करोड़ों रुपयों की बख्तरबंद गाड़ियों से चलते हैं ये 5 बॉलीवुड स्टार्स, सिक्योरिटी रहती है टाइट

J P Gupta

बॉलीवुड स्टार्स(Bollywood Stars) की फ़ैन फ़ालोइंग बहुत होती है, उनके फ़ैंस उनके साथ सेल्फ़ी से लेकर ऑटोग्राफ़ तक लेना चाहते हैं. वैसे तो उनकी सुरक्षा के लिए बॉडीगॉर्ड्स होते हैं, जो किसी असामाजिक तत्व से उनकी रक्षा करते हैं. मगर फिर भी एक्टर्स को अपनी और अपनी फ़ैमिली की सुरक्षा को लेकर काफ़ी सतर्क रहना होता है.

इसलिए वो बॉडीगॉर्ड रखने के साथ ही बुलेटप्रूफ़ और बॉम्ब प्रूफ़ गाड़ियों से भी चलते हैं. ये उनकी सुरक्षा को और पुख्ता करता है. चलिए इसी बात पर उन सेलेब्स के बारे में भी जान लेते हैं जिन्होंने अपने कार के काफ़िले में बुलेटप्रूफ़ गाड़ी को भी शामिल किया है.

ये भी पढ़ें:  जॉन अब्राहम की पर्सनैलिटी में चार चांद लगाते हैं करोड़ों की क़ीमत वाले ये 5 लग्ज़री आइटम्स

1. शाहरुख़ ख़ान- Mercedes Benz S600 Guard 

शाहरुख़ ख़ान सबसे अधिक कमाई करने वाले स्टार्स में से एक हैं. उन्होंने अपनी सुरक्षा के लिए Mercedes Benz S600 Guard कार ख़रीदी है. ये बुलेट और बॉम्ब प्रूफ़ है. ब्लैक कलर की उनकी ये कार लगभग 10 करोड़ रुपये की है. 

motor1

2. प्रियंका चोपड़ा- Rolls Royce Phantom 

प्रियंका चोपड़ा अब एक ग्लोबल स्टार हैं तो उन्हें अपनी सिक्योरिटी का भी ध्यान रखना होता है. इसलिए उन्होंने बख्तरबंद गाड़ी Rolls Royce Phantom में पैसे लगाए हैं. वो ये कार ख़रीदने वाली पहली बॉलीवुड अभिनेत्री भी हैं.

wikimedia

3. ऋतिक रोशन- Mercedes Benz V-Class 

बॉलीवुड के ग्रीक गॉड कहलाते हैं ऋतिक रोशन. उन्होंने अपनी और परिवार की सुरक्षा के लिए एक बख्तरबंद गाड़ी ख़रीदी है. उनके पास Mercedes-Benz V-Class कार है जो बम के धमाकों में लोगों को सुरक्षित रखती है.

mercedes

4. कंगना रनौत- BMW 7 Series Guard 

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत कई विवादों का हिस्सा रह चुकी हैं. इसलिए उन्हें भी पूरी सिक्योरिटी के साथ बाहर निकलना पड़ता है. उन्होंने इसके लिए बुलेटप्रूफ़ गाड़ी BMW 7 Series Guard ख़रीदी है. वो इससे ही सफ़र करती हैं. इसकी क़ीमत लगभग 2.17 करोड़ रुपये है.

Motor

5. आमिर ख़ान- Mercedes Benz S600 Guard 

मिस्टर परफ़ेक्शनिस्ट आमिर ख़ान को कई बार अंडरवर्ल्ड से जान से मार देने की धमकी मिली है. इसलिए वो अपनी सुरक्षा के लिए Mercedes Benz S600 Guard कार में चलते हैं.

gomechanic

अपनी सुरक्षा के लिए सेलेब्स को ख़ुद ही इंतजाम करना होता है.

आपको ये भी पसंद आएगा
जानिए आख़िर क्या वजह थी, जब 53 साल पहले सरकार ने बैन कर दिया था ‘Dum Maro Dum’ सॉन्ग
2024 में बॉलीवुड के ये 7 स्टार्स इंडस्ट्री में करने जा रहे हैं धमाकेदार कमबैक
Year Ender 2023: ‘डंकी’ और ‘सालार’ ही नहीं, इस साल इन फ़िल्मों की भी हुई थी बॉक्स ऑफ़िस पर टक्कर
‘Salaar’ ने एडवांस बुकिंग में तोड़ा ‘Dunki’ का रिकॉर्ड, USA में हुई ताबड़तोड़ एडवांस बुकिंग
ऋषि कपूर और नीतू कपूर का 43 साल पुराना वेडिंग कार्ड हुआ Viral! जानिए कैसी थी उनकी प्रेम कहानी
‘बॉबी देओल’ से लेकर ‘इमरान हाशमी’ तक, 2023 में इन 5 बॉलीवुड हीरोज़ ने विलेन बनकर लूटी महफ़िल