BTS Facts About Jawan : जैसा कि हम सभी जानते हैं कि शाहरुख़ ख़ान (Shahrukh Khan) स्टारर जवान (Jawan) 7 सितंबर को रिलीज़ हुई थी. इस मूवी ने रिलीज़ होते ही बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड्स ध्वस्त कर दिए हैं. ऑडियंस मूवी पर अपना प्यार भर-भर कर लुटा रही है और थिएटर्स में SRK की इस लेटेस्ट मूवी को देखने के लिए भीड़ इकठ्ठा है.
ये भी पढ़ें: एक छींक की वजह से शाहरुख़ को क्यों कहनी पड़ी थी जवान के लिए हां, पढ़िए ये दिलचस्प क़िस्सा
साथ ही एटली (Atlee) द्वारा डायरेक्ट की गई जवान के बारे में लोग ज़्यादा से ज़्यादा डीटेल्स जानने के लिए उत्सुक हैं. अगर आप भी इस मूवी के बारे में कुछ अनसुनी चीज़ें जानने के लिए एक्साइटेड हैं, तो आप सही जगह पर आए हैं. आइए आपको जवान के पर्दे के पीछे के कुछ रोचक फैक्ट्स बता देते हैं.
1- मूवी के लिए 50 गाड़ियों को उड़ाया गया था.
एक रिपोर्ट के मुताबिक, औरंगाबाद में जवान के लिए एक एक्शन सीन शूट किया गया था. इस सीन में गाड़ियों को जला कर उड़ता हुआ दिखाना था. इसके लिए 50 गाड़ियां इस्तेमाल की गई थीं. जी हां, आपने सही सुना है.
2- SRK ने अपनी गर्ल गैंग को फ़िल्म के गाने जिंदा बंदा के लिए अपने आइकॉनिक पोज़ देने के लिए राज़ी किया था.
संजीता भट्टाचार्य ने एक इंटरव्यू में ख़ुलासा किया कि ज़िन्दा बंदा की शूटिंग और उसकी कोरियोग्राफी के रिहर्सल करने के दौरान, शाहरुख़ ख़ान ने ही सभी के सामने उनके आइकॉनिक हाथ फ़ैलाने वाले जेश्चर को करने का प्रस्ताव रखा था.
3- फ़िल्म के गाने ज़िन्दा बंदा के लिए 15 करोड़ रुपए का हाई-फ़ाई अमाउंट खर्च किया गया था.
एक भारतीय मूवी में किसी गाने के पर रुपए ख़र्च करने के लिए ये सबसे हाई अमाउंट में से एक है. इस गाने की शूटिंग चेन्नई में पांच दिन के लिए हुई थी. चेन्नई, हैदराबाद, बेंगलुरु, मदुरई और मुंबई से क़रीब 1000 से भी ज़्यादा डांसर्स गाने में फ़ीचर की गई हैं.
4- SRK ने कहा था कि अगर उन्हें सीन काटने पड़ें तो वो अपने कट करवा देंगे, लेकिन अपने को-स्टार्स के नहीं.
एक पब्लिकेशन से बातचीत में जवान के एडिटर रुबेन ने ख़ुलासा किया था कि SRK ने अपने को-स्टार्स के बजाय उनके ख़ुद के सीन्स उनसे काटने को कहा था.
ये भी पढ़ें: ‘जवान’ में है ये भूटान आर्मी का सैनिक, जिसके रोल की हो रही चर्चा, जानिए कैसे बन गया एक्टर
5- एटली ने SRK को ज़िन्दा बंदा के तमिल वर्ज़न के लिए लिरिक्स सिखाए थे.
गाने को डब करवाकर आसान रास्ता अपनाने के बजाय, एटली कुमार ने शाहरुख़ ख़ान को गाने के दूसरे वर्ज़न के लिए तमिल सिखाई, ताकि ऑडियंस उनसे ज़्यादा बेहतर तरीक़े से कनेक्ट कर सके.