कुछ गाने ऐसे होते हैं जिन पर हम दिल खोल कर नाचते हैं और यारों के साथ इन पर बहुत सी यादें बनाते हैं. जैसे कि 2000’s के समय में बॉलीवुड के वो गानें जिन्हें आज भी सुनो तो उतना ही अच्छा महसूस होता है और एक बार फिर दिल खोल कर इनपर नाचने और गाने का मन करता है.
मुझे यक़ीन है 2000’s के गानें हम सब के लिए ख़ास ही रहे होंगे. इस दौर में हमने कुछ बहुत ही आइकॉनिक गाने सुने हैं और उनके हुक स्टेप्स को भी पार्टी और फ़ंक्शंस में ख़ूब कॉपी किया है.
चलिए फिर उन गानों को याद कर लिया जाए और सुन लिया जाए: