मौत के बाद पुनर्जन्म कैसे होता है? इसको समझाने आ गया है फ़िल्म ‘कार्गो’ का ट्रेलर

J P Gupta

मृत्यु के बाद क्या होता है, हमारी आत्मा कहां जाती है? ऐसे कई सवाल हर किसी के दिमाग़ में ज़रूर आते हैं. इन्हीं सवालों के ईर्द-गिर्द Netflix की एक साइंस-फ़िक्शन फ़िल्म रिलीज़ होने वाली है ‘कार्गो’, जिसका ट्रेलर रिलीज़ हो गया है. 

‘कार्गो’ में एक ऐसे दानव की कहानी है जो एक स्पेसशिप में रहता है. वो युगों-युगों से लोगों के मरने के बाद उनकी आत्माओं को पुनर्जन्म के लिए फिर से ब्रह्मांड में भेजने का काम करता आ रहा है. ये दानव वैसा नहीं है जैसा हम अब तक देखते-सुनते आए हैं. न तो इसके बड़े-बड़े दांत हैं और न ही इसके सींग. 

ये देखने में हम और आप जैसा ही दिखता है. इस काम में उसकी मदद करने आती है एक असिसटेंट. दोनों मिलकर ये तलाशने की कोशिश में जुटे हैं कि आखिर ज़िन्दगी का असली मतलब क्या होता है? इस फ़िल्म में बॉलीवुड के उभरते हुए सितारे विक्रांत मैसी और श्वेता त्रिपाठी लीड रोल निभा रहे हैं.

इसे Netflix पर 9 सितंबर को रिलीज़ किया जाएगा. इस फ़िल्म को आरती कादव ने डायरेक्ट किया है. अनुराग कश्यप, नवीन शेट्टी, श्लोक शर्मा और आरती कादव ने इसे प्रोड्यूस किया है. यहां देखिए ट्रेलर:

Entertainment के और आर्टिकल पढ़ने के लिये ScoopWhoop Hindi पर क्लिक करें.

आपको ये भी पसंद आएगा
जानिए आख़िर क्या वजह थी, जब 53 साल पहले सरकार ने बैन कर दिया था ‘Dum Maro Dum’ सॉन्ग
2024 में बॉलीवुड के ये 7 स्टार्स इंडस्ट्री में करने जा रहे हैं धमाकेदार कमबैक
Year Ender 2023: ‘डंकी’ और ‘सालार’ ही नहीं, इस साल इन फ़िल्मों की भी हुई थी बॉक्स ऑफ़िस पर टक्कर
‘Salaar’ ने एडवांस बुकिंग में तोड़ा ‘Dunki’ का रिकॉर्ड, USA में हुई ताबड़तोड़ एडवांस बुकिंग
ऋषि कपूर और नीतू कपूर का 43 साल पुराना वेडिंग कार्ड हुआ Viral! जानिए कैसी थी उनकी प्रेम कहानी
पहचान कौन! वो साउथ इंडियन एक्ट्रेस जिसे डायरेक्टर ने बोला दिया था कि पहले “लड़कियों जैसी लचक लाओ”