पहचान कौन! वेटर से एक्टर बने, 42 की उम्र में किया डेब्यू, संजय दत्त के साथ काम कर हुए मशहूर

Abhay Sinha

एक एक्टर जो अपने किरदार से फ़िल्मों की जान बन जाता है. उसका निभाया हर रोल सिनेमा के इतिहास में यादगार हो जाता है. ये तस्वीर एक ऐसे ही एक्टर के बचपन की है. लेकिन क्या आप पहचान पा रहे हैं?

मुंबई के पारसी परिवार में जन्म हुआ. फ़िल्‍मों में आने से पहले वेटर और रूम स्‍टाफ का भी काम किया. यहां तक कि अपने पिता बेकरी में भी काम किया.

कुछ साल फोटोग्राफर रहे और फिर उन्हें एक्टिंग का चस्का लगा. धीरे-धीरे थियेटर में में दिलचस्पी बढ़ी. काम करना शुरू किया तो नाम भी होने लगा.

हालांकि, फ़िल्मो में काम करने का मौक़ा उन्हें 42 साल की उम्र में मिला. वो कहते हैं ना कि ‘देर आए, दुरुस्त आए’. इन जनाब के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ.

एक फ़िल्म में उन्होंने मेडिकल कॉलेज के डीन का ऐसा रोल निभाया कि बेस्ट कॉमेडियन का फिल्मफेयर पुरस्कार जीत लिया. वहीं, एक और फ़िल्म में जब कॉलेज प्रोफ़ेसर बने तो वायरस की तरह उनकी एक्टिंग के दीवानगी फ़ैल गई.

आमिर ख़ान, शाहरुख़ ख़ान, संजय दत्त, अमिताभ बच्चन जैसे सुपरस्टार्स के साथ इन्होंने बड़े-बड़े रोल किए हैं. कॉमेडियन से लेकर विलेन तक के रोल में इन्होंने अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाया है.

अब तक तो शायद आप पहचान ही गए होंगे कि हम बॉलीवुड के चहेते एक्टर बोमन ईरानी की बात कर रहे हैं.

https://www.instagram.com/p/ClscCGNvUUW/?utm_source=ig_web_copy_link&igshid=MzRlODBiNWFlZA==

जी हां, ये मासूम सा बच्चा कोई और नहीं, बल्क़ि ‘मुन्ना भाई से एमबीबीएस’ और ‘थ्री इडियट्स’ जैसी फ़िल्मों से मशहूर हुए बोमन ईरानी हैं.

ये भी पढ़ें: पहचान कौन! कभी हर लड़के का क्रश रही इस एक्ट्रेस के नाम है बारिश का एवरग्रीन गाना

आपको ये भी पसंद आएगा
पहचान कौन? पहली फ़िल्म हुई हिट, दोबारा हिट के लिए तरस गया ये लड़का, आज है करोड़ों का मालिक
पहचान कौन! भारत का मशहूर स्टैंड-अप कॉमेडियन है ये बच्चा, घर-घर में मिल जाएंगे इनके फ़ैंस
पहचान कौन! पिता थे रोडवेज़ कर्मचारी, गुरुद्वारे में शुरू किया गाना, आज मशहूर सिंगर-एक्टर है ये बच्चा
पहचान कौन! 17 की उम्र में बनी दो बच्चों की मां, कहलाई टीवी की सबसे ख़तरनाक ख़लनायिका
पहचान कौन! पहली ही फ़िल्म से सुपरस्टार बना ये बच्चा, बुलंदी पर पहुंच कर छोड़ना चाहता था एक्टिंग
पहचान कौन! न्यूड सीन के कारण फ़िल्म पर हुआ था कोर्ट केस, कार बेचकर चलाना पड़ा था ख़र्च