बॉलीवुड की फ़िल्में हमारे सामज का आईना हैं, और इस आईने ने हमें कई रिश्तों के असली मायने भी सिखाए हैं. कई रिश्ते इस बॉलीवुड ने हम से भी सीखे हैं. ऐसा ही एक रिश्ता है भाई बहन का, जिसे बॉलीवुड ने बखूबी पर्दे पर उतारा है. आईए राख़ी के इस पावन त्यौहार पर हम आपको ऑन स्क्रीन बने इस रिश्ते को बखूबी जीने वाले किरदारों से मिलवाते हैं.
1. फ़िज़ा
सन् 2000 में आई इस फ़िल्म की कहानी ने हर किसी के दिल को छुआ था. लेकिन इस फ़िल्म की सबसे खूबसूरत चीज़ थी रितिक रौशन और करिश्मा कपूर के बीच भाई बहन का रिश्ता, जिसको इन दोनों ने बखूबी जिया था.
2. My Brother Nikhil
2005 में आई इस फ़िल्म की स्टोरी थोड़ी ऑफ़ बीट थी. एड्स जैसी स्टोरी पर बनी फ़िल्म में एक भाई बहन के रिश्ते को बड़ी खूबसूरती से पेश किया है. एक भाई की बिमारी में जब उसकी फ़ैमली, उसके दोस्त, सब उसका साथ छोड़ जाते हैं तो सिर्फ़ उसकी बहन ही उसका साथ देती है. सच में ऐसी ही तो होती हैं बहनें.
3. इक़बाल
इस फ़िल्म में तो गूंगे और बहरे भाई के कान और आवाज़ ही बन जाती है उसकी बहन. साथ ही नामुमकिन से दिख रहे अपने भाई के सपने को सच करने के लिए वो कुछ भी करने को तैयार रहती है. बड़ी हो या छोटी, बहन के दिल में हमेशा ही अपने भाईयों के लिए बेशुमार प्यार होता है.
4. चुप चुप के
वैसे तो ये एक कॉमेडी फ़िल्म थी. लेकिन इसमें भी सुनील शेट्टी का अपनी बहन के लिए प्यार काबिले तारीफ़ है. एक गूंगी बहन को दुनिया की सारी खुशियां देना चाहता है. जिसके लिए वो अपनी सारी दौलत लुटाने को तैयार है.
5. जाने तू या जाने ना
वैसे तो ये फ़िल्म रोमेंटिक थी. लेकिन इसमें भी एक भाई का अपनी बहन के लिए प्यार बड़ी मासूमियत से पेश किया था. इस फ़िल्म की कहानी ने एक बार फ़िर साबित किया कि भाई औऱ बहन के रिश्ते में कितनी भी लड़ाईयां हों, लेकिन उनके दिल में हमेशा ही प्यार बना रहता है.
6. बम बम बोले
दो प्यारे बच्चों की कहानी जो अपनी गलती के कारण एक मुसीबत में फंस जाते हैं और दोनों भाई बहन कैसे इस मुसीबत से बाहर निकलते हैं, इसी पर थी ये फ़िल्म. भाई बहन के रिश्ते को इससे ज़्यादा बेहतर ढंग से नहीं दिखाया जा सकता था.
7. अग्निपथ
अग्निपथ फ़िल्म की बात करें तो अमिताभ और रितिक दोनों नें भाई का रोल बेहतरीन तरीके से निभाया है. अभिताभ जहां अपनी बहन की रक्षा के लिए मिथुन को भेजते हैं, वहीं रितिक तो अपनी बहन के लिए पूरी जंग छेड़ देता है.
8. काई पो चे
हमेशा लड़ते रहना, दूसरे को डांट पड़ने पर खुश होना और उसे चिढ़ाना. यही तो हर भाई बहन का सबसे बड़ा मनोरंजन का साधन होता है बचपन में. लेकिन डांट के बाद सबसे पहले मज़ाक और फ़िर प्यार से समझाना, कुछ यही कहानी थी काई पो चे की. इसी कहानी ने कितने भाई बहनों को उनका बचपन याद दिला दिया औऱ आंखों को नम कर दिया था.
9. हरे रामा हरे कृष्णा
अपनी बहन ज़ीनत अमान को तलाश करने के लिए देव आनंद नेपाल तक चले गए. भाई बहन के रिश्ते में कोई भी बाधा या मुसीबत नहीं आ सकती और अपने भाई बहन को हर मुसीबत से निकाल के लाने का दम हर किसी में होता है. क्यों सच बोला न भाई?
10. भाग मिल्खा भाग
मिल्खा सिंह की जीवनी पर बनी इस फ़िल्म में सच्चे भाई बहन की मोहब्त दिखाई गई है. मिल्खा सिंह अपनी बहन को हर खुशी देता है जो गुज़रे समय ने उससे छीन ली थी.
11. जब प्यार किया तो डरना क्या
अरबाज़ ख़ान ने इस फ़िल्म में काजोल के भाई की भूमिका शानदार तरीके से निभाई थी. गुस्से में हर वक़्त रहने वाला लड़का कैसे अपनी बहन के सामने शांत हो जाता है इस फ़िल्म में ये बखूबी दिखाया है.
12. जोश
शाहरूख और ऐश्वर्या की भाई बहन की जोड़ी ने बॉलीवुड में खूब धूम मचाई थी.
13. जय हो
सलमान की बहन की भूमीका में तब्बू नज़र आई थीं, और एक बार फ़िर इस फ़िल्म ने ये साबित किया था कि जब कोई साथ नहीं होता तो आपका भाई या बहन ही आपके साथ खड़े होते हैं.
14. मासूम
तीन मासूम भाई-बहनों की इस कहानी ने हर किसी का दिल जीता था. वैसे तो इस फ़िल्म की कहानी का ट्रैक भाई बहन का प्यार दिखाना नहीं था, लेकिन 3 बच्चों की मासूमियत से भरी एक्टिंग ने दर्शकों का दिल जीत लिया था.
चाहे फ़िल्म ही क्यों न हो, भाई बहन का प्यारा सा रिश्ता किसी भी कहानी को जीवित कर सकता है. तो मौका मिलने पर जो फ़िल्में आपने नहीं देखीं हैं तो वो ज़रूर देखिएगा.