बचपन में चुपचाप रहने वाला लड़का कैसे बना सबसे बड़ा राष्ट्रवादी नेता, इसी की कहानी है बोस

Vishu

अगर आपको लगता है कि भारत में शानदार वेब सीरीज़ नहीं बनती हैं, तो आपको एक बार बोस: डेड और अलाइव के ट्रेलर को देखने की ज़रूरत है. फ़िल्म में बोस का किरदार राजकुमार राव निभाते नज़र आएंगे.

इस वेब सीरीज़ के निर्देशक पुलकित हैं. पिछले काफ़ी समय से राजकुमार का ‘नेताजी’ लुक सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था, ऐसे में इस वेब सीरीज़ का लोग बेसब्री से इंतज़ार कर रहे थे.

कहा जा सकता है कि 2017 पूरी तरह से राजकुमार राव का साल रहा है. एक के बाद एक सशक्त किरदारों ने उन्हें एक भरोसेमंद और बेहतरीन मेथड एक्टर की लिस्ट में काफ़ी ऊंचा दर्जा दे दिया है और ट्रेलर देख कर तो यही लगता है कि इस सीरीज़ में भी वो अपने चाहने वालों को निराश नहीं करेंगे.

ये वेब सीरीज़ नेताजी के सफ़र की कहानी है. 14 साल का चुपचाप रहने वाला लड़का कैसे 48 साल की उम्र में एक साहसी राष्ट्रभक्त बन बैठा. वीडियो की शुरूआत ही बोस और हिटलर की मुलाकात के साथ होती है. ट्रेलर के दौरान बोस का मशहूर नारा, तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आज़ादी दूंगा भी सुनने को मिलता है. इस ट्रेलर में बोस की जर्मन पत्नी को भी दिखाया गया है.

आपको ये भी पसंद आएगा
जानिए आख़िर क्या वजह थी, जब 53 साल पहले सरकार ने बैन कर दिया था ‘Dum Maro Dum’ सॉन्ग
2024 में बॉलीवुड के ये 7 स्टार्स इंडस्ट्री में करने जा रहे हैं धमाकेदार कमबैक
Year Ender 2023: ‘डंकी’ और ‘सालार’ ही नहीं, इस साल इन फ़िल्मों की भी हुई थी बॉक्स ऑफ़िस पर टक्कर
‘Salaar’ ने एडवांस बुकिंग में तोड़ा ‘Dunki’ का रिकॉर्ड, USA में हुई ताबड़तोड़ एडवांस बुकिंग
ऋषि कपूर और नीतू कपूर का 43 साल पुराना वेडिंग कार्ड हुआ Viral! जानिए कैसी थी उनकी प्रेम कहानी
पहचान कौन! वो साउथ इंडियन एक्ट्रेस जिसे डायरेक्टर ने बोला दिया था कि पहले “लड़कियों जैसी लचक लाओ”