दीपिका की फ़िल्म ‘छपाक’ में किरदारों से नहीं की गई है कोई छेड़छाड़, फैलाया जा रहा है दुष्प्रचार

Maahi

हाल ही में बॉलीवुड स्टार दीपिका पादुकोण जेएनयू अटैक के बाद छात्रों से मिलने जेएनयू कैंपस पहुंची थीं. इसके बाद ट्विटर पर #BoycottChhapaak करने लगा. इसके बाद दीपिका के पक्ष में #ISupportDeepika, #IStandWithDeepika और #ChhapakDekhoTapaakSe भी ट्रेंड करने लगे. 

livehindustan

अब दीपिका पादुकोण स्टारर फ़िल्म ‘छपाक’ को लेकर प्रोपेगेंडा गैंग फिर से सक्रिय हो गया है. फ़िल्म शुक्रवार 10 जनवरी को रिलीज़ होने जा रही है. लेकिन रिलीज़ से पहले ‘प्रोपेगेंडा गैंग’ ‘छपाक’ के किरदारों को लेकर दुष्प्रचार फैलाने में जुट गया है. फ़िल्म के विरोध में ट्विटर से लेकर फ़ेसबुक तक हर जगह दुष्प्रचार फैलाया जा रहा है. 

दरअसल, एक मैग्जीन ने अपने लेख में दावा किया था कि फ़िल्म के किरदारों के साथ छेड़छाड़ की गयी है. इसके बाद ट्विटर यूजर्स फ़िल्म देखे बिना ही ‘छपाक’ के मेकर्स की मंशा पर सवाल उठाने लगे. 

हालांकि, मुंबई में स्क्रीनिंग दे दौरान जिन लोगों ने भी फ़िल्म देखी है उनका कहना है कि किरदारों के साथ किसी भी तरह की छेड़छाड़ नहीं की गई है. एसिड अटैक पीड़िता के साथ असल में जो कुछ भी हुआ था उसे फ़िल्म में बख़ूबी दिखाया गया है. 

शबाना आज़मी, सोनाक्षी सिन्हा, भूमि पेडनेकर, अनुराग कश्यप, ऋचा चढ्ढा, राज बब्बर, कोंकणा सेनशर्मा और विक्रांत मैसी जैसे बॉलीवुड स्टार जेएनयू छात्रों को सपोर्ट करने को लेकर दीपिका की तारीफ़ कर चुके हैं.  

आपको ये भी पसंद आएगा
जानिए आख़िर क्या वजह थी, जब 53 साल पहले सरकार ने बैन कर दिया था ‘Dum Maro Dum’ सॉन्ग
2024 में बॉलीवुड के ये 7 स्टार्स इंडस्ट्री में करने जा रहे हैं धमाकेदार कमबैक
Year Ender 2023: ‘डंकी’ और ‘सालार’ ही नहीं, इस साल इन फ़िल्मों की भी हुई थी बॉक्स ऑफ़िस पर टक्कर
‘Salaar’ ने एडवांस बुकिंग में तोड़ा ‘Dunki’ का रिकॉर्ड, USA में हुई ताबड़तोड़ एडवांस बुकिंग
ऋषि कपूर और नीतू कपूर का 43 साल पुराना वेडिंग कार्ड हुआ Viral! जानिए कैसी थी उनकी प्रेम कहानी
पहचान कौन! वो साउथ इंडियन एक्ट्रेस जिसे डायरेक्टर ने बोला दिया था कि पहले “लड़कियों जैसी लचक लाओ”