‘दबंग 3’ फ़िल्म के ‘हुड़ हुड़ दबंग’ सॉन्ग को देख कर कुछ लोग हुए नाराज़, पता है क्यों?

Maahi

हाल ही में सलमान ख़ान की अपकमिंग फ़िल्म ‘दबंग 3’ का टाइटल सॉन्ग ‘हुड़ हुड़ दबंग’ रिलीज़ हुआ था. आप जानते होंगे कि हम ऐसे ज़माने में जी रहे हैं, जहां छोटी-से-छोटी बात से लोग नाराज़ हो जाते हैं. भाईजान की इस फ़िल्म पर भी अब हिंदुओं की भावनाओं को ठेस पहुंचाने के आरोप लग रहे हैं. 

desimartini

दरअसल, ‘हुड़ हुड़ दबंग’ सॉन्ग में भाईजान साधू-संतों के साथ डांस करते नज़र आ रहे हैं. अब उनके इस डांस को ‘हिन्दू जनजागृति समिति’ ने आपत्तिजनक बताया है. पिछले कुछ दिनों से ‘हिन्दू जनजागृति समिति’ के हज़ारों कार्यकर्ता इसके विरोध में सड़कों पर उतर आए हैं. इन लोगों ने सेंसर बोर्ड से फ़िल्म को प्रमाण पत्र न देने की अपील की है. 

mashable

‘हिन्दू जनजागृति समिति’ के विरोध के साथ-साथ ये गाना सोशल मीडिया पर भी ट्रोल होने लग गया है. बीते शुक्रवार से ही ट्विटर पर #BoycottDabangg3 ट्रेंड कर रहा. 

यूज़र्स ने दावा किया कि ‘हुड़ हुड़ दबंग’ गाने में साधु भगवा कपड़ों में गिटार बजाते हुए नज़र आ रहे हैं, जो कि हिंदुओं की भावना और संस्कृति के ख़िलाफ़ है. इस गाने के ज़रिए साधु-संतों की छवि ख़राब करने की कोशिश की जा रही है. 

ऐसे में भाई के फ़ैंस कहां चुप रहने वाले थे. उन्होंने भी ट्विटर पर इसके विरोध में मुहिम शुरू कर दी. इस बीच ‘दबंग 3’ के सपोर्ट में #AwaitingDabangg3 भी ट्विटर पर ट्रेंड करने लगा है.

twitter

प्रभु देवा के डायरेक्शन में बन रही इस फ़िल्म में सलमान के अलावा सोनाक्षी सिन्हा, सई मांजरेकर और किच्चा सुदीप भी अहम भूमिका निभाने जा रहे हैं. ये फ़िल्म 20 दिसंबर को सिनेमाघरों में लगने जा रही है. 

आपको ये भी पसंद आएगा
जानिए आख़िर क्या वजह थी, जब 53 साल पहले सरकार ने बैन कर दिया था ‘Dum Maro Dum’ सॉन्ग
2024 में बॉलीवुड के ये 7 स्टार्स इंडस्ट्री में करने जा रहे हैं धमाकेदार कमबैक
Year Ender 2023: ‘डंकी’ और ‘सालार’ ही नहीं, इस साल इन फ़िल्मों की भी हुई थी बॉक्स ऑफ़िस पर टक्कर
‘Salaar’ ने एडवांस बुकिंग में तोड़ा ‘Dunki’ का रिकॉर्ड, USA में हुई ताबड़तोड़ एडवांस बुकिंग
ऋषि कपूर और नीतू कपूर का 43 साल पुराना वेडिंग कार्ड हुआ Viral! जानिए कैसी थी उनकी प्रेम कहानी
पहचान कौन! वो साउथ इंडियन एक्ट्रेस जिसे डायरेक्टर ने बोला दिया था कि पहले “लड़कियों जैसी लचक लाओ”