किसी ने की किसिंग से तौबा, तो किसी ने फ़िल्म करा दी बंद, ये बॉलीवुड एक्टर्स हैं अपनी मर्ज़ी के बॉस

Vishu

फ़र्ज़ कीजिए कि आप ऑफ़िस में लंच के बाद कुछ घंटे नींद ले सकें, थोड़ी-सी भी परेशानी होने पर घर पर रिलैक्स कर सकें और मंडे ब्लूज़ होने पर ऑफ़िस लेट पहुंच सकें. जाहिर है, आप कहेंगे कि ये ऑफ़िस तो सबसे कूल होगा.

जहां एक आम नागरिक के लिए वर्कप्लेस पर ऐसी डिमांड्स केवल सपने भर हैं, वहीं बॉलीवुड सितारे अपनी लोकप्रियता भुनाते हुए मनमर्ज़ी से अपनी ख्वाहिशों को निर्माता के सामने रख देते हैं. जितना लोकप्रिय स्टार, उतना ही उनकी डिमांड्स को पूरा करने का दबाव. शायद तभी कहा गया है कि बॉलीवुड की प्रोफ़ेशनल दुनिया में सब कुछ जायज़ है. आप भी जानिए बॉलीवुड के इन लोकप्रिय सितारों की खास डिमांड्स.

1. करीना कपूर

allpapersdc

करीना ने एक्टर सैफ़ अली खान से शादी होने के बाद से अपने Contract में ये Clause शामिल करा लिया है कि वे अब किसी भी फ़िल्म में रोमांटिक किसिंग सीन नहीं करेंगी.

2. रितिक रोशन

India Today

रितिक रोशन ने फ़िल्म मोहनजोदारो के लिए अपने कॉन्ट्रैक्ट में एक Clause शामिल किया है, जिसके मुताबिक वे तय दिनों से ज़्यादा दिन शूटिंग करने पर एकस्ट्रा चार्ज कर सकते हैं.

3. प्रियंका चोपड़ा

Hellomagazine

प्रियंका चोपड़ा हॉलीवुड में काफ़ी मशहूर होने के बाद भी वहां के पारंपरिक कल्चर से हटकर अपने हिसाब से काम कर रही हैं.इसका अंदाज़ा इसी से लगाया जा सकता है कि हॉलीवुड के लोकप्रिय शो क्वांटिको के उनके Contract में नो न्यूडिटी का Clause शामिल है.

4. आमिर खान

qzprod

मि. परफेक्शनिस्ट, आमिर की डिमांड भी उन्हीं की तरह अलग है. माना जाता है कि उन्होंने यशराज बैनर के लिए धूम 3 इस शर्त पर साइन की थी कि फ़िल्म के निर्माता इस फ़्रेंचाइजी को धूम-3 के बाद आगे नहीं बढ़ाएंगे. यानि अगर इस बात पर विश्वास किया जाए, तो धूम-4 आमिर खान की वजह से दर्शकों को देखने को नहीं मिलेगी. ये Clause तो वाकई क्लासी है.

5. सलमान खान

Indian Express

कॉफ़ी विद करण में अपने आपको वर्जिन ठहरा चुके सलमान को ऑन स्क्रीन किस करना बिल्कुल पसंद नहीं है. इसलिए उनकी हर फ़िल्म के Contract में ये बात मौजूद होती है. चूंकि उनकी मां भी उनकी फ़िल्में देखती हैं, ऐसे में सलमान बेहद अजीब और असहज महसूस करते हैं.

आपको ये भी पसंद आएगा
जानिए आख़िर क्या वजह थी, जब 53 साल पहले सरकार ने बैन कर दिया था ‘Dum Maro Dum’ सॉन्ग
2024 में बॉलीवुड के ये 7 स्टार्स इंडस्ट्री में करने जा रहे हैं धमाकेदार कमबैक
Year Ender 2023: ‘डंकी’ और ‘सालार’ ही नहीं, इस साल इन फ़िल्मों की भी हुई थी बॉक्स ऑफ़िस पर टक्कर
‘Salaar’ ने एडवांस बुकिंग में तोड़ा ‘Dunki’ का रिकॉर्ड, USA में हुई ताबड़तोड़ एडवांस बुकिंग
ऋषि कपूर और नीतू कपूर का 43 साल पुराना वेडिंग कार्ड हुआ Viral! जानिए कैसी थी उनकी प्रेम कहानी
पहचान कौन! वो साउथ इंडियन एक्ट्रेस जिसे डायरेक्टर ने बोला दिया था कि पहले “लड़कियों जैसी लचक लाओ”