बॉम्‍बे हाईकोर्ट ने BMC को लगाई फटकार! कहा ‘कंगना का बंगला तोड़ना ग़ैरकानूनी, देना होगा मुआवज़ा’

Maahi

बॉम्बे हाईकोर्ट ने BMC द्वारा बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत के बंगले पर की गई कार्रवाई को ग़लत ठहराया है. कोर्ट ने अपने फैसले में कहा कि BMC द्वारा कंगना का बंगला तोड़ना पूरी तरह से ग़ैरकानूनी था. BMC को इसके लिए उन्हें मुआवज़ा देना होगा.

indiatoday

बॉम्बे हाईकोर्ट ने फ़ैसले के दौरान साफ़ शब्दों में कहा कि BMC द्वारा की गयी ये कार्रवाई याचिकाकर्ता को कानूनी मदद लेने से रोकने की कोशिश थी. हम किसी भी नागरिक के ख़िलाफ़ ‘मसल पावर’ का इस्तेमाल करने की इजाज़त नहीं दे सकते. 

theprint

इस दौरान अदालत ने अवैध निर्माण के ख़िलाफ़ जारी किए गए बीएमसी के नोटिस को भी ख़ारिज़ कर दिया. हालांकि, कोर्ट ने कंगना को सार्वजनिक बयानों में संयम बरतने की हिदायत भी दी है.

बता दें कि बीएमसी ने 9 सितंबर को कंगना के पाली हिल स्थित बंगले में बने ऑफ़िस के कई हिस्सों को अवैध बताते हुए तोड़ दिया था. इसके बाद कंगना ने BMC की कार्रवाई के ख़िलाफ़ हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी. इस पर शुक्रवार को जस्टिस एसजे कैथावाला और आरआई छागला की बेंच ने फ़ैसला सुनाया है.

indiatvnews

कंगना रनौत ने BMC से 2 करोड़ रुपये का हर्जाना मांगा है. इस पर हाईकोर्ट ने नुक़सान का पता लगाने के लिए एक सर्वेयर नियुक्त किया है. उन्हें मार्च 2021 तक रिपोर्ट सौंपनी है.

deccanherald

कंगना के वकील का दावा है कि कोर्ट के स्टे लगाने तक ऑफ़िस का 40% हिस्सा ध्वस्त कर दिया गया था. जिन चीजों को नुक़सान पहुंचा उनमें झूमर, सोफ़ा , दुर्लभ कलाकृतियां और कई क़ीमती सामान भी शामिल है.

आपको ये भी पसंद आएगा
जानिए आख़िर क्या वजह थी, जब 53 साल पहले सरकार ने बैन कर दिया था ‘Dum Maro Dum’ सॉन्ग
2024 में बॉलीवुड के ये 7 स्टार्स इंडस्ट्री में करने जा रहे हैं धमाकेदार कमबैक
Year Ender 2023: ‘डंकी’ और ‘सालार’ ही नहीं, इस साल इन फ़िल्मों की भी हुई थी बॉक्स ऑफ़िस पर टक्कर
‘Salaar’ ने एडवांस बुकिंग में तोड़ा ‘Dunki’ का रिकॉर्ड, USA में हुई ताबड़तोड़ एडवांस बुकिंग
ऋषि कपूर और नीतू कपूर का 43 साल पुराना वेडिंग कार्ड हुआ Viral! जानिए कैसी थी उनकी प्रेम कहानी
पहचान कौन! वो साउथ इंडियन एक्ट्रेस जिसे डायरेक्टर ने बोला दिया था कि पहले “लड़कियों जैसी लचक लाओ”