Can you guess the answer related to hindu mythology: कौन बनेगा करोड़पति” (Kaun Banega Crorepati) शो इस वक़्त दर्शकों द्वारा ख़ूब देखा जा है. अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) हमेशा की तरह शो को होस्ट कर रहे हैं. इस बार करोड़पति में अलग-अलग धर्मों और माइथोलॉजी से जुड़े कई सवाल पूछे गए हैं. ख़ासतौर से रामायण और महाभारत से जुड़े सवाल लोगों को काफ़ी दिलचस्प लगे.
ये भी पढ़ें: KBC में ‘महाभारत’ से जुड़े इस सवाल का जवाब नहीं दे पाया था कंटेस्टेंट! क्या आप जानते हैं सही जवाब?
ऐसा ही एक सवाल Big B ने हिंदू पुराण से रिलेटेड भी पूछा है. जिसको देखकर कंटेस्टेंट प्रीति भाटी (Preeti Bhati) कन्फ्यूज़ हो गईं. दरअसल, एपिसोड 64 में होस्ट अमिताभ ने भोपाल की प्रीति भाटी का हॉट सीट पर स्वागत किया. प्रीति रैपिड एक्शन फ़ोर्स में ASI हैं.
एपिसोड के दौरान बिग बी ने सवाल किया, “हिंदू पुराणों के अनुसार, जब भगवान विष्णु अपने शरीर पर घोड़े का सिर रखकर देवताओं द्वारा आयोजित यज्ञ में शामिल हुए थे, तो उन्हें किस नाम से जाना जाता था?”
ऑप्शन-
A- हयग्रीव
B- मणिग्रीव
C- सुग्रीव
D- कंबुग्रीव
प्रीति भाटी इस सवाल को देखकर मुश्किल में फंस गईं और उन्होंने ऑडियंस पोल लाइफ़लाइन का प्रयोग किया. ऑडियंस ने इसका ऑप्शन C बताया. प्रीति ऑडियंस के साथ गईं, लेकिन उनका ये जवाब ग़लत साबित हुआ. क्या आप जानते हैं 6 लाख 40 हज़ार रुपए के लिए इस सवाल का जवाब?
अगर नहीं पता तो बता दें, इसका सही जवाब है ऑप्शन A: यानि हयग्रीव.
ये भी पढ़ें: KBC के इतिहास का वो सबसे महंगा सवाल, जिसका जवाब देकर भाईयों की इस जोड़ी ने जीते 7 करोड़ रुपये