KBC 12: ये है भगवान शिव से जुड़ा 1,60,000 रुपये का सवाल, असली भक्त ही उत्तर दे सकते हैं 

Nikita Panwar

Kaun Banega Crorepati 12 Mythological Question: कौन बनेगा करोड़पति (Kaun Banega Crorepati) शो एंटरटेनमेंट और नॉलेज का परफेक्ट सोर्स है. जहां कंटेस्टेंट्स से अलग-अलग कैटेगरी से सवाल पूछे जाते हैं. ऐसा ही एक सवाल KBC के सीज़न 12 में कंटेस्टेंट से जनरल नॉलेज से जुड़ा सवाल पूछा गया. चलिए इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपसे पूछेंगे इस कठिन सवाल का जवाब (Can You Answer This Question Related To Mythology).

ये भी पढ़ें: KBC में ‘महाभारत’ और ‘रामायण’ से जुड़े 10 सवाल पूछे गए, क्या आप दे सकते हैं इनके जवाब

कौन बनेगा करोड़पति सीज़न 12 में अमिताभ बच्चन ने रोल ओवर कंटेस्टेंट से भगवान शिव से जुड़ा 1,60,000 रुपयों से जुड़ा ये प्रश्न पूछा-

प्रश्न- महाकाल के रूप में भगवान शिव को समर्पित किस शहर में हर 12 वर्ष पर कुंभ मेले का आयोजन कहा किया जाता है?

A)- ग्वालियर

B)- उज्जैन

C)- झांसी

D)- इटावा

(इस प्रश्न का उत्तर आर्टिकल के अंत में है.)

इस प्रश्न का सही उत्तर है ऑप्शन (B). महाकाल के रूप में भगवान शिव को समर्पित उज्जैन शहर में हर 12 वर्ष पर कुंभ मेले का आयोजन किया जाता है.

ये भी पढ़ें: KBC 15: Big B ने पूछा इस्लाम धर्म से जुड़ा सवाल, क्या आपको पता है इसका जवाब?

आपको ये भी पसंद आएगा
KBC 15: Big B ने कंटेस्टेंट से पूछा ‘जवान’ से जुड़ा एक सवाल, क्या आप बता सकते हैं इसका जवाब?
KBC 15 में 8 साल के विराट से पूछा गया था भगवान कृष्ण से जुड़ा ये सवाल, क्या जानते हो सही जवाब?
KBC 12 की तीसरी करोड़पति से पूछा गया था शिव पुराण से जुड़ा सवाल, ज्ञानी हो तो बताओ जवाब
KBC 15: अमिताभ ने बच्ची से पूछ लिया बहुत मुश्किल सवाल, सही जवाब देने पर मिल जाते 50 लाख रुपये
KBC 15: क्या आपके पास है वाल्मीकि रामायण से जुड़े 10 हज़ार रुपए के इस सवाल का सही जवाब?
KBC 15: कंटेस्टेंट ने पूछ लिया पर्सनल लाइफ़ से जुड़ा सवाल, अमिताभ और दर्शक रह गए दंग