कंगना की सीता से लेकर OMG 2 तक, बॉलीवुड में रिलीज़ होने के लिए तैयार हैं ये 4 दमदार पौराणिक फ़िल्में

Nikita Panwar

Bollywood Upcoming Mythological Films Releasing in 2023: फ़िल्म ‘आदिपुरुष’ विवादों के कारण 2023 की चर्चित फ़िल्म बन चुकी है. ‘रामायण’ पर आधारित इस फ़िल्म को क्रिटिक्स ही नहीं बल्कि फ़ैंस ने भी न पसंद किया है. लेकिन इस वर्ष सिर्फ़ आदिपुरुष ही नहीं बॉलीवुड में कुछ और धमाकेदार फ़िल्में रिलीज़ होने जा रही हैं. जिनका सीधा कनेक्शन हिंदू धर्म ग्रंथ, पुराणों से है. चलिए इस आर्टिकल के माध्यम से बताते हैं आपको उन Bollywood Mythological Upcoming Movies के बारे में जो इस साल रिलीज़ हो सकती है. (Upcoming Mythological Hindi Films)

ये भी पढ़ें: फिर एक नए अवतार में दिखेंगे प्रभास, महाभारत पर आधारित है फ़िल्म, जिसमें VFX और एक्शन होगा शानदार

जानिए 2023 में कौन-कौनसी Mythological फ़िल्म्स रिलीज़ होने जा रही हैं (Mythological Films Releasing in 2023)-

1- द इंकार्नेशन सीता (The Incarnation Sita)

फ़िल्म आदिपुरुष के बाद कंगना रनौत की फ़िल्म ‘ द इंकार्नेशन सीता‘ से सबको बहुत उम्मीद है. इस फ़िल्म के निर्देशक अलोकिक देसाई हैं. इस फ़िल्म में कंगना रनौत मां सीता का क़िरदार निभाएंगी. इतना ही नहीं फ़िल्म आदिपुरुष की क्रिटिसिज़्म के दौरान 1987 रामायण में लक्ष्मण का किरदार निभाने वाले सुनील लहरी ने भी कहा है कि मां सीता का किरदार अच्छी तरह से सिर्फ़ और सिर्फ़ कंगना रनौत ही निभा सकती हैं, आलिया भट्ट नहीं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये फ़िल्म 2023 में रिलीज़ होगी.

2- रामायण (Ramayana)

फ़िल्म आदिपुरुष पर विवाद थम ही रहे थे कि नितेश कुमार की फ़िल्म ‘रामायण’ की चर्चा भी शुरू हो गई. इस फ़िल्म की कास्ट को लेकर भी सोशल मीडिया पर बवाल चल रहा है. कभी ऋतिक रौशन तो कभी आलिया और रणबीर कपूर. लेकिन इसके अलावा इस फ़िल्म में दर्शकों को कमाल का VFX देखने को मिलेगा. रिपोर्ट्स के मुताबिक, निर्देशक नितेश तिवारी ने इस फ़िल्म के भव्य VFX के लिए नमित मल्होत्रा के साथ काम करेंगे. जिसकी शूटिंग 2023 से शुरू हो जाएगी.

3- ओह माय गॉड 2 (OMG 2)

अक्षय कुमार, अरुण गोविल और अन्य अहम किरदार फ़िल्म ‘OMG 2’ में दिखाई देंगे. इस फिल्म का पहला पार्ट 2012 में रिलीज़ हुआ था. जिसमें अक्षय कुमार ने कृष्ण वासुदेव का किरदार निभाया था. अगर बात करें OMG 2 की तो इस फ़िल्म में अक्षय शिव के अवतार में नज़र आएंगे. इस फ़िल्म के निर्देशक और लेखक अमित राय हैं और इसकी रिलीज़ डेट 11 अगस्त 2023 है.

ये भी पढ़ें: ‘आदिपुरुष’ को भूल जाइये, दशकों पहले ‘रामायण’ पर बन चुके हैं ये 5 बेहतरीन धारावाहिक व फ़िल्म

4- द इम्मोर्टल अश्वथामा (The Immortal Ashwathama)

फ़िल्म ‘द इम्मोर्टल अश्वथामा’ में एक्टर विक्की कौशल का दमदार लुक दिखने वाला है. इस फ़िल्म के निर्देशक आदित्य धर हैं. इसके अलावा फ़िल्म में साउथ इंडियन एक्टर अल्लू अर्जुन और एक्ट्रेस सारा अली खान भी दिखाई देंगी. रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस फ़िल्म का रिलीज़ ईयर 2023 है.

इनमें से आप किस फ़िल्म के लिए Excited हैं?

आपको ये भी पसंद आएगा
जानिए आख़िर क्या वजह थी, जब 53 साल पहले सरकार ने बैन कर दिया था ‘Dum Maro Dum’ सॉन्ग
2024 में बॉलीवुड के ये 7 स्टार्स इंडस्ट्री में करने जा रहे हैं धमाकेदार कमबैक
Year Ender 2023: ‘डंकी’ और ‘सालार’ ही नहीं, इस साल इन फ़िल्मों की भी हुई थी बॉक्स ऑफ़िस पर टक्कर
‘Salaar’ ने एडवांस बुकिंग में तोड़ा ‘Dunki’ का रिकॉर्ड, USA में हुई ताबड़तोड़ एडवांस बुकिंग
ऋषि कपूर और नीतू कपूर का 43 साल पुराना वेडिंग कार्ड हुआ Viral! जानिए कैसी थी उनकी प्रेम कहानी
‘बॉबी देओल’ से लेकर ‘इमरान हाशमी’ तक, 2023 में इन 5 बॉलीवुड हीरोज़ ने विलेन बनकर लूटी महफ़िल