KBC 12 की तीसरी करोड़पति से पूछा गया था शिव पुराण से जुड़ा सवाल, ज्ञानी हो तो बताओ जवाब

Vidushi

अमिताभ बच्चन द्वारा होस्ट किए जाने वाले शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ (Kaun Banega Crorepati) के हर सीज़न में कंटेस्टेंट लाखों-करोड़ों रुपए की धनराशि जीत कर ले जाते हैं. लोग इस शो में अपने ज्ञान का प्रयोग करके ज़्यादा से ज़्यादा सवालों का जवाब देने की और ज़्यादा धनराशि जीतने की कोशिश करते हैं.

ht

ये भी पढ़ें: KBC: क्रिकेट से जुड़े ₹12.50 लाख के सवाल का जवाब नहीं दे पाया कंटेस्टेंट, सही जवाब जानते हैं तो बताएं

इसके सीज़न 12 में भी ऐसा ही देखने को मिला था. इस सीज़न की तीसरी करोड़पति अनूपा दास (Anupa Das) ने अपने ज्ञान के बलबूते पर 1 करोड़ रुपए जीते थे. छत्तीसगढ़ के बस्तर के जगदलपुर की अनूपा प्रोफ़ेशन से एक टीचर हैं. उनसे एक शिव पुराण से जुड़ा 12 लाख 50 हज़ार रुपए के लिए सवाल पूछा गया था, जिसकी काफ़ी चर्चा हुई थी.

business source

सवाल था शिव पुराण के मुताबिक, किसके श्राप के कारण भगवान विष्णु पत्थर का रूप धारण करके गंडकी नदी के पास निवास करने लगे थे?

A- देवी लक्ष्मी

B- देवी तुलसी

C- भगवान शिव

D- भगवान ब्रह्म

उनका एक वीडियो भी वायरल हो रहा है. वीडियो में अनूपा कहती दिख रही हैं कि इन जीते हुए पैसे से वो अपनी मां का इलाज कराएंगी, जिन्हें थर्ड स्टेज का कैंसर है. अनूपा कहती हैं कि मैं ये पूरी धनराशि अपनी मां के इलाज में खर्च करूंगी. अनूपा की बात सुनकर बिग बी भी भावुक नज़र आ रहे हैं.

https://www.instagram.com/p/CH2V2fJn4rj/

इस प्रश्न का सही जवाब है B- देवी तुलसी. अनूपा ने इसका सही जवाब दिया था और वो 12,50,000 रुपए की धनराशि जीत गई थीं.

ये भी पढ़ें: KBC: क्रिकेट से जुड़े ₹12.50 लाख के सवाल का जवाब नहीं दे पाया कंटेस्टेंट, सही जवाब जानते हैं तो बताएं

आपको ये भी पसंद आएगा
ये हैं पाकिस्तान की 7 एवरग्रीन ऑन-स्क्रीन जोड़ियां, जिनके लिए दीवाने हैं भारतीय दर्शक
KBC के इस सवाल का जवाब देकर मयंक बने सबसे युवा करोड़पति, क्या आप जानते हैं इस सवाल का जवाब?
KBC 15: क्या आप महाभारत के इन व्यक्तियों के जन्म का सही क्रम बता सकते हैं? धुरंधर ही दे पाएंगे जवाब
KBC में 12 लाख 50 हज़ार रुपए के लिए पूछा गया रामायण से जुड़ा मुश्किल सवाल, क्या बता पाओगे इसका जवाब?
KBC 15: क्या आपके पास है वाल्मीकि रामायण से जुड़े 10 हज़ार रुपए के इस सवाल का सही जवाब?
KBC में पूछा गया था 40 हज़ार रुपए के लिए महाभारत से जुड़ा ये सवाल, ज्ञानी हो तो बताओ इसका जवाब