रश्मिका मंदाना के अलावा वो 8 बॉलीवुड सेलेब्स, जिनकी Fake तस्वीरें हो चुकी हैं Viral

Vidushi

Rashmika Mandanna DeepFake Viral Video : AI यानि आर्टिफ़िशियल इंटेलिजेंस इंसानों के लिए फ़ायदे तो लेकर आ ही रहा है, पर साथ में कई मुश्किलें भी खड़ी कर रहा है. हाल ही में, पैन इंडिया स्टार रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) का DeepFake वायरल वीडियो इस बात का सबूत है. दरअसल, वायरल हो रहा वीडियो किसी और लड़की का है, लेकिन उस पर एडिटिंग करके रश्मिका का चेहरा लगा दिया गया है. कई दिनों से इस पर बवाल मचा है. अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने भी इस वीडियो पर सवाल उठाते हुए इस पर लीगल एक्शन की मांग की है.

ये भी पढ़ें: ऐश्वर्या राय बच्चन की फैट-शेमिंग समेत वो 9 मौके, जब Cannes फ़िल्म फ़ेस्टिवल को कंट्रोवर्सीज़ ने घेरा

हालांकि, ऐसा पहली बार नहीं है जब सेलेब्स की फेक तस्वीरें और वीडियो वायरल हुई हैं. आइए आपको इस बारे में बताते हैं. (Bollywood Stars Viral Fake Pictures)

1- शाहरुख़ ख़ान

शाहरुख़ ख़ान (Shahrukh Khan) की एडिट की हुई ये तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी. इसकी ओरिजिनल तस्वीर फ़ेमस फ़ोटोग्राफ़र डब्बू रतनानी ने शेयर की थी. इसमें शाहरुख़ बिना बीयर्ड के नज़र आ रहे थे और उनके बाल छोटे थे. लोग इस तस्वीर को उनकी फ़िल्म जवान का फर्स्ट लुक समझ बैठे थे.

instagram

2- आमिर ख़ान-फ़ातिमा सना शेख

आमिर ख़ान (Aamir Khan) और फ़ातिमा सना शेख (Fatima Sana Sheikh) की एडिट की हुई ये तस्वीर इस बात की ओर इशारा कर रही थी कि दोनों की शादी हो चुकी है. इसने इंटरनेट यूज़र्स को शॉक में डाल दिया था. आमिर ख़ान की अपनी पूर्व पत्नी किरण राव के साथ ओरिजिनल तस्वीर श्लोका मेहता और आकाश अंबानी की सगाई की थी.

factly

3- सोनम कपूर

सोनम कपूर (Sonam Kapoor) के अपने बेबी बॉय वायु को जन्म देने से पहले उनकी एक फ़ेक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी. इसमें वो हॉस्पिटल के बेड पर एक बच्चे के साथ दिख रही थीं.

bollywoodlife

4- करीना कपूर ख़ान

करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) भी मॉर्फ्ड तस्वीरों का शिकार हो चुकी हैं. जन्म के ठीक बाद एक बेबी को चूमते हुए उनकी एक तस्वीर इंटरनेट पर छा गई, जोकि फेक थी.

bollywoodlife

ये भी पढ़ें: वो 7 रियल लाइफ़ कहानियां, जिनसे प्रेरित हैं बॉलीवुड की ये बेहतरीन फ़िल्में

5- रणवीर सिंह-दीपिका पादुकोण

रणवीर सिंह (Ranveer Singh) और दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) की बीजेपी के लिए कैम्पेन करते हुए दिखाती एक फ़ेक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई थी. इसकी ओरिजिनल तस्वीर में ये कपल एक नारंगी कलर का स्कार्फ पहने था, जिसमें कुछ लिखा नहीं था.

indiatv news

6- रणबीर कपूर-आलिया भट्ट

रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की फेक शादी की तस्वीर भी वायरल हुई थी. ये उस दौरान की थी, जब दोनों के डेटिंग के रूमर्स थे. जबकि इसकी ओरिजिनल तस्वीर एक एड की थी, जिसमें आलिया भट्ट दुल्हन थी और उनके अपोज़िट वर के गेटअप में कोई दूसरा एक्टर था.

ibtimes

7- अभिषेक बच्चन-ऐश्वर्या राय

एक ट्विटर यूज़र ने अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) और ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) की शादी की फ़ेक इमेज सोशल मीडिया पर शेयर की थी. इस बारे में अभिषेक ने जवाब देते हुए ये क्लीयर किया था कि ये मॉर्फ़ की हुई तस्वीर है.

abpnews

8- मालविका मोहनन

मालविका मोहनन (Malvika Mohanan) की ये ओरिजिनल तस्वीर उनके फ़ोटोशूट की है. हालांकि, किसी ने उनकी मॉर्फ़ की हुई तस्वीर फ़ोटोशॉप से एडिट कर दी थी और उसमें ये दिखाया था कि वो ब्लेजर के अंदर कुछ नहीं पहने हैं. इस बारे में उन्होंने सोशल मीडिया पर भी अपना गुस्सा व्यक्त किया था.

आपको ये भी पसंद आएगा
जानिए आख़िर क्या वजह थी, जब 53 साल पहले सरकार ने बैन कर दिया था ‘Dum Maro Dum’ सॉन्ग
2024 में बॉलीवुड के ये 7 स्टार्स इंडस्ट्री में करने जा रहे हैं धमाकेदार कमबैक
Year Ender 2023: ‘डंकी’ और ‘सालार’ ही नहीं, इस साल इन फ़िल्मों की भी हुई थी बॉक्स ऑफ़िस पर टक्कर
‘Salaar’ ने एडवांस बुकिंग में तोड़ा ‘Dunki’ का रिकॉर्ड, USA में हुई ताबड़तोड़ एडवांस बुकिंग
ऋषि कपूर और नीतू कपूर का 43 साल पुराना वेडिंग कार्ड हुआ Viral! जानिए कैसी थी उनकी प्रेम कहानी
‘बॉबी देओल’ से लेकर ‘इमरान हाशमी’ तक, 2023 में इन 5 बॉलीवुड हीरोज़ ने विलेन बनकर लूटी महफ़िल