रणवीर सिंह की ‘1983’ के लिए मोहिंदर अमरनाथ और मदन लाल की कास्टिंग भी फ़ाइनल हो गई

Kundan Kumar

निर्देशक कबीर ख़ान 1983 के वर्ल्ड कप के ऊपर फ़िल्म बना रहे हैं, ये ख़बर चारों ओर फैल चुकी है.

 अब धीरे-धीरे ये मालूम चलता जा रहा है कि बाकि ख़िलाड़ियों की भूमिका कौन निभाने वाला है.

 ताज़ा ख़बर ये है कि साक़िब सलीम और हार्डी संधू भी कबीर ख़ान के प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बन चुके हैं.

 ताज़ा ख़बर ये है कि साक़िब सलीम और हार्डी संधू भी कबीर ख़ान के प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बन चुके हैं.

ये दोनों खिलाड़ी 83 वर्ल्ड कप के मद्देनज़र बेहद अहम थे, इस हिसाब से उनका किरदार भी अहम होने वाला है. मोहिंदर अमरनाथ तो सेमी फ़ाइनल और फ़ाइनल मैच के ‘मैन ऑफ़ द मैच’ भी घोषित हुए थे. मदल लाल भी एक अहम मुक़ाबले में ‘मैन ऑफ़ द मैच’ घोषित हुए थे.

sportskeeda

फ़िल्म में अब तक ताहिर भसीन को सुनील गावस्कर, चिराग पाटिल को संदीप पाटिल, जीवा को श्रीकांत, पंकज त्रिपाठी को मान सिंह, साहिल खट्टर को सैयद किरमानी के रोल के लिए कास्ट कर लिया गया है.

आपको ये भी पसंद आएगा
जानिए आख़िर क्या वजह थी, जब 53 साल पहले सरकार ने बैन कर दिया था ‘Dum Maro Dum’ सॉन्ग
2024 में बॉलीवुड के ये 7 स्टार्स इंडस्ट्री में करने जा रहे हैं धमाकेदार कमबैक
Year Ender 2023: ‘डंकी’ और ‘सालार’ ही नहीं, इस साल इन फ़िल्मों की भी हुई थी बॉक्स ऑफ़िस पर टक्कर
‘Salaar’ ने एडवांस बुकिंग में तोड़ा ‘Dunki’ का रिकॉर्ड, USA में हुई ताबड़तोड़ एडवांस बुकिंग
ऋषि कपूर और नीतू कपूर का 43 साल पुराना वेडिंग कार्ड हुआ Viral! जानिए कैसी थी उनकी प्रेम कहानी
पहचान कौन! वो साउथ इंडियन एक्ट्रेस जिसे डायरेक्टर ने बोला दिया था कि पहले “लड़कियों जैसी लचक लाओ”