बॉलीवुड के वो 5 पावर कपल्स, जो साथ चलाते हैं करोड़ों का व्यापार

Ishi Kanodiya

बॉलीवुड में इतना प्यार हम हीरो-हीरोइन को देते हैं उतना ही प्यार हम फ़िल्मी कपल्स को भी देते हैं. विराट-अनुष्का हो या शाहरुख़-गौरी लोग फ़िल्मी सितारों की तरह इनके बारे में भी सब कुछ जानना चाहते हैं. एक साथ तो ये पावर कपल्स #CoupleGoals हैं ही मगर वव्यापार के मामले भी दोनों कमाल हैं.  

देखिए वो सेलिब्रिटी कपल्स जो चलाते हैं करोड़ों का व्यापार  

1. विराट कोहली और अनुष्का शर्मा 

विराट और अनुष्का सबसे लोकप्रिय कपल्स में से एक हैं. ऐसे तो उन्होंने कई ब्रांड्स में इन्वेस्ट कर रखा है. हाल ही में दोनों ने  2.2 करोड़ के एक फ़ाइनेंस-टेक स्टार्टअप में पैसे लगाए हैं.  

2. शाहरुख़ ख़ान और गौरी ख़ान  

बेशक़, दोनों का ही बॉलीवुड में अपना एक अलग रुतबा है. जहां किंग ख़ान फ़िल्मों के बादशाह हैं तो गौरी Interior Design में माहिर हैं. दोनों की ही साथ में Red Chillies Entertainment नाम से एक प्रोडक्शन कंपनी है. इस प्रोडक्शन हाउस ने कई सारी ब्लॉकबस्टर फ़िल्में दी हैं.  

3. ट्विंकल खन्ना और अक्षय कुमार 

ट्विंकल और अक्षय बॉलीवुड के पावर कपल हैं इसमें कोई शक़ नहीं है. Hari Om Entertainment नाम से दोनों एक प्रोडक्शन हाउस के मालिक हैं.  

4. शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा 

व्यवसायी, राज कुंद्रा और एक्ट्रेस, शिल्पा शेट्टी ने 2008 में शादी की थी. दोनों साथ में मुंबई का एक फ़ेमस रेस्टोरेंट, Bastian चलाते हैं. जिनका उन्होंने 2020 में रेनोवेशन करवाया था. इस रेस्टोरेंट में दोनों की 50% की हिस्सेदारी है.  

5. सुनील शेट्टी और मन शेट्टी 

खंडाला में एक फ़ार्महाउस के मालिक होने के साथ दोनों ‘डिस्कवरी खंडाला’ नाम से एक लक्ज़री हॉलिडे होम की अपनी श्रृंखला भी चलाते हैं. इतना ही नहीं, मुंबई में R-House नाम से एक लक्ज़री होम डेकॉर का भी स्टोर है. 

आपको ये भी पसंद आएगा
जानिए आख़िर क्या वजह थी, जब 53 साल पहले सरकार ने बैन कर दिया था ‘Dum Maro Dum’ सॉन्ग
2024 में बॉलीवुड के ये 7 स्टार्स इंडस्ट्री में करने जा रहे हैं धमाकेदार कमबैक
Year Ender 2023: ‘डंकी’ और ‘सालार’ ही नहीं, इस साल इन फ़िल्मों की भी हुई थी बॉक्स ऑफ़िस पर टक्कर
‘Salaar’ ने एडवांस बुकिंग में तोड़ा ‘Dunki’ का रिकॉर्ड, USA में हुई ताबड़तोड़ एडवांस बुकिंग
ऋषि कपूर और नीतू कपूर का 43 साल पुराना वेडिंग कार्ड हुआ Viral! जानिए कैसी थी उनकी प्रेम कहानी
पहचान कौन! वो साउथ इंडियन एक्ट्रेस जिसे डायरेक्टर ने बोला दिया था कि पहले “लड़कियों जैसी लचक लाओ”