कियारा से लेकर रणवीर सिंह तक, B-Town के वो 6 Celebs जो Outsider नहीं, बल्कि हैं Insider

Kratika Nigam

Bollywood Celebs: बॉलीवुड इंडस्ट्री में Nepotism या Nepo Kids तो आपने कई बार सुना होगा और कहते हैं कि इनके लिए बॉलीवुड के बड़े-बड़े प्रोड्यूसर और डायरेक्टर बाहें फैलाए बैठे हैं. अगर आपके नाम के पीछे ख़ान और कपूर जुड़ा होता है आपको काम मिलना आसान हो जाएगा. मगर दूसरी तरफ़ देखें तो कई ऐसे भी स्टार्स हैं, जिनका कोई भी बॉलीवुड कनेक्शन नहीं है फिर भी उन्होंने अपनी एक अहम जगह बनाई है, जिसमें ‘शाहरुख़ ख़ान’, ‘प्रियंका चोपड़ा’, ‘दिवगंत अभिनेता इरफ़ान ख़ान’ जैसे कई और स्टार्स. तो वहीं, इनमें से कुछ ऐसे भी हैं, जिन्हें लॉन्च तो Outsiders बोल कर किया गया, लेकिन असल में वो आउटसाइडर्स हैं ही नहीं.

Image Source: wordpress

इस लिस्ट में जिन स्टार्स के नाम हैं वो देखकर आपको भी हैरानी होगी कि इन्हें आप Outsiders समझते थे और ये तो Insiders निकले. ये रही लिस्ट.

ये भी पढ़ें: बॉलीवुड के 8 सेलेब्स का Breakfast Menu है दिलचस्प, ख़ुद को Fit रखने के लिए करते हैं ऐसा नाश्ता

1. कियारा आडवाणी (Kiara Advani)

कियारा आडवाणी का दिग्गज अभिनेत्री जूही चावला से फ़ैमिली रिलेशन हैं. कियारा ने शो Koffee With Karan में बताया था कि, जूही चावला ने उन्हें अपने घर की पार्टी में फ़िल्म निर्देशकों से मिलवाया था और वो ईशा अंबानी की क्लासमेट थीं.

https://www.instagram.com/p/BQKFnqRgFBs/?hl=en

2. सुनील शेट्टी (Suniel Shetty)

दिग्गज अभिनेता सुनील शेट्टी के पिता वीरप्पा शेट्टी एक होटल व्यवसायी थे. सुनील शेट्टी बहुत ही अमीर बैकग्राउंड से ताल्लुक़ रखते हैं और इनके पिता के फ़िल्म इंडस्ट्री में काफ़ी कनेक्शन थे.

https://www.instagram.com/p/BVbdMf3h-j6/?hl=en

3. तारा सुतारिया (Tara Sutaria)

तारा को सबसे पहले Disney India के Big Bada Boom में देखा गया था. तारा को The Suite Life of Karan & Kabir और Oye Jassie में शानदार अभिनय के लिए ख़ूब सराहा गया था. इन्होंने करण जौहर की फ़िल्म स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर 2 से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. तारा का अगर बॉलीवुड कनेक्शन देखा जाए तो वो ये है कि वो एक Elite बिज़नेस फ़ैमिली से हैं और जॉन अब्राहम और कपूर परिवार उनके फ़ैमिली फ़्रेंड्स हैं.

https://www.instagram.com/p/CkBBerrPogL/?hl=en

ये भी पढ़ें- क्या है बॉलीवुड के इन 11 सेलेब्स की चमकती त्वचा और फ़िटनेस का राज़? हमें पता है, आप भी जान लो

4. अमीषा पटेल (Ameesha Patel)

अमीषा पटेल एक प्रभावशाली बैकग्राउंड से आती हैं. इनके दादा वक़ील-राजनीतिज्ञ बैरिस्टर रजनी पटेल हैं, जो मुंबई की कांग्रेस प्रदेश कमेटी के अध्यक्ष थे. रिपोर्ट्स के अनुसार, अमीषा को ‘कहो ना प्यार है’ में केवल इसलिए कास्ट किया गया था, क्योंकि राकेश रोशन उनके पिता के अच्छे दोस्त थे.

https://www.instagram.com/p/Cmdg1tWo8_Z/?hl=en

5. यामी गौतम (Yami Gautam)

यामी गौतम पंजाबी फ़िल्म इंडस्ट्री के जाने-माने फ़िल्म निर्देशक और निर्माता मुकेश गौतम की बेटी हैं, उनकी बहन पंजाबी फ़िल्मों में जानी-मानी एक्ट्रेस हैं. यामी ने फ़िल्म विक्की डोनर से बॉलीवुड में डेब्यू किया था.

https://www.instagram.com/p/CmwTMWwvlQk/?hl=en

6. रणवीर सिंह (Ranveer Singh)

रणवीर सिंह की मां अंजू भवनानी अनिल कपूर की पत्नी सुनीता कपूर की Cousin हैं तो इस रिश्ते से, रणवीर सोनम कपूर के भाई हैं और कैरेक्टर अभनेत्री चांद बर्क के नाती भी हैं. इसके अलावा, रणवीर और आदित्य रॉय कपूर ने पढ़ाई एक ही स्कूल से की है.

https://www.instagram.com/p/CjX1HM2BJHO/?hl=en

आप जानते थे.

आपको ये भी पसंद आएगा
जानिए आख़िर क्या वजह थी, जब 53 साल पहले सरकार ने बैन कर दिया था ‘Dum Maro Dum’ सॉन्ग
2024 में बॉलीवुड के ये 7 स्टार्स इंडस्ट्री में करने जा रहे हैं धमाकेदार कमबैक
Year Ender 2023: ‘डंकी’ और ‘सालार’ ही नहीं, इस साल इन फ़िल्मों की भी हुई थी बॉक्स ऑफ़िस पर टक्कर
‘Salaar’ ने एडवांस बुकिंग में तोड़ा ‘Dunki’ का रिकॉर्ड, USA में हुई ताबड़तोड़ एडवांस बुकिंग
ऋषि कपूर और नीतू कपूर का 43 साल पुराना वेडिंग कार्ड हुआ Viral! जानिए कैसी थी उनकी प्रेम कहानी
‘बॉबी देओल’ से लेकर ‘इमरान हाशमी’ तक, 2023 में इन 5 बॉलीवुड हीरोज़ ने विलेन बनकर लूटी महफ़िल