न जाने क्यों होता है ये ज़िंन्दगी के साथ
बॉलीवुड और टीवी जगत में अपने अभिनय से सबका दिल जीतने वाली दिग्गज अभिनेत्री विद्या सिन्हा का 15 अगस्त को मुंबई में निधन हो गया.
उनके साथ ही हिंदी सिनेमा के एक और सुनहरे अध्याय का अंत हुआ.
विद्या सिन्हा काफ़ी समय से दिल और फेफड़ों से संबंधित बीमारी से पीड़ित थीं. हालत नाज़ुक होने के कारण उन्हें बीते सप्ताह गुरुवार को जूहु के क्रिटीकेयर अस्पताल में भर्ती करवाया गया था, जहां उन्होंने 15 अगस्त को 71 वर्ष की उम्र में अपनी आख़िरी सांस ली.
विद्या सिन्हा का जन्म 15 नवंबर 1947 को मुंबई में हुआ था. वो राणा प्रताप सिंह की बेटी थीं. वे एक फ़िल्म निर्माता थे.
विद्या सिन्हा ने अपने करियर की शुरुआत मॉडलिंग से की. उस समय वे सिर्फ़ 18 साल की थीं . जल्द ही उन्होंने मिस बॉम्बे के ख़िताब भी जीता.
उनकी पहली फ़िल्म ‘राजा काका’ (1974) थी लेकिन बासु चटर्जी की फ़िल्म ‘रजनीगंधा’ (1974) से वह चर्चा में आईं. ‘छोटी सी बात’ और ‘पति- पत्नी और वो’ जैसी कई फ़िल्मों में उन्होंने अहम भूमिका निभाई है.
विद्या ने कई टीवी सीरियल्स जैसे ‘काव्यांजलि’, ‘क़ुबूल है’ और ‘कुल्फ़ी कुमार बाजेवाले’ में भी काम किया है.