पहचान कौन? 80s के मशहूर विलेन, 300 से ज़्यादा की फ़िल्में, फिर भी अकेलेपन में बीता आख़िरी समय 

Vidushi

Bollywood Stars Unseen Photos : सोशल मीडिया पर आए दिन स्टार्स की थ्रोबैक या बचपन की तस्वीरें वायरल होती रहती हैं. इनकी अनदेखी फ़ोटोज़ लोग बड़े चाव से देखते हैं. साथ ही उनसे जुड़े रोचक किस्से भी पढ़ने में ख़ूब रुचि लेते हैं. सिर्फ़ हीरो ही नहीं, बल्कि ऑनस्क्रीन विलेन की भी कोई अनदेखी तस्वीर भी सोशल मीडिया पर अपलोड हो जाए, तो उसे धड़ल्ले से वायरल होने में कुछ सेकेंड की भी देर नहीं लगती.

आज हम आपको एक ऐसे ही विलेन के बारे में बताने जा रहे हैं, जो 1980-90 के दशक का जाना-माना विलेन है. ये अब दुनिया में तो नहीं हैं, लेकिन इनकी एक्टिंग के लोग आज भी कायल हैं. इस ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर में ये अपनी मां के साथ नज़र आ रहे हैं. इन्होंने अपने दौर में ख़ूब तारीफ़ें बटोरी थीं. क्या अभी तक आप इस बच्चे को पहचान पाए?

चलो थोड़ा और हिंट दे देते हैं. ये 80 और 90 के दशक में काफ़ी पॉपुलर विलेन थे. उनकी डेब्यू मूवी साल 1984 में आई ‘करिश्मा’ थी. उन्होंने ‘सोने पे सुहागा’, ‘इंसाफ़’, ‘कुली नंबर 1’, ‘ज़ोरदार’ आदि कई मूवीज़ में काम किया है. आख़िरी बार वो साल 2019 की कॉमेडी ड्रामा फ़िल्म ‘रंगीला राजा’ में नज़र आए थे.

ndtv

ये भी पढ़ें: पहचान कौन! पहली ही फ़िल्म से सुपरस्टार बनी ये बच्ची, मगर फिर धर्म के लिए छोड़ दिया बॉलीवुड

Bollywood Stars Unseen Photos : अब आपको बता ही देते हैं. दरअसल तस्वीर में नज़र आ रहे इस बच्चे का नाम महेश आनंद (Mahesh Anand) है. बॉलीवुड में ज़्यादातर विलेन के रूप में नज़र आने वाले इस एक्टर की ज़िन्दगी बेहद संघर्ष भरी रही थी. वो एक्टर होने के साथ ही डांसर और मार्शल आर्ट के महारथी थे. हालांकि, उनको बाद में विलेन के रोल धीरे-धीरे मिलने बंद हो गए थे. कहा तो ये भी जाता है कि काफ़ी समय तक रोल ना मिलने की वजह से महेश डिप्रेशन में चल गए थे, जिसके चलते उनका अंत बेहद दुखद हुआ. ये स्थिति इतनी ख़राब हुई कि वो फ्लैट में तीन दिन मृत पाए गए थे और किसी को कानों-कान ख़बर तक नहीं थी.

toi

18 साल गरीबी से थे परेशान

इसके अलावा वो आर्थिक तंगी से भी परेशान थे. फ़िल्मों में इतना नाम कमाने के बावजूद वो 18 साल तक ग़रीबी में ही जी रहे थे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, वो देखते ही देखते इंडस्ट्री से ग़ायब हो गए थे. निगेटिव किरदारों में भी उनको मेन लीड ना मिलकर साइड रोल ऑफ़र किए जाने लगे. जिस वजह से उनकी स्थिति बिगड़ती चली गई. अकेलेपन में उन्होंने काफी लंबा वक्त बिताया. 

india today

ये भी पढ़ें: पहचान कौन! कभी वकील बनने की चाहत रखने वाली ये क्यूट सी बच्ची आज है बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस

फ़ेसबुक पोस्ट में बयां किया दर्द

उन्होंने अपने ख़ुद के फ़ेसबुक पोस्ट में सालों पहले अपना दर्द बयां किया था. उन्होंने कहा था, “मुझे मेरे दोस्त और हर कोई शराबी कहते हैं. मेरा कोई परिवार नहीं है. मेरे सौतेले भाई ने मेरे साथ 6 करोड़ का धोखा किया है. मैंने 300 ज्यादा फ़िल्मों की हैं, लेकिन लेकिन मेरे पास पीने का पानी खरीदने तक के पैसे नहीं हैं. इस दुनिया में मेरा एक भी दोस्त नहीं है, ये बेहद दुखद है.”

hindustan times

आज भी लोग उन्हें मशहूर विलेन के रूप में याद करते हैं.

आपको ये भी पसंद आएगा
जानिए आख़िर क्या वजह थी, जब 53 साल पहले सरकार ने बैन कर दिया था ‘Dum Maro Dum’ सॉन्ग
2024 में बॉलीवुड के ये 7 स्टार्स इंडस्ट्री में करने जा रहे हैं धमाकेदार कमबैक
Year Ender 2023: ‘डंकी’ और ‘सालार’ ही नहीं, इस साल इन फ़िल्मों की भी हुई थी बॉक्स ऑफ़िस पर टक्कर
‘Salaar’ ने एडवांस बुकिंग में तोड़ा ‘Dunki’ का रिकॉर्ड, USA में हुई ताबड़तोड़ एडवांस बुकिंग
ऋषि कपूर और नीतू कपूर का 43 साल पुराना वेडिंग कार्ड हुआ Viral! जानिए कैसी थी उनकी प्रेम कहानी
‘बॉबी देओल’ से लेकर ‘इमरान हाशमी’ तक, 2023 में इन 5 बॉलीवुड हीरोज़ ने विलेन बनकर लूटी महफ़िल