पहचान कौन? 20 साल के एक्टिंग करियर में डिलीवर की 41 फ़िल्में, लेकिन सिर्फ़ दी इक्का-दुक्का हिट

Vidushi

Bollywood Stars Childhood Photos : बॉलीवुड इंडस्ट्री (Bollywood Industry) में कई लोग क़दम रखते हैं, लेकिन उसमें सफ़लता और फ़ेम सबको नहीं मिलता. दूर से भले ही ये इंडस्ट्री काफ़ी चकाचौंध से भरी लगती है, लेकिन इसमें उतार-चढ़ाव को झेल पाना सबके बस की बात नहीं है. आज जिस शख्सियत की तस्वीर हम आपको दिखाने जा रहे हैं, उन्होंने इंडस्ट्री में इतने साल बिताए हैं, लेकिन वो मुश्किल से सिर्फ़ एक या दो हिट फ़िल्में दे पाई हैं.

इस ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर में जो क्यूट सी बच्ची अपनी मां के साथ नज़र आ रही है, उसे अपने बिंदास और दमदार रोल्स के लिए जाना जाता है. फ़ोटो में वो प्यारी सी स्माइल दे रही हैं और अपनी मां के साथ क्वालिटी टाइम बिताती नज़र आ रही हैं. इस एक्ट्रेस ने फ़िल्मों में ही नहीं, बल्कि कई टीवी शोज़ में भी काम किया है. उन्हें साल 2002 में ‘मिस इंडिया’ (Miss India) का भी ख़िताब मिल चुका है. पहचाना क्या?

starsunfolded

ये भी पढ़ें: पहचान कौन? 80s के मशहूर विलेन, 300 से ज़्यादा की फ़िल्में, फिर भी अकेलेपन में बीता आख़िरी समय 

अभी तक नहीं पहचान पाए? चलो आपको थोड़ा और हिंट दे देते हैं. इन्होंने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत नई दिल्ली में ग्रैफिटी नामक नाटक से की थी. इसके बाद वो इंडिपॉप बैंड यूफोरिया के लिए एक म्यूजिक वीडियो में दिखाई दीं और एड कैंपेन्स के लिए मॉडलिंग की. उन्हें प्यूर्टो रिको में मिस यूनिवर्स 2002 कॉन्टेस्ट में भी भेजा गया था, जहां वो टॉप 10 में आई थीं. इसके बाद उन्होंने अपना करियर इंडियन फॉरेन सर्विस में बनाने का सोचा, लेकिन फिर एक्टिंग की तरफ़ रुख कर लिया.

pinterest

उन्होंने अपना बॉलीवुड डेब्यू साल 2003 में आई फ़िल्म ‘कयामत: सिटी अंडर थ्रेट‘ से किया था, जिसका बॉक्स ऑफिस पर एवरेज प्रदर्शन रहा था. इसके बाद वो जूली में अपने लीड रोल से फ़ेमस हुईं और फिर शीशा (2005) में जुड़वां बहनों डबल रोल में दिखाई दीं, लेकिन ये मूवी बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई. इसके बाद उन्होंने साल 2005 में ‘क्या कूल है हम’ और साल 2007 में ‘शूटआउट एट लोखंडवाला‘ जैसी फ़िल्मों में अभिनय किया, जिसने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया.

ये भी पढ़ें: पहचान कौन! पहली ही फ़िल्म से सुपरस्टार बनी ये बच्ची, मगर फिर धर्म के लिए छोड़ दिया बॉलीवुड

जी हां हम बात कर रहे हैं नेहा धूपिया की. वो जिन फ़िल्मों में नज़र आईं, वो हिट तो हुईं, लेकिन मल्टी स्टारर फ़िल्म होने की वजह से एक्ट्रेस की झोली में कुछ ख़ास सफ़लता नहीं लगी. उन्होंने अपने 20 साल के करियर में सिर्फ़ एक या दो हिट मूवीज़ ही दी हैं. वो एक बॉलीवुड पॉडकास्ट #NoFilterNeha में नज़र आई थीं. अगर उनकी पर्सनल लाइफ़ की बात करें, तो उन्होंने पूर्व क्रिकेट के कप्तान बिशन सिंह बेदी के बेटे अंगद बेदी से 10 मई 2018 में एक प्राइवेट सेरेमनी में गुरुद्वारा में शादी की थी. दोनों एक बेटी महर और बेटे गुरीक़ के प्राउड पेरेंट्स हैं. फ़िलहाल, नेहा एक्टिंग से दूर हैं. (Neha Dhupia Childhood Photos)

news18
आपको ये भी पसंद आएगा
जानिए आख़िर क्या वजह थी, जब 53 साल पहले सरकार ने बैन कर दिया था ‘Dum Maro Dum’ सॉन्ग
2024 में बॉलीवुड के ये 7 स्टार्स इंडस्ट्री में करने जा रहे हैं धमाकेदार कमबैक
Year Ender 2023: ‘डंकी’ और ‘सालार’ ही नहीं, इस साल इन फ़िल्मों की भी हुई थी बॉक्स ऑफ़िस पर टक्कर
‘Salaar’ ने एडवांस बुकिंग में तोड़ा ‘Dunki’ का रिकॉर्ड, USA में हुई ताबड़तोड़ एडवांस बुकिंग
ऋषि कपूर और नीतू कपूर का 43 साल पुराना वेडिंग कार्ड हुआ Viral! जानिए कैसी थी उनकी प्रेम कहानी
‘बॉबी देओल’ से लेकर ‘इमरान हाशमी’ तक, 2023 में इन 5 बॉलीवुड हीरोज़ ने विलेन बनकर लूटी महफ़िल