बॉलीवुड स्टार्स के वो Body Double, जो फ़िल्मों के हर मुश्किल से मुश्किल सीन को आसान बना देते हैं

Maahi

Bollywood Stars Body Double: बॉलीवुड में हर साल कई नए कलाकार लॉन्च होते हैं. इनमें से कुछ स्टार बन जाते हैं तो कुछ हीरो बनने की तलाश में लगे रहते हैं. लेकिन आज हम आपको बॉलीवुड फ़िल्मों के उन कलाकारों का ज़िक्र करने जा रहे हैं, जो फ़िल्म में तो होते हैं, लेकिन दिखाई नहीं देते. फ़िल्म के जिन सीन्स को करने में हीरो के हाथ-पैर फूल जाते हैं उन्हें ये कलाकार आसानी से कर डालते हैं. मुश्किल से मुश्किल सीन भी इनके लिए बायें हाथ का खेल हैं. इंडस्ट्री में इन्हें Body Double या Stunt Double के तौर पर जाना जाता है. लेकिन ये हमेशा अपनी पहचान को मोहताज़ रहे हैं. आज ऋतिक रोशन से लेकर अक्षय कुमार तक बॉलीवुड का हर एक्शन हीरो Body Double का सहारा लेता है.

चलिए आज आप भी जान लीजिए बॉलीवुड स्टार्स के Body Double आख़िर हैं कौन-

1- Hrithik Roshan

हाल ही में ऋतिक रोशन के साथ उनके Body Double की तस्वीर सोशल मीडिया पर काफ़ी वायरल हुई थी. Mansoor Ali Khan नाम के इस युवक ने Vikram Vedha फ़िल्म में ऋतिक के बॉडी डबल के तौर पर काम किया था. मंसूर इससे पहले भी Agneepath, Mohenjo Daro, Kaabil, Bang Bang!, Super 30 और War फ़िल्मों में भी ऋतिक के लिए Body Double का काम कर चुके हैं.

Timesofindia

ये भी पढ़िए: अजय देवगन की इन 6 सुपरहिट फ़िल्मों ने दिखाया कि साउथ की फ़िल्मों की रीमेक कैसे की जाती है

2- Salman Khan

बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान ख़ान की अधिकतर फ़िल्मों में उनके Body Double का काम Parvez Kazi करते हैं. परवेज़ काफ़ी हद तक सलमान की तरह ही दिखते भी हैं. वो अब तक Prem Ratan Dhan Payo, Ek Tha Tiger, Tiger Zinda Hai, Bharat, Dabangg 3, Race 3 और Radhe जैसी फ़िल्मों में सलमान ख़ान के Body Double बन चुके हैं.

Siasat

3- Shah Rukh Khan

असल ज़िंदगी में आपको शाहरुख़ ख़ान के कई हमशक़्ल देखने को मिल जाएंगे, लेकिन रील लाइफ़ में Prashant Walde किंग ख़ान के Body Double का काम करते हैं. प्रशांत अब तक Om Shanti Om, Don, Chennai Express, Dear Zindagi और Fan जैसी फ़िल्मों में नज़र आ चुके हैं. इसके अलावा Hasit Savani ने भी Brahmastra में शाहरुख़ ख़ान के बॉडी डबल का काम किया था.

Cinemaexpress

4- John Abraham

अगर आपको लगता है कि बॉलीवुड स्टार जॉन अब्राहम अपनी सभी फ़िल्मों में सारा एक्शन ख़ुद ही करते हैं तो आप ग़लत सोच रहे हैं. जॉन की एक्शन फ़िल्म Force 2 में दक्षिण अफ़्रीकी प्रोफ़ेशनल स्टंट आर्टिस्ट Darrell McLean उनके Body Double के रूप में नज़र आये थे. फ़िल्म में दिखाये गये अधिकतर डेयरडेविल सीन्स ‘डेरेल मैक्लीन’ ने ही परफ़ॉर्म किए थे.

Indiatimes

5- Akshay Kumar

बॉलीवुड के एक्शन किंग अक्षय कुमार भी अपनी फ़िल्मों में Body Double का इस्तेमाल करते हैं. साल 1994 में सुहाग फ़िल्म में Rohit Shetty ने अक्षय कुमार के Body Double के तौर पर काम किया था. इसके अलावा भी कई अन्य कलाकार हैं जो अक्षय के बॉडी डबल का काम करते हैं.

Reddit

6- Aamir Khan

यशराज की एक्शन फ़िल्म Dhoom 3 में अपने आमिर ख़ान को अपने बाइक रेसिंग के ख़तरनाक स्टंट करते हुए देखा होगा, लेकिन फ़िल्म के अधिकतर एक्शन सीन्स उनके Body Double ने किये थे. ये शख़्स अमेरिकन प्रोफ़ेशनल स्टंट आर्टिस्ट था.

Indiatimes

7- ऐश्वर्या राय

यशराज की एक्शन फ़िल्म Dhoom 2 में ऋतिक रोशन और ऐश्वर्या राय धमाकेदार एक्शन करते दिखाई दिए थे. लेकिन फ़िल्म में इन दोनों कलाकरों ने Body Double का इस्तेमाल किया था. ऐश्वर्या राय के लिए Sanober Pardiwalla ने Body Double का काम किया था.

Indiatimes

8- Abhishek Bachchan

साल 2010 में आई ‘रावण’ फ़िल्म में अभिषेक बच्चन नेगेटिव रोल में नज़र आये थे. इस फ़िल्म में झरने से गिरने वाला सीन काफ़ी पॉपुलर हुआ था, लेकिन फ़िल्म का ख़तरनाक स्टंट अभिषेक बच्चन ने नहीं, बल्कि उनके बॉडी डबल M.S. Balram ने किया था.

Postoast

9- Dimple Kapadia

साल 1988 में रिलीज़ हुई Zakhmi Aurat फ़िल्म में डिंपल कपाड़िया ने पुलिस इंस्पेक्टर का किरदार निभाया था. इस फ़िल्म में उनके Body Double का काम Reshma ने किया था. रेशमा उस दौर की सबसे बेहतरीन महिला स्टंट डबल हुआ करती थीं. उन्होंने 3 दशकों तक कई बड़ी अभिनेत्रियों के बॉडी डबल का काम किया.

Cosmopolitan

10- Taapsee Pannu

तापसी पन्नू को अपने Naam Shabana फ़िल्म ज़बरदस्त एक्शन करते हुए देखा होगा, लेकिन फ़िल्म में उनके एक्शन सीन्स Sanober Pardiwalla ने किये थे. सनोबर अब तक करीना कपूर, प्रियंका चोपड़ा, परिणीति चोपड़ा और कैटरीना कैफ़ समेत कई अभिनेत्रियों के Body Double का काम कर चुकी हैं.

Cosmopolitan

ये भी पढ़िए: प्रकाश झा की वो 8 बेहतरीन फ़िल्में, जो उन्हें बनाती हैं हिंदी सिनेमा का जीनियस डायरेक्टर

आपको ये भी पसंद आएगा
जानिए आख़िर क्या वजह थी, जब 53 साल पहले सरकार ने बैन कर दिया था ‘Dum Maro Dum’ सॉन्ग
2024 में बॉलीवुड के ये 7 स्टार्स इंडस्ट्री में करने जा रहे हैं धमाकेदार कमबैक
Year Ender 2023: ‘डंकी’ और ‘सालार’ ही नहीं, इस साल इन फ़िल्मों की भी हुई थी बॉक्स ऑफ़िस पर टक्कर
‘Salaar’ ने एडवांस बुकिंग में तोड़ा ‘Dunki’ का रिकॉर्ड, USA में हुई ताबड़तोड़ एडवांस बुकिंग
ऋषि कपूर और नीतू कपूर का 43 साल पुराना वेडिंग कार्ड हुआ Viral! जानिए कैसी थी उनकी प्रेम कहानी
‘बॉबी देओल’ से लेकर ‘इमरान हाशमी’ तक, 2023 में इन 5 बॉलीवुड हीरोज़ ने विलेन बनकर लूटी महफ़िल