिमरन ढूंढने की कोशिश करता था. 90’s के युवा राज (शाहरुख़) की तरह बाहें फ़ैलाकर अपनी सिमरन (गर्लफ़्रेंड) को प्रोपोज़ किया करते थे.

google

90’s में काजोल ने कई हिट, सुपरहिट और ब्लॉकबस्टर फ़िल्में दी थीं. इनमें ‘बाज़ीगर’, ‘करन-अर्जुन’, ‘दिलवाले दुहनिया ले जाएंगे’, ‘गुप्त’, ‘इश्क़’, ‘प्यार किया तो डरना क्या’ और ‘कुछ कुछ होता है’ शामिल हैं. लेकिन काजोल ने बॉलीवुड कई बड़ी फ़िल्मों को न कह दिया था. इन सभी फ़िल्मों ने बॉक्स ऑफ़िस पर इतिहास बनाया. इनमें से कुछ फ़िल्में तो ऐसी भी थी जिन्होंने कमाई के सारे रिकॉर्ड्स तोड़ दिए थे.

google

अगर काजोल ने ये फ़िल्में की होतीं तो वो आज बॉलीवुड में सबसे अधिक हिट फ़िल्म देने वाली एक्ट्रेस होतीं- 

1- दिल तो पागल है (1997) 

निर्देशिक यश चोपड़ा ‘दिल तो पागल है’ फ़िल्म में काजोल को कास्‍ट करना चाहते थे, लेकिन काजोल ने इस फ़िल्म सेकंड लीड करने से मना कर दिया था. इसके बाद यश चोपड़ा ने उनकी जगह करिश्‍मा कपूर को कास्‍ट किया. करिश्‍मा ने लिए इस फ़िल्म के लिए ‘बेस्ट स्पोर्टिंग एक्ट्रेस’ का नेशनल अवॉर्ड जीता था. 

google

2- दिल से (1998) 

मणि रत्‍नम द्वारा निर्देशित ‘दिल से’ को क्रिटिक्स से काफ़ी सराहना मिली थी. मनीषा कोइराला वाले किरदार के लिए मणि रत्‍नम की पहली पसंद काजोल थीं, लेकिन डेट्स की वजह से उन्‍होंने ये फ़िल्म करने से मना कर दिया था. इस फ़िल्म ने 2 नेशनल अवॉर्ड्स और 6 फ़िल्मफ़ेयर अवॉर्ड्स जीते थे.

google

3- गदर (2001) 

सनी देओल-अमीषा पटेल स्टारर ‘गदर: एक प्रेम कथा’ को भला कौन भूल सकता है. बेहतरीन स्‍टोरी, स्‍टारकास्‍ट, म्‍यूजिक से सजी इस फ़िल्म में शकीना का किरदार पहले काजोल को ऑफ़र हुआ था, लेकिन उन्‍होंने इसे रिजेक्‍ट कर दिया था. ग़दर ने बॉक्स ऑफ़िस पर कमाई के सारे रिकॉर्ड्स तोड़ दिए थे.

google

4- वीर-ज़ारा (2004) 

यश चोपड़ा द्वारा निर्देशित इस फ़िल्म में इंडियन एयर फ़ोर्स के पायलट और एक पाकिस्‍तानी लड़की की प्रेम कहानी दिखाई गई थी. यश चोपड़ा इस फ़िल्म में भी शाहरुख़-काजोल की जोड़ी देखना चाहते थे, लेकिन काजोल ने ये फ़िल्म करने से मना कर दी. इसके बाद ये रोल प्रीति जिंटा ने निभाया था.

google

5- कभी अलविदा ना कहना (2006) 

करण जौहर ‘कभी ख़ुशी कभी गम’ फ़िल्म के बाद इस फ़िल्म में भी शाहरुख़-काजोल की जोड़ी को पेश करना चाहते थे. नैना के रोल के लिए करण की पहली पसंद काजोल थीं, लेकिन काजोल ने इस फ़िल्म को रिजेक्‍ट कर दिया था. इसके बाद काजोल की बहन रानी मुखर्जी ने ये किरदार निभाया था.

google

6- 3 इडियट्स (2009) 

बॉलीवुड इतिहास की सबसे सफ़ल फ़िल्मों में से एक ‘3 इडियट्स’दर्शकों को काफ़ी पसंद आई थी. राजकुमार हिरानी ने इस फ़िल्म के लिए सबसे पहले काजोल को अप्रोच किया गया था, लेकिन पिया के किरदार को लेकर काजोल ख़ुश नहीं थीं. इसके बाद ये रोल करीना कपूर के पास चला गया.

google

इनमें से आपकी फ़ेवरेट फ़िल्म कौन सी थी?  

आपको ये भी पसंद आएगा
जानिए आख़िर क्या वजह थी, जब 53 साल पहले सरकार ने बैन कर दिया था ‘Dum Maro Dum’ सॉन्ग
2024 में बॉलीवुड के ये 7 स्टार्स इंडस्ट्री में करने जा रहे हैं धमाकेदार कमबैक
Year Ender 2023: ‘डंकी’ और ‘सालार’ ही नहीं, इस साल इन फ़िल्मों की भी हुई थी बॉक्स ऑफ़िस पर टक्कर
‘Salaar’ ने एडवांस बुकिंग में तोड़ा ‘Dunki’ का रिकॉर्ड, USA में हुई ताबड़तोड़ एडवांस बुकिंग
ऋषि कपूर और नीतू कपूर का 43 साल पुराना वेडिंग कार्ड हुआ Viral! जानिए कैसी थी उनकी प्रेम कहानी
पहचान कौन! वो साउथ इंडियन एक्ट्रेस जिसे डायरेक्टर ने बोला दिया था कि पहले “लड़कियों जैसी लचक लाओ”