बोनी कपूर ने शेयर की बचपन की तस्वीर, इसमें अनिल कपूर भी हैं, आपको दिखे क्या?

Kratika Nigam

अनिल कपूर को कैमरे से कितना प्यार है ये तो हम सब जानते हैं, लेकिन ये प्यार आज से नहीं है, बल्कि बचपन के दिनों में भी वो कैमरे के ही मुरीद थे. इस बात की पुष्टि बोनी कपूर द्वारा शेयर की गई ये तस्वीर है. बचपन के दिनों की ये तस्वीर उन्होंने अपने चचेरे भाई सुनील कपूर के जन्मदिन पर शेयर की है. कैप्शन में लिखा, मेरे चचेरे भाई टोनी (सुनील कपूर) का बर्थ डे है. इसमें मैं सुनील के बगल में अपना खाना खा रहा हूं और अनिल कपूर तस्वीर में दाईं ओर कैमरे के लिए पोज़ देते हुए दिख रहे हैं. 

आपको बता दें, अनिल कपूर की इस साल एक्शन थ्रिलर फ़िल्म मलंग में नज़र आए थे, जिसमें इनके साथ दिशा पटानी, कुणाल खेमू और आदित्य रॉय कपूर थे. 

thequint

इनकी आने वाली फ़िल्म करण जौहर की पीरियड ड्रामा तख़्त है, जिसमें करीना कपूर, विक्की कौशल, रणवीर सिंह और कई एक्टर उनके साथ होंगे. हाल ही में अनिल कपूर ने धर्मा प्रोडक्शंस की ‘जुग जुग जियो’ की शूटिंग पूरी की है, जिसमें नीतू कपूर, वरुण धवन और कियारा आडवाणी भी हैं. 

आपको ये भी पसंद आएगा
जानिए आख़िर क्या वजह थी, जब 53 साल पहले सरकार ने बैन कर दिया था ‘Dum Maro Dum’ सॉन्ग
2024 में बॉलीवुड के ये 7 स्टार्स इंडस्ट्री में करने जा रहे हैं धमाकेदार कमबैक
Year Ender 2023: ‘डंकी’ और ‘सालार’ ही नहीं, इस साल इन फ़िल्मों की भी हुई थी बॉक्स ऑफ़िस पर टक्कर
‘Salaar’ ने एडवांस बुकिंग में तोड़ा ‘Dunki’ का रिकॉर्ड, USA में हुई ताबड़तोड़ एडवांस बुकिंग
ऋषि कपूर और नीतू कपूर का 43 साल पुराना वेडिंग कार्ड हुआ Viral! जानिए कैसी थी उनकी प्रेम कहानी
पहचान कौन! वो साउथ इंडियन एक्ट्रेस जिसे डायरेक्टर ने बोला दिया था कि पहले “लड़कियों जैसी लचक लाओ”