Cannes Film Festival Controversies : कांस फ़िल्म फ़ेस्टिवल 2023 (Cannes Film Festival 2023) एक फ़ैशन रेड कारपेट इवेंट है, जिसका हर साल सेलेब्स से लेकर एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के फैन्स इंतज़ार करते हैं. हर साल कुछ इंडियन सेलेब्स भी रेड कारपेट पर अपीयरेंस या अपना डेब्यू देते हैं. इस साल रिपोर्ट्स की मानें, तो अनुष्का शर्मा अपना डेब्यू करने जा रही हैं. हालांकि, कांस हमेशा रेड कारपेट लुक्स के लिए नहीं, बल्कि कंट्रोवर्सीज़ के चलते भी लाइमलाइट में रहा है.
आइए आपको उन मौक़ों के बारे में बता देते हैं, जब कांस फ़िल्म फ़ेस्टिवल को कंट्रोवर्सीज़ ने घेर लिया.
जब जिम सरभ ने रेप के बारे में मज़ाक किया और कंगना रनौत उस पर खिलखिला उठीं
कांस इवेंट में एक बार जिम सरभ ने मज़ाक में कह दिया था कि शराब को छूने के बजाय 12 वेश्याओं द्वारा बलात्कार किया जाना ठीक है. उन्होंने कहा था, “मैं शराब छूने के बजाय 12 वेश्याओं से बलात्कार करवाना चाहूंगा और पंजाबी कहती है ‘मैं भी’, मुझे नहीं पता था कि ये एक विकल्प था.” कंगना रनौत भी उस इवेंट में थीं और वो इस जोक पर हंसी थीं. इस स्टेटमेंट ने बड़ी कंट्रोवर्सी पैदा कर दी थी.
ये भी पढ़ें: Cannes 2023: उर्वशी रौतेला ने पहना छिपकलियों वाला नेकलेस, देखें सभी सेलेब्स के रेड कारपेट लुक्स
जब ऐश्वर्या राय बच्चन की बेटी आराध्या बच्चन को उनके लहज़े के लिए किया गया ट्रोल
ऐश्वर्या राय बच्चन साल 2022 में अपनी बेटी आराध्या को भी कांस फ़िल्म फ़ेस्टिवल ले गई थीं. ऐश्वर्या और आराध्या, ईवा लोंगोरिया से मिली थीं, जिन्होंने तुरंत आराध्या से परिचय करवाने के लिए अपने बेटे को बुलाया था. ये वीडियो वायरल हो गई थी और आराध्या को उनके लहज़े के लिए सोशल मीडिया पर ट्रोल किया गया था.
जब कान्स ज्यूरी मेंबर के तौर पर सवाल पूछे जाने को लेकर असमंजस में थीं दीपिका पादुकोण
दीपिका पादुकोण को पिछले साल फ़ेमस कान फ़िल्म समारोह में आनरेरी जूरी सदस्य के रूप में नामित किया गया था. लेकिन जब उनसे उनकी भूमिका के बारे में पूछा गया, तो एक्ट्रेस कंफ्यूज़ हो गईं और नेटिज़न्स ने तुरंत उन्हें ये कहते हुए बाहर कर दिया कि उन्हें इसके बजाय प्रियंका चोपड़ा को लेना चाहिए था.
जब मल्लिका शेरावत ने कांस इवेंट में भारत को महिलाओं के लिए प्रतिगामी देश बताया था
मल्लिका शेरावत कांस के रेड कारपेट पर चलने वाली बॉलीवुड एक्ट्रेसेस में से एक हैं. उन्होंने इस इवेंट में एक बार कहा था कि जब जेंडर इश्यूज़ की बात आती है, तब भारत एक प्रतिगामी देश है. इसके बाद मल्लिका ने सफ़ाई देते हुए कहा था कि वो बातचीत शुरू कर रही थीं और जागरूकता बढ़ा रही थीं.
जब कांस फ़िल्म फ़ेस्टिवल में रेड कार्पेट पर चलने के लिए हिना खान को एक संपादक ने झिड़क दिया था
हिना खान ने 2019 में कान्स में रेड कार्पेट पर डेब्यू किया था. इसके लिए उन्हें जितेश पिल्लई ने झिड़क दिया था. जितेश की आलोचना हुई और हिना को सभी का समर्थन मिला. बाद में, जितेश ने अपनी टिप्पणी के लिए हिना से माफ़ी मांगते हुए कहा कि इसे ग़लत समझा गया.
ये भी पढ़ें: अनुष्का शर्मा कांस फ़िल्म फ़ेस्टिवल में करेंगी डेब्यू, जानिए और कौन भारतीय सेलेब्स होंगे हिस्सा
जब ऐश्वर्या राय बच्चन ने पर्पल लिपस्टिक में बयान दिया था और कान्स में अपनी उपस्थिति के लिए उनकी फैट-शेमिंग की गई थी
ऐश्वर्या राय बच्चन ने 2016 में कान्स में पर्पल लिपस्टिक लगाई थी. इस पर काफ़ी मीम्स बने थे. ऐश्वर्या को उनके लुक के लिए भी आलोचना का सामना करना पड़ा था. कान्स में अपने एक और अपीयरेंस में ऐश्वर्या को बेरहमी से फैट-शेम किया गया था. नेटिज़न्स को लगा कि अभिनेत्री ने बोटोक्स किया है.
जब प्रियंका चोपड़ा की चचेरी बहन मीरा चोपड़ा ने साझा किया कि उन्हें दीपिका पादुकोण की वजह से कांस के लिए कपड़े खरीदने में मुश्किल हो रही थी
प्रियंका चोपड़ा की चचेरी बहन मीरा चोपड़ा ने एक इंटरव्यू में दावा किया था कि उन्हें कान्स उपस्थिति के लिए अपने आउटफ़िट की सोर्सिंग करते समय कठिनाई हुई, क्योंकि सभी डिज़ाइनर किसी बड़े सेलेब को चाहते थे, कोई बड़ा नाम जैसे दीपिका पादुकोण या कोई बड़ी हस्ती.
जब उर्वशी रौतेला ने ख़ुलासा किया कि कान्स इवेंट में लियोनार्डो डि कैप्रियो ने उनकी तारीफ़ की थी
आईएएनएस के साथ एक इंटरव्यू में, उर्वशी रौतेला ने खुलासा किया कि लियोनार्डो डि कैप्रियो ने उनके लुक की तारीफ़ की और उन्हें एक प्रतिभाशाली अभिनेत्री भी कहा. हालांकि, नेटिजंस ने उर्वशी रौतेला की बेरहमी से खिंचाई की और आरोप लगाया कि वो सिर्फ़ फेक रही हैं.
जब ऐश्वर्या राय बच्चन-सोनम कपूर एक विवाद में फंस गए थे
एक रिपोर्ट के मुताबिक सोनम कपूर ने ऐश्वर्या बच्चन को ये दावा करते हुए आंटी कहा कि उन्होंने उनके पिता के साथ काम किया है इसलिए वो उनकी आंटी की तरह हैं. हालांकि, बाद में सोनम ने दावा किया कि उनके स्टेटमेंट को ग़लत क्वोट किया गया और उन्होंने ऐसा कभी नहीं कहा. यही नहीं, ऐश्वर्या के सोनम से नाराज होने और उनके साथ एक ही मंच साझा करने से इनकार करने की भी अफ़वाहें थीं. बाद में एक फ़ैशन इवेंट में इस विवाद के बारे में पूछे जाने पर ऐश्वर्या ने कहा कि ये बहुत मूर्खतापूर्ण बात है कि मीडिया इसे इतना बड़ा मुद्दा बना रहा है.