कंगना रनौत की अपकमिंग फ़िल्म ‘तेजस’ का फ़र्स्ट लुक जारी, ट्विटर पर फ़ैंस ने दिया ये रिएक्शन

Maahi

बॉलीवुड क़्वीन कंगना रनौत हमेशा से ही अपने दमदार किरदारों के लिए जानी जाती है. अब कंगना की अपकमिंग फ़िल्म ‘तेजस’ का फ़र्स्ट लुक जारी किया गया है. इस फ़िल्म में वो पहली बार एयरफ़ोर्स पायलट के किरदार में नज़र आएंगी. 

indiatoday

‘टीम कंगना रनौत’ ने ख़ुद अपने इंस्टाग्राम पेज पर ‘तेजस’ का फ़र्स्ट लुक जारी किया है. एयरफ़ोर्स पायलट के लुक में कंगना शानदार नज़र आ रही हैं. हाथों में हेलमेट थामे कंगना पूरे आत्मविश्वास और जोश से भरी नज़र आ रही हैं. फ़िल्म के पोस्टर में उनके पीछे एक फ़ाइटर जेट भी नज़र आ रहा है. 

इसके साथ कैप्शन शेयर करते हुए लिखा है- 

उन सभी बहादुर दिल व मज़बूत महिलाओं के लिए जो यूनिफ़ॉर्म में हमारे देश के लिए दिन रात न्यौछावर कर देती हैं… अब कंगना भी अपनी अगली फ़िल्म ‘तेजस’ में एयरफ़ोर्स पायलट की भूमिका निभाते हुए नज़र आएंगी’. 

इस फ़िल्म का निर्देशन सर्वेश मेवाड़ा कर रहे हैं जबकि रॉनी स्क्रूवाला इसे प्रोड्यूस करेंगे. हालांकि, फ़िल्म कब रिलीज़ होगी इसके बारें में अभी कोई जानकारी नहीं सामने नहीं आ पाई है. बता दें कि कंगना के इस फ़िल्म की शूटिंग जुलाई में शुरू होगी. इस फ़िल्म के लिए कंगना स्पेशल ट्रेनिंग भी लेंगी. 

indiatoday

हाल ही में कंगना की ‘पंगा’ फ़िल्म रिलीज़ हुई थी. इस फ़िल्म में कंगना एक कबड्डी प्लेयर की भूमिका में नज़र आई थीं. हालांकि, ये फ़िल्म बॉक्स ऑफ़िस पर हिट नहीं हो सकी साबित हुई. 

‘पंगा’ फ़िल्म के प्रमोशन के दौरान ही कंगना ने अपनी फ़िल्म ‘तेजस’ के बारे में खुलासा किया था. हालांकि, कंगना पहले भी कई बार कह चुकी हैं कि उन्हें बचपन से ही एयरफ़ोर्स से लगाव है. वो हमेशा से ही एक फ़ौजी का किरदार निभाना चाहती हैं. 

ट्विटर पर फ़ैंस ने दिया ये रिएक्शन- 

आपको ये भी पसंद आएगा
जानिए आख़िर क्या वजह थी, जब 53 साल पहले सरकार ने बैन कर दिया था ‘Dum Maro Dum’ सॉन्ग
2024 में बॉलीवुड के ये 7 स्टार्स इंडस्ट्री में करने जा रहे हैं धमाकेदार कमबैक
Year Ender 2023: ‘डंकी’ और ‘सालार’ ही नहीं, इस साल इन फ़िल्मों की भी हुई थी बॉक्स ऑफ़िस पर टक्कर
‘Salaar’ ने एडवांस बुकिंग में तोड़ा ‘Dunki’ का रिकॉर्ड, USA में हुई ताबड़तोड़ एडवांस बुकिंग
ऋषि कपूर और नीतू कपूर का 43 साल पुराना वेडिंग कार्ड हुआ Viral! जानिए कैसी थी उनकी प्रेम कहानी
पहचान कौन! वो साउथ इंडियन एक्ट्रेस जिसे डायरेक्टर ने बोला दिया था कि पहले “लड़कियों जैसी लचक लाओ”