Casting Couch In South Indian Industry: साउथ इंडियन सिनेमा इस समय अपने पीक पर है. चाहे वे तेलुगु, तमिल, मलयालम, या कन्नड़ फिल्में हों, सभी ज़बरदस्त परफ़ॉर्म कर रही हैं. साउथ एक्टर्स को इंटरनेशनल लेवल पर पहचान मिल रही है. हालांकि, साउथ इंडस्ट्री भी विवादों से परे नहीं है. एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में कास्टिंग काउच का काला सच यहां भी मौजूद है. साउथ एक्ट्रेस ने अपने शुरुआती करियर में इसका सामना भी किया है. उनमें से कई ने अपने एक्सपीरियंस भी शेयर किए हैं.
Casting Couch In South Indian Industry-
1. ऐश्वर्या राजेश
ऐश्वर्या राजेश तमिल फ़िल्मों के साथ-साथ तेलुगु और मलयालम फ़िल्मों में भी काम करती हैं. हालांकि, तमिल सिनेमा में वो ज़्यादा पॉपुलर हैं. उन्होंने बताया था कि इंडस्ट्री में लोग कास्टिंग काउच को एडजस्टमेंट, कॉन्ट्रैक्ट, एग्रीमेंट जैसे शब्दों के ज़रिए आपके सामने रखते हैं. उन्होंने कहा, ‘पहले ये बहुत ज़्यादा था. लोग किसी फ़िल्म में काम करने पर कहते थे कि बस, आधे घंटे के लिए जाओ और आ जाओ.’
2. पार्वती थिरुवोथु
मलयालम फ़िल्म इंडस्ट्री की स्टार पार्वती भी कास्टिंग काउच एक्सपीरियंस कर चुकी हैं. एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि उन्हें बताया गया था कि काम के बीच में ब्रेक दिया जाएगा. इस पर एक्ट्रेस ने सवाल किया, ‘क्या ब्रेक, यार? मैंने अपना काम पहले ही कर दिया है और मुझे नहीं लगता कि मुझे कुछ और करने की ज़रूरत है.’
3. वरलक्ष्मी सार्थकुमार
तेलुगु एक्ट्रेस वरलक्ष्मी ने भी कास्टिंग काउच का अनुभव किया था. उन्होंने बताया कि सार्थकुमार की बेटी होने के बावजूद भी उन्होंने भी कास्टिंग काउच का सामना किया. उनसे भी निर्देशको, निर्माताओं और हीरो की मांगो को पूरा करने के लिए कहा जाता था. हालांकि, उन्होंने कभी ऐसे ऑफ़र स्वीकार नहीं किए और अपने दम पर सफ़लता हासिल की.
4. अनुष्का शेट्टी
बाहुबली फ़ेम अनुष्का शेट्टी से आज हर कोई वाकिफ़ है. उन्होंने ख़ुद कभी कास्टिंग काउच का अनुभव नहीं किया. लेकिन उन्होंने ज़रूर बताया कि कास्टिंग काउच तेलुगु इंडस्ट्री में एक सच है.
5. श्रीरेड्डी
अभिनेत्री श्री रेड्डी तेलुगु फ़िल्मों के साथ-साथ टेलीविज़न उद्योग में भी अपने काम के लिए फ़ेमस हैं. वो भी कास्टिंग काउच के ख़िलाफ़ बोल चुकी हैं. उन्होंने ये भी शेयर किया कि अपने करियर में आगे बढ़ने के लिए उन्हें कुछ प्रस्ताव स्वीकार करने पड़े.
6. श्रुति हरिहरन
कन्नड़ फिल्म अभिनेत्री श्रुति हरिहरन ने भी बताया था कि एक दफा एक जाने-माने तमिल निर्माता ने उनकी कन्नड़ फ़िल्म के अधिकार ख़रीदे थेय वो उन्हें रीमेक में कास्ट करना चाहते, बशर्ते कि वो फ़िल्म के पांच निर्माताओं के साथ कास्टिंग काउच के लिए सहमत हों. एक्ट्रेस ने उस निर्माता को जवाब देते हुए कहा था, ‘मैं अपने साथ चप्पल हाथ में लेकर चलती हूं.’ हालांकि, इसके बाद उन्हें तमिल सिनेमा से कभी ऑफ़र नहीं मिला.
7. नयनतारा
एक्ट्रेस नयनतारा ने भी अपने बुरे कास्टिंग काउच के एक्सपीरियंस को याद करते हुए बताया कि कैसे शुरुआती दौर में एक बड़ी फ़िल्म में काम करने के लिए मेकर्स ने उन्हें फ़ेवर करने के लिए कहा था. एक्ट्रेस ने बताया कि उन्होंने ये ऑफ़र ठुकरा दिया और अपनी एक्टिंग के टैलेंट के सहारे आगे बढ़ने का फ़ैसला किया था.
ये भी पढ़ें: वो 7 साउथ इंडियन एक्ट्रेस, जिन्होंने फ़िल्म इंडस्ट्री में डेब्यू करने से पहले बदला अपना नाम