शूटिंग के वक़्त मौत के मुंह से बच आए थे ये 8 एक्टर्स, हादसे को यादकर आज भी सहम जाते होंगे

J P Gupta

एक्टिंग करना कोई आसान काम नहीं है. इसके लिए भी आपके पास जिगरा होना चाहिए क्योंकि कई बार एक्टर्स को एक्सीडेंट्स का सामना करना पड़ जाता है. अतीत में ऐसा कई बार हो चुका है जब किसी एक्टर या एक्ट्रेस के साथ फ़िल्म की शूटिंग के दौरान कोई हादसा हुआ हो. चलिए जानते हैं कुछ ऐसे ही दिल दहला देने हादसों के बारे में जब हम सबके चहेते बॉलीवुड स्टार्स (Bollywood Stars) मौत के मुंह में जाने से बचे थे.

ये भी पढ़ें: सिर्फ़ फ़िल्में नहीं, इन 11 बड़े Differences की वजह से अलग-अलग और जुदा-जुदा हैं हॉलीवुड-बॉलीवुड 

1. सलमान ख़ान (Salman Khan) 

बॉलीवुड के दबंग ख़ान सलमान भी एक हादसे का शिकार हो चुके हैं. वो ‘तेरे नाम’ फ़िल्म की शूटिंग कर रहे थे, तब उन्हें रेलवे ट्रैक पर चलना था. वो अपने रोल में इतने खोए हुए थे कि उन्हें पता ही नहीं चला की पीछे से ट्रेन आ रही है. उनके एक को-स्टार ने उन्हें वक़्त रहते धक्का दिया और उनकी जान बचाई थी. 

indiaforums

2. लारा दत्ता (Lara Dutta) 

लारा दत्ता ने ‘अंदाज़’ से अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत की थी जिसमें अक्षय कुमार और प्रियंका चोपड़ा भी थे. इस फ़िल्म की शूटिंग केप टाउन में हो रही थी. सीन पानी का था और वो बहुत गहरा था. लारा को पानी से डर लगता था. अचानक शूटिंग करते समय वो पानी में जा गिरीं उन्हें डूबता देख अक्षय कुमार ने छलांग लगाई और उनकी जान बचाई. ये बात प्रोड्यूसर सुनील दर्शन ने अपने एक इंटरव्यू में बताई थी.

YouTube

3. सनी लियोन (Sunny Leone) 

फ़िल्म ‘वन नाइट स्टैंड’ की शूटिंग एक समंदर किनारे हो रही थी. तब सनी लियोन और तनुज विरवानी समुद्र की लहरों के साथ बहने लगे. उनकी टीम ने बचाने की कोशिश की वो नाकामयाब रहे. तब वहां मौजूद रेस्क्यू टीम ने उनकी जान बचाई.

indicine

4. अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) 

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन के साथ हुए हादसे की ख़बर तो पूरी दुनिया में फैल गई थी. ये हादसा उनके साथ फ़िल्म ‘कुली’ की शूटिंग के दौरान हुआ था. तब उनके लिए पूरे देश के लोगों ने दुआएं मांगी थीं.

dainiktoday

5. आयशा टाकिया (Ayesha Takia) 

फ़िल्म एक्ट्रेस आयशा टाकिया भले ही इन दिनों मूवी में न दिखाई देती हों पर उन्होंने कई मूवीज़ में काम किया है. फ़िल्म ‘डोर’ की शूटिंग के दौरान उन्हें चलती ट्रेन में चढ़ना था. मगर न जाने वो कैस फिसल गई और दूसरे ट्रैक पर जा गिरीं, जिस पर ट्रेन आ रही थी. वो इस हादसे में बाल-बाल बची थीं.

mumbaimirror

6. ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) 

बॉलीवुड स्टार ऋतिक रोशन के साथ भी एक हादसा हो चुका है. वो जब फ़िल्म कृष की शूटिंग कर रहे थे तो एक केबल जिससे उन्हें सपोर्ट दिया गया था वो टूट गई. ऋतिक तकरीबन 50 फ़ीट की ऊंचाई से नीचे गिरे. उन्हें हॉस्पिटल ले जाया गया तब उनको रिकवर होने में काफ़ी समय लग गया था.

pinimg

7. ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan)  

बच्चन परिवार की बहू और एक्ट्रेस ऐश्वर्या के साथ भी जानलेवा हादसा हो चुका है. फ़िल्म खाकी के सेट पर एक जीप में चढ़ना था, लेकिन उनका बैलेंस बिगड़ गया और वो चलती जीप से गिर गईं. इलाज के लिए उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया था. 

Twitter

8. सैफ़ अली ख़ान (Saif Ali Khan) 

फ़िल्म ‘क्या कहना’ के सेट पर सैफ़ अली ख़ान को भी एक भयानक दुर्घटना का सामना करना पड़ा था. वो एक बाइक चला रहे थे तो उससे न जाने कैसे छटकर एक पत्थर पर जा गिरे और बेहोश हो गए. उन्हें अस्पताल ले लाना पड़ा था.

indiatoday

उस दिन ये बॉलीवुड स्टार्स (Bollywood Stars) बाल-बाल बचे थे. 

आपको ये भी पसंद आएगा
जानिए आख़िर क्या वजह थी, जब 53 साल पहले सरकार ने बैन कर दिया था ‘Dum Maro Dum’ सॉन्ग
2024 में बॉलीवुड के ये 7 स्टार्स इंडस्ट्री में करने जा रहे हैं धमाकेदार कमबैक
Year Ender 2023: ‘डंकी’ और ‘सालार’ ही नहीं, इस साल इन फ़िल्मों की भी हुई थी बॉक्स ऑफ़िस पर टक्कर
‘Salaar’ ने एडवांस बुकिंग में तोड़ा ‘Dunki’ का रिकॉर्ड, USA में हुई ताबड़तोड़ एडवांस बुकिंग
ऋषि कपूर और नीतू कपूर का 43 साल पुराना वेडिंग कार्ड हुआ Viral! जानिए कैसी थी उनकी प्रेम कहानी
‘बॉबी देओल’ से लेकर ‘इमरान हाशमी’ तक, 2023 में इन 5 बॉलीवुड हीरोज़ ने विलेन बनकर लूटी महफ़िल