ये तो आप जानते ही होंगे कि अदाकारा, सोनाली बेंद्रे कैंसर से जूझ रही हैं. ऐसी हालत में किसी भी इंसान की ज़िंदादिली जवाब दे सकती है, लेकिन अगर जीने का जज़्बा हो तो, मुस्कुराने से कोई नहीं रोक सकता.
‘फ़्रेंडशिप डे’ के ख़ास मौके पर एक्ट्रेस सोनाली बेंद्रे ने अपने दोस्तों के साथ एक तस्वीर साझा की है, जिसमें वो बेहद ख़ुश नज़र आ रही हैं. गायत्री जोशी और सुजै़न खान के साथ सोनाली की ये ख़ूबसूरत तस्वीर एक्टर ऋतिक रौशन ने क्लिक की है. तीनों ही किसी रेस्टोरेंट के बाहर पड़ी बेंच पर बैठी, हंसती-मुस्कुराती नज़र आ रही हैं.
इसके अलावा पहली बार एक्ट्रेस का Bald लुक भी सामने आया है, जिसमें उन्होंने काले रंग के कपड़े पहने हुए हैं. सोशल मीडिया पर फ़ोटो शेयर करते हुए सोनाली ने लिखा, ‘इस क्षण में मैं ख़ुश हूं. बुरे वक़्त में मेरे करीबी लोगों ने मुझे मज़बूत बनाया. मैं ख़ुश रहने का हर मौका तलाश रही हूं.’
आगे वो लिखती हैं, ‘हां, कई पल दर्द वाले होते हैं, लेकिन मैं वो कर रही हूं, जो मैं चाहती हूं. और वो है, अपने करीबियों के साथ वक़्त बिताना. मुझे सच्ची दोस्ती दिखाने के लिए शुक्रिया.’ Happy Friendship Day, Ladies!
सोनाली ने आगे पोस्ट में बताया कि आज-कल मैं उन लोगों के साथ समय बिता रही हूं, जिन्हें मैं प्यार करती हूं. मैं उन दोस्तों की आभारी हूं, जो बिज़ी होने के बाद भी समय निकाल कर मुझसे मिलने आये, मुझे कॉल और मैसेज किया, साथ ही कठिन समय में पिलर की तरह मेरा सहारा बने. इन लोगों ने मुझे एक पल के लिए भी अकेला नहीं छोड़ा.
बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाली बेंद्रे इन दिनों न्यूयॉर्क में Metastatic Cancer का इलाज करवा रही हैं. वहीं बीते गुरुवार को उनके पति गोल्डी बहल ने भी एक्ट्रेस के शुभचिंतकों का शुक्रिया अदा करते हुए, सोनाली की हालत को स्थिर बताया था.
Happy Friendship Day! सोनाली आपकी ये पॉज़िटिविटी देख कर अच्छा लगा.