इरफ़ान ख़ान से लेकर सुशांत सिंह तक, वो बॉलीवुड स्टार्स मौत के बाद भी जिनकी फ़िल्में हुई थीं रिलीज़

Maahi

पिछले कुछ सालों में बॉलीवुड ने कई बेहतरीन कलाकारों को खोया है. इरफ़ान ख़ान से लेकर सुशांत सिंह राजपूत समेत कई ऐसे बॉलीवुड स्टार्स (Bollywood Stars) हैं, जिनके आकस्मिक निधन ने फ़ैंस को हैरान कर दिया था. सुशांत सिंह राजपूत केवल 36 साल की उम्र में इस दुनिया से विदा हो गये तो वहीं इरफ़ान ख़ान लंदन से अपना ट्यूमर का इलाज़ करके भारत लौटने के बावजूद इस दुनिया से रुखसत हो गये. इरफ़ान और सुशांत ही नहीं श्रीदेवी, ऋषि कपूर, ओम पुरी,राजीव कपूर और सिद्धार्थ शुक्ला जैसे कई बेहतरीन कलाकार हमें छोड़ गये. ये सभी कलाकार इस दुनिया से तो रुखसत हो गये, लेकिन अपने चाहने वालों के लिए अपनी आख़िरी याद (आख़िरी फ़िल्म) छोड़ गये.

ये भी पढ़ें: जानिए कौन हैं सुपरकॉप राकेश मारिया, जिनकी ज़िंदगी पर फ़िल्म बना रहे हैं डायरेक्टर रोहित शेट्टी

theuncommonbox

आज हम बॉलीवुड के कुछ ऐसे ही कलाकारों (Bollywood Stars) की बात करने जा रहे हैं, जो अपने जीते जी अपनी फ़िल्मों को रिलीज़ होता नहीं देख पाये-

1- इरफ़ान ख़ान

बॉलीवुड के बेहतरीन कलाकारों में से एक इरफ़ान ख़ान (Irrfan Khan) का 29 अप्रैल, 2020 को अचानक निधन हो गया था. इरफ़ान की मौत से पूरा देश शोक में डूब गया था. उनकी मौत ट्यूमर के चलते हुई थी. निधन से कुछ समय पहले ही वो ब्रिटेन से अपना इलाज़ करके लौटे थे. दुनिया को अचानक अलविदा कह चुके इरफ़ान अपने पीछे कई फ़िल्में और प्रोजक्ट्स अधूरा ही छोड़ गये थे. आख़िरकार मौत के 2 साल बाद उनकी आख़िरी फ़िल्म ‘अपनों से बेवफ़ाई’ इसी साल रिलीज़ होने जा रही है.

theuncommonbox

2- श्रीदेवी  

बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री श्रीदेवी (Sridevi) का 24 फ़रवरी, 2018 को दुबई में निधन हो गया था. वो अपने होटल रूम में मृत पाई गईं थीं. दुबई पुलिस अब तक उनकी मौत का सही कारण बता नहीं सकी है. श्रीदेवी की आख़िरी फ़िल्म शाहरुख़ ख़ान स्टारर ‘ज़ीरो’ थी, जो उनकी मौत के 11 महीने बाद रिलीज़ हुई थी. इस फ़िल्म में उन्होंने कैमियो रोल किया था.  

economictimes

Bollywood Stars

3- सुशांत सिंह राजपूत

14 जून, 2020 का दिन बॉलीवुड के लिए शॉकिंग था. इस दिन सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) मुंबई में अपने फ़्लैट पर पंखे से लटके मृत मिले थे. इसके बाद देशभर में उनके क़ातिलों को लेकर आक्रोश का माहौल था. सुशांत ने अपने 7 साल के बॉलीवुड करियर में केवल 11 फ़िल्में की थी. उनकी आख़िरी फ़िल्म ‘दिल बेचारा’ थी जो उनकी मौत के 1 महीने बाद 24 जुलाई 2020 को डिज्नी+ हॉटस्टार पर रिलीज़ हुई थी.

indiatvnews

4- ऋषि कपूर

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) का 30 अप्रैल, 2020 को ब्लड कैंसर के कारण मुंबई में निधन हो गया था. वो 80 और 90 के दशक के पॉपुलर स्टार्स में से एक थे. ऋषि कपूर की आख़िरी फ़िल्म ‘शर्माजी नमकीन’ थी, जो उनकी मौत के क़रीब 2 साल बाद 31 मार्च, 2022 को अमेज़ोन प्राइम पर रिलीज़ हुई थी.

economictimes

5- राजीव कपूर

राज कपूर के सबसे छोटे बेटे राजीव कपूर (Rajiv Kapoor) का 9 फ़रवरी, 2021 को हार्ट अटैक के चलते मुंबई में निधन हो गया था. राजीव ने अपने करियर की शुरुआत सुपरहिट फ़िल्म ‘राम तेरी गंगा मैली’ से की थी, बावजूद इसके उनका फ़िल्मी करियर सफल नहीं हो पाया. राजीव कपूर की आख़िरी फ़िल्म ‘तुलसीदास जूनियर’ 4 मार्च, 2022 को रिलीज़ हुई थी.

indiatvnews

6- ओम पुरी  

बॉलीवुड के दिग्गज कलाकार ओम पुरी (Om Puri) का निधन 6 जनवरी, 2017 को 66 साल की उम्र में मुंबई में निधन हो गया था. ओम पुरी की मौत के बाद उनकी 10 फ़िल्में रिलीज़ हुई थीं. लेकिन ओम पुरी की आख़िरी ‘ओमप्रकाश ज़िंदाबाद’ थी, जो उनकी मौत के 3 साल बाद 18 दिसंबर, 2020 को रिलीज़ हुई थी.

koimoi

Bollywood Stars

7- आसिफ़ बसरा

बॉलीवुड एक्टर आसिफ़ बसरा (Asif Basra) ने 12 नवंबर, 2020 को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. आसिफ़ बसरा की आख़िरी फ़िल्म अक्षय कुमार स्टारर ‘सूर्यवंशी’ थी, जो उनकी मौत के ठीक 1 साल बाद रिलीज़ हुई थी. इस फ़िल्म में उन्होंने ‘रफ़ीक़’ का किरदार निभाया था.

wikipedia

ये भी पढ़ें: KGF की हीरोइन श्रीनिधि शेट्टी कुछ साल पहले तक थीं Accenture में इंजीनियर, अब बन गई हैं स्टार

8- बिक्रमजीत कंवरपाल

भारतीय सेना से रिटायर होने के बाद बॉलीवुड में अपनी एक्टिंग का जलवा दिखाने वाले मेजर बिक्रमजीत कंवरपाल (Bikramjeet Kanwarpal) का 1 मई, 2021 को 52 साल की उम्र में ‘कोरोना वायरस’ के चलते निधन हो गया था. बिक्रमजीत की आख़िरी फ़िल्म तमिल फ़िल्म ‘डॉक्टर’ थी, जो उनकी मौत के 6 महीने बाद 9 अक्टूबर, 2021 को रिलीज़ हुई थी. Bollywood Stars.

indiatoday

क्या आप भी इरफ़ान ख़ान की आख़िरी फ़िल्म का इंतज़ार कर रहे हैं?

आपको ये भी पसंद आएगा
जानिए आख़िर क्या वजह थी, जब 53 साल पहले सरकार ने बैन कर दिया था ‘Dum Maro Dum’ सॉन्ग
2024 में बॉलीवुड के ये 7 स्टार्स इंडस्ट्री में करने जा रहे हैं धमाकेदार कमबैक
Year Ender 2023: ‘डंकी’ और ‘सालार’ ही नहीं, इस साल इन फ़िल्मों की भी हुई थी बॉक्स ऑफ़िस पर टक्कर
‘Salaar’ ने एडवांस बुकिंग में तोड़ा ‘Dunki’ का रिकॉर्ड, USA में हुई ताबड़तोड़ एडवांस बुकिंग
ऋषि कपूर और नीतू कपूर का 43 साल पुराना वेडिंग कार्ड हुआ Viral! जानिए कैसी थी उनकी प्रेम कहानी
‘बॉबी देओल’ से लेकर ‘इमरान हाशमी’ तक, 2023 में इन 5 बॉलीवुड हीरोज़ ने विलेन बनकर लूटी महफ़िल