वो सिंगर जिसने ठुकरा दिया था माधुरी दीक्षित से शादी करने का ऑफ़र, बताई थी ये अजीब वजह

Abhay Sinha

माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) बॉलीवुड की बेहद ख़ूबसूरत और टैलेंटेड एक्ट्रेस हैं. ‘धक-धक गर्ल’ के दीवाने एक,दो, तीन नहीं, बल्कि करोड़ों हैं. एक ज़माने में आलम ये था कि पर्दे पर डांस माधुरी करती थीं और दिल लोगों के थिरकने लगते थे. मगर क्या आप कल्पना कर सकते हैं कि ऐसी बेइंतिहा ख़ूबसूरत एक्ट्रेस को कभी किसी ने रिजेक्ट कर दिया होगा?

mid-day

ये भी पढ़ें: अगर ख़ुद को माधुरी दीक्षित का जबरा फ़ैन मानते हैं, तो उनसे जुड़े इन 17 सवालों का जवाब दीजिए

ऐसा सोचकर भी झटका लग जाता है. मगर बता दें, ये बात हकीक़त है. एक ऐसा सिंगर था, जिसने माधुरी दीक्षित से शादी करने से इन्कार कर दिया था. इतना ही नहीं, उन्होंने शादी का प्रपोज़ल ठुकराने के लिए जो वजह बताई थी, वो भी बेहद अजीब थी. 

तो चलिए जानते हैं कि आख़िर किस सिंगर ने ठुकराया था माधुरी दीक्षित से शादी का प्रपोज़ल और क्यों?

माधुरी के पिता नहीं चाहते थे वो फ़िल्मों में काम करें

news18

रिपोर्ट्स के मुताबिक, माधुरी महाराष्ट्र के कंज़र्वेटिव परिवार से ताल्लुक रखती हैं. वो परिवार जो लड़कियों के फ़िल्मों में काम करने को ग़लत समझता है. माधुरी के पिता नहीं चाहते थे कि वो फ़िल्मों में काम करें. ऐसे में उन्होंने बेहद कम उम्र में ही माधुरी के लिए लड़का ढूंढना शुरू कर दिया था, ताकि जल्द से जल्द शादी कर दी जाए. 

काफ़ी ढूंढने के बाद उनकी नज़र सुरेश वाडकर (Suresh Wadkar) पर पड़ी. सुरेश वही सिंगर है, जिन्होंने ‘लगी आज सावन की’, ‘तुम से मिलके ऐसा लगा’, ‘मेरी किस्मत में तू नहीं शायद’ और ‘राम तेरी गंगा मैली हो गई’  जैसे मशहूर गाने गाए हैं. 

cinestaan

हालांकि, जिस वक़्त माधुरी के पिता ने उन्हें चुना था, तब सुरेश ने गायकी में बस अपना करियर शुरू ही किया था. मगर उनके पिता को सुरेश अपनी बेटी के लिए परफ़ेक्ट लगे. 

जब माधुरी के पिता ने सुरेश वाडकर को शादी के लिए किया अप्रोच

सुरेश वाडकर की उम्र माधुरी दीक्षित से 12 साल ज़्यादा थी. वो सिंगिंग में बहुत फ़ेमस भी नहीं हुए थे. इन सबके बावजूद जब माधुरी के पिता ने सुरेश को शादी का प्रपोज़ल दिया, तो उन्होंने ठुकरा दिया. 

twitter

ये बात जिनती शॉकिंग लगती है, उससे कहीं ज़्यादा वो रीज़न था, जिसकी वजह से सुरेश ने माधुरी को रिजेक्ट किया था. दरअसल, उन्होंंने ये कहकर शादी से इन्कार किया कि माधुरी बहुत ज़्यादा दुबली-पतली हैं. 

ये बात शायद माधुरी के पिता के लिए ख़राब रही हो, मगर एक्ट्रेस के लिए बढ़िया साबित हो गई. क्योंकि, इसके बाद उन्हें फ़िल्मों में एंट्री करने का मौक़ा मिल गया. उन्होंने साल 1984 में फ़िल्म ‘अबोध’ से अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था. उसके बाद ‘तेजाब’ में उनके गाने एक-दो-तीन ने तो धमाल ही मचा दिया था. ये आईकॉनिक गाना आज भी फैंस याद करते हैं.

rediff

सही कहते हैं कि जो होता है अच्छे के लिए ही होता है, क्योंकि अगर उस वक़्त सुरेश वाडकर से उनकी शादी हो गई होती, तो करोड़ों फ़ैन्स को उनकी धक-धक गर्ल न मिल पाती. आप क्या कहते हैं?

आपको ये भी पसंद आएगा
जानिए आख़िर क्या वजह थी, जब 53 साल पहले सरकार ने बैन कर दिया था ‘Dum Maro Dum’ सॉन्ग
2024 में बॉलीवुड के ये 7 स्टार्स इंडस्ट्री में करने जा रहे हैं धमाकेदार कमबैक
Year Ender 2023: ‘डंकी’ और ‘सालार’ ही नहीं, इस साल इन फ़िल्मों की भी हुई थी बॉक्स ऑफ़िस पर टक्कर
‘Salaar’ ने एडवांस बुकिंग में तोड़ा ‘Dunki’ का रिकॉर्ड, USA में हुई ताबड़तोड़ एडवांस बुकिंग
ऋषि कपूर और नीतू कपूर का 43 साल पुराना वेडिंग कार्ड हुआ Viral! जानिए कैसी थी उनकी प्रेम कहानी
पहचान कौन! वो साउथ इंडियन एक्ट्रेस जिसे डायरेक्टर ने बोला दिया था कि पहले “लड़कियों जैसी लचक लाओ”