स्टार हसबैंड हो या उनके नखरों वाले बच्चे, बॉलीवुड की ये Step Moms हर किसी को संभालना जानती हैं

Vishu

बॉलीवुड. वो मायानगरी जहां गगनचुंबी सफ़लताएं हैं तो भयंकर नाकामयाबियां भी. शायद यही कारण है कि इस इंडस्ट्री में रिश्ते तेज़ी से बनते-बिगड़ते रहते हैं, हालांकि इसके बावजूद यहां कुछ सेलेब्स में अपने रिश्तों को लेकर गहरी परिपक्वता है और ये वक्त-बेवक्त इसे साबित भी करते हैं. ऐसी ही बॉलीवुड की कुछ स्टेप मॉम्स भी हैं, जो न केवल अपने स्टार हसबैंड का बखूबी साथ निभाती हैं बल्कि उनके बच्चों के साथ भी गज़ब का तालमेल रखती हैं.

सुप्रिया पाठक कपूर

शाहिद कपूर की अपनी सौतेली मां सुप्रिया पाठक के साथ बेहतरीन बॉन्डिंग है. सुप्रिया हमेशा से ही शाहिद का एक सपोर्ट सिस्टम रही हैं और उनके साथ कई इवेंटस और फ़ंक्शंस में नज़र आती रही हैं. इसके अलावा शाहिद की अपने सौतेले भाई रूहान और सौतेली बहन सना के साथ भी अच्छी बनती है.

सोनी राजदान

सोनी राजदान, महेश भट्ट की दूसरी बीवी हैं. सोनी, राहुल भट्ट और पूजा भट्ट की स्टेप मदर हैं. जबकि आलिया भट्ट, महेश और सोनी की बेटी है. राहुल और पूजा के साथ सोनी के संबंध काफी कंफ़र्टेबल हैं.

मान्यता दत्त

संजय दत्त की पहली शादी के बाद त्रिशला का जन्म हुआ, वो फ़िलहाल अमेरिका में पढ़ाई कर रही हैं. लेकिन जब कभी वो भारत आती है या संजय मान्यता के साथ त्रिश्ला को मिलने पहुंचते हैं, तो हर बार मान्यता और त्रिशला काफ़ी गर्मजोशी से मिलते हैं और ये लोग आपस में काफ़ी वक़्त साथ भी बिताते हैं.

किरण राव

आमिर खान की पहली पत्नी रीमा से दो बच्चे (जुनैद और इरा) हैं. इन दोनों ही बच्चों का किरण राव से अच्छा तालमेल है. जुनैद और इरा अक्सर किरण और आमिर के साथ पब्लिक इवेंट्स में नज़र आते रहे हैं. एक इंटरव्यू के दौरान किरण ने रीमा की ताऱीफ़ भी की थी और कहा था कि उन्होंने अपने बच्चों की बेहतरीन परवरिश की है.

हेलेन

गुज़रे ज़माने की मशहूर कैबरे डांसर और अभिनेत्री हेलेन ने मशहूर लेखक सलीम खान के साथ शादी रचाई थी. हालांकि, सलीम ने इससे पहले सलमा खान से शादी की थी और उनसे उन्हें चार बच्चे (सलमान, अरबाज़, सोहेल और अलवीरा) भी हैं. हालांकि पहले-पहल इन सभी को अपनी स्टेप मॉम के साथ सांमजस्य बिठाने में दिक्कतें आईं थी लेकिन समय के साथ-साथ सभी ने हेलेन का दिल खोल कर स्वागत किया और आज सलीम खान का परिवार आपसी बॉन्डिंग के लिए भी जाना जाता है.

करीना कपूर खान

सैफ़ अली खान और अमृता सिंह के दो बच्चे हैं. सारा अली खान और इब्राहिम. सैफ़ ने इसके बाद करीना कपूर से शादी की और उन्होंने कुछ महीनों पहले ही तैमूर को जन्म दिया है. करीना की अमृता के बच्चों के साथ अच्छी खासी बॉन्डिंग हैं. जल्द ही अपना बॉलीवुड डेब्यू करने जा रही सारा और इब्राहिम के साथ वो करीना एक दोस्त की तरह ही पेश आती हैं. सैफ़ अली खान के पूरे परिवार को कई बार समारोह में साथ देखा गया है.

शबाना आज़मी

जावेद अख़्तर की पहली शादी से ज़ोया अख़्तर और फ़रहान अख़्तर का जन्म हुआ. जावेद की दूसरी पत्नी यानि शबाना आज़मी की ज़ोया और फ़रहान से अच्छी बनती है. क्रिएटिव इंडस्ट्री से होने के चलते तीनों ही लोगों के बीच कई मसलों पर गहन चर्चाएं भी होती हैं, जो इनके बीच के रिश्ते को मज़बूत करने के काम आती है.

Source: Cosmopolitan

आपको ये भी पसंद आएगा
जानिए आख़िर क्या वजह थी, जब 53 साल पहले सरकार ने बैन कर दिया था ‘Dum Maro Dum’ सॉन्ग
2024 में बॉलीवुड के ये 7 स्टार्स इंडस्ट्री में करने जा रहे हैं धमाकेदार कमबैक
Year Ender 2023: ‘डंकी’ और ‘सालार’ ही नहीं, इस साल इन फ़िल्मों की भी हुई थी बॉक्स ऑफ़िस पर टक्कर
‘Salaar’ ने एडवांस बुकिंग में तोड़ा ‘Dunki’ का रिकॉर्ड, USA में हुई ताबड़तोड़ एडवांस बुकिंग
ऋषि कपूर और नीतू कपूर का 43 साल पुराना वेडिंग कार्ड हुआ Viral! जानिए कैसी थी उनकी प्रेम कहानी
पहचान कौन! वो साउथ इंडियन एक्ट्रेस जिसे डायरेक्टर ने बोला दिया था कि पहले “लड़कियों जैसी लचक लाओ”