CBFC Reportedly Asked To Change Akshay Kumar’s Look In OMG 2: फ़िल्म ‘OMG 2’ में अक्षय कुमार का रोल भगवान शिव शंकर से प्रेरित नज़र आ रहा है. अब इसको लेकर भी मेकर्स की मुश्किल बढ़ गई है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, फ़िल्म पर सेंसर बोर्ड ने 20 कट्स करने को कहा है. इसके अलावा सेंसर बोर्ड ने मेकर्स को शिव शंकर का लुक बदलने को कहा है. चलिए इस आर्टिकल के माध्यम से बताते हैं आपको बोर्ड ने फ़िल्म के मेकर्स को फ़िल्म में क्या बदलाव करने को कहा है.
ये भी पढ़ें: सेंसर बोर्ड ने ‘OMG 2’ में 20 Cuts के लिए क्यों बोला, समझिए फ़िल्म की मुश्किल बढ़ाने वाली बातों को
सेंसर बोर्ड ने अक्षय कुमार को अपना लुक चेंज करने को कहा है (CBFC Asked To Change Akshay Kumar’s Look In OMG 2)-
ये भी पढ़ें: तो क्या OTT पर भी फ़िल्म ‘OMG 2’ रिलीज़ नहीं हो पाएगी, जानिए आखिर मेकर्स ने ऐसी क्या गलती कर दी है?
हालही में, सेंसर बोर्ड ने फ़िल्म ‘OMG 2’ को रिव्यु कमेटी के पास भेजा था. क्योंकि कथित तौर से फ़िल्म के टीज़र में दिखाए गए कुछ सीन्स से दर्शकों के भावनाएं आहत हुई हैं. जिसकी वजह से फ़िल्म में बदलाव करने का फ़ैसला लिया गया. पहले फ़िल्म में 20 विज़ुअल और ऑडियो में बदलाव करने को कहा गया था, लेकिन अब बोर्ड ने निर्देशक अमित राय को अक्षय कुमार का लुक चेंज करना को कहा है और शिव शंकर से बदलकर ‘दूत’ में बदलने को कहा है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, बोर्ड ने मेकर्स को जहां-जहां अक्षय कुमार का ब्लू-टोन दिखाई दे रहा है, उन सीन्स को कट करने को कहा है. एक सोर्स ने बताया, “इसका मतलब है कि OMG 2 के निर्माताओं को वास्तव में कई दृश्यों को बदलना या हटाना होगा, जहां अक्षय कुमार को भगवान शिव की नीली त्वचा का रंग धारण करते हुए दिखाया गया है’.
इन बदलावों से फ़िल्म के मेकर्स बिलकुल खुश नहीं है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, शायद फ़िल्म की रिलीज़ डेट को भी शिफ़्ट करना पड़ सकता है. ताकि इस तमाम बदलावों के लिए मेकर्स लड़ सकें.