क्यों बॉलीवुड सेलेब्स के स्क्रीन पर स्टार का रोल निभाने पर फ़िल्में हो जाती हैं फ़्लॉप?

Vidushi

Bollywood Superstar Movies : फ़िल्म सेल्फी’ (Selfiee) बॉक्स ऑफ़िस पर बैक टू बैक फ्लॉप होने वाली अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की 9वीं फ़िल्म बनती नज़र आ रही है. इसमें अक्षय कुमार ने सुपरस्टार विजय कुमार का क़िरदार निभाया है, वहीं इमरान हाशमी उनके Die Hard फैन के क़िरदार में दिखाई दिए हैं.

एक्सपर्ट्स के मुताबिक, सेल्फी के फ्लॉप होने की कई वजहें बताई जा रही हैं, जिसमें कमज़ोर स्टोरीलाइन और ख़राब एक्टिंग भी उनमें से एक हैं. इस मूवी की कहानी में एक और भी एंगल है, जिसका अगर बॉक्स ऑफ़िस इतिहास पलट कर देखें, तो काफ़ी ख़राब पाएंगे.

filmfare

वो ये है कि जब भी सेलेब्स स्क्रीन पर सुपरस्टार के रोल में नज़र आए हैं, तो उनकी मूवी या तो फ्लॉप गई हैं, या उनकी कमाई का आंकड़ा काफ़ी एवरेज रहा है. आइए आपको कुछ ऐसी ही बॉलीवुड मूवीज़ के बारे में और उनके फ्लॉप होने की वजहों के बारे में बता देते हैं.

1- एन एक्शन हीरो

फ़िल्म ‘एक एक्शन हीरो’ अक्षय कुमार की सेल्फी से कुछ महीने पहले रिलीज़ हुई थी. इसमें आयुष्मान ख़ुराना सुपरस्टार मानव के क़िरदार में नज़र आए हैं. उसके सेट पर एक हादसे में हरियाणा के अक्खण नेता का भाई मारा जाता है. मामला तब ट्विस्ट लेता है, जब वो नेता अपने भाई की मौत का बदला लेने के लिए लंदन पहुंच जाता है. हालांकि, ये मूवी चली नहीं और इसका लाइफ़टाइम कलेक्शन 11 करोड़ रुपये तक पहुंचने में ही दम तोड़ गया. एक्सपर्ट्स के मुताबिक, इस मूवी में एक्टिंग तो दमदार थी, मगर कहानी पूरी तरह से दर्शकों को बांध नहीं पाई.

hindustantimes

ये भी पढ़ें: Akshay Kumar: पिछले 4 सालों में अक्षय दे चुके हैं 8 फ़्लॉप फ़िल्में, IMDb रेटिंग भी हुई बहुत कम

2. फ़ैन

शाहरुख़ ख़ान ने इस मूवी में डबल रोल किया था. एक क़िरदार में वो सुपरस्टार आर्यन खन्ना थे और दूसरे में आर्यन के तगड़े फ़ैन गौरव चांदना. उनकी ये मूवी भी फ्लॉप गई थी. मूवी में लेखक-निर्देशक राह से भटके हुए नज़र आते हैं. यहां उनके पास कहने को कुछ अधिक नहीं है और वे सितारे द्वारा फैन का पीछा करने जैसे लंबे-लंबे दृश्य रचते हैं. शायद इन्हीं लंबे सीन्स ने ऑडियंस को काफ़ी बोर कर दिया और मूवी फ्लॉप रही.

amarujala

3. शमिताभ

बॉलीवुड में ‘रांझणा’ से डेब्यू करने वाले तमिल स्टार धनुष की ये दूसरी मूवी थी. मूवी में धनुष ने एक्टर बनने की इच्छा रखने वाले व्यक्ति ‘दानिश’ का क़िरदार निभाया था. मगर वो बचपन से ही बोल नहीं सकता था. इसलिए उसे ऐसे व्यक्ति की तलाश थी, जिसकी आवाज़ हमेशा फ़िल्म में उसके क़िरदार पर इस्तेमाल की जा सके. दानिश को वो व्यक्ति अमिताभ सिन्हा के रूप में मिलता है, जिसका कैरेक्टर अमिताभ बच्चन ने निभाया है. इसमें दानिश एक्टिंग करता था और अमिताभ आवाज़ देता था. हालांकि, इस मूवी की कहानी को कुछ ख़ास पसंद नहीं किया गया और ये फ्लॉप रही.

indiatvnews

4. बिल्लू

शाहरुख़ ख़ान इससे पहले ‘बिल्लू’ में भी सुपरस्टार का क़िरदार निभा चुके हैं. मूवी में दिवंगत एक्टर इरफ़ान ख़ान ‘हज्जाम’ के रोल में हैं, जिनका दावा था कि उनकी सुपरस्टार साहिर ख़ान (शाहरुख़) से पुरानी पहचान है. मूवी में इरफ़ान की एक्टिंग की काफ़ी तारीफ़ हुई थी, लेकिन ये मूवी थिएटर्स में अपना कमाल नहीं दिखा पाई.

thefocuspull

ये भी पढ़ें: प्रकाश झा की वो 8 बेहतरीन फ़िल्में, जो उन्हें बनाती हैं हिंदी सिनेमा का जीनियस डायरेक्टर

5. द शौकीन्स

‘सेल्फी’ से पहले भी अक्षय कुमार एक फ़िल्म स्टार के रोल में फ्लॉप हो चुके हैं. उन्होंने साल 2014 में आई इस मूवी में राजीव भाटिया का रोल निभाया था. वो लीड रोल में नहीं थे, लेकिन उनका कैरेक्टर कहानी में काफ़ी महत्वपूर्ण था. मूवी की कहानी दर्शकों को घिसी-पिटी लगी थी. साथ ही अक्षय की एक्टिंग ने भी लोगों को काफ़ी निराश किया था, जिसके चलते फ़िल्म फ्लॉप साबित हुई थी.

indiatvnews

6. हीरोइन

इस मूवी के टाइटल से ही साफ़ हो रहा है कि करीना कपूर ने फ़िल्म में एक सेलेब्रिटी का क़िरदार निभाया है. उनके कैरेक्टर का नाम माही अरोड़ा था, जिनकी प्राइवेट लाइफ़ काफ़ी दिक्कतों से भरी हुई है. हालांकि, हीरोइन के अधिकतर किरदार अधूरे, कंफ्यूज और भटकाव के शिकार हैं. मूवी में सबसे ज्यादा निराश इसके डायलॉग और गानों ने किया था. मूवी ने बॉक्स ऑफिस पर एवरेज कमाई की थी.

indiatoday

7. द एक्सपोज़

सिंगर से एक्टर बने हिमेश रेशमिया की इस फ़िल्म में दो एक्ट्रेसेज- जारा फर्नांडिस और चांदनी रॉय, में टक्कर की कहानी थी. दोनों की पहली फ़िल्म रिलीज़ हुई है. शक उस एक्ट्रेस पर मंडराता है, जिसकी मूवी फ्लॉप है. बुरी एक्टिंग, स्टोरीलाइन और गानों के चलते ये फ़िल्म थिएटर्स में बुरी तरह पिटी थी.

indiatoday
आपको ये भी पसंद आएगा
जानिए आख़िर क्या वजह थी, जब 53 साल पहले सरकार ने बैन कर दिया था ‘Dum Maro Dum’ सॉन्ग
2024 में बॉलीवुड के ये 7 स्टार्स इंडस्ट्री में करने जा रहे हैं धमाकेदार कमबैक
Year Ender 2023: ‘डंकी’ और ‘सालार’ ही नहीं, इस साल इन फ़िल्मों की भी हुई थी बॉक्स ऑफ़िस पर टक्कर
‘Salaar’ ने एडवांस बुकिंग में तोड़ा ‘Dunki’ का रिकॉर्ड, USA में हुई ताबड़तोड़ एडवांस बुकिंग
ऋषि कपूर और नीतू कपूर का 43 साल पुराना वेडिंग कार्ड हुआ Viral! जानिए कैसी थी उनकी प्रेम कहानी
‘बॉबी देओल’ से लेकर ‘इमरान हाशमी’ तक, 2023 में इन 5 बॉलीवुड हीरोज़ ने विलेन बनकर लूटी महफ़िल