टीवी सीरियल्स की दुनिया के स्टार माने जाते हैं राम कपूर. उनकी Fan Following किसी फ़िल्म स्टार से कम नहीं. यूं तो डेली सोप्स पर घिसे-पिटे कॉन्सेप्ट्स पर सीरियल बनाने के आरोप लगते रहते हैं, लेकिन राम कपूर के मामले में दर्शक और टीवी इंडस्ट्री काफ़ी प्रोग्रेसिव है. ऐसा इसलिए क्योंकि उनके लिए हीरो वो इंसान है, जो एक ख़ास इमेज टाइप में न होने के बावजूद लीड रोल्स निभाता है.
लेकिन लगता है ये भी धीरे-धीरे बदलने वाला है. वजह है, राम कपूर की ये हालिया फ़ोटो, जिसमें वो जिम में कसरत करते दिख रहे हैं. फ़िटनेस को सीरियसली लेते हुए राम कपूर ने ट्विटर पर ये पोस्ट डाला, जिसमें लिखा था, ‘वर्क इन प्रोग्रेस’.
इस फ़ोटो के बाद राम के सभी प्रशंसकों ने उनके इस कदम को सराहनीय बताते हुए उन्हें आगे बढ़ने की शुभकामनाएं दी हैं.
इस प्रयास के लिए राम कपूर को बधाई!
राम कपूर के साथ-साथ एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के कई नामचीन चेहरों ने अपनी फ़िटनेस पर ध्यान देते हुए कईयों को इम्प्रेस किया है.
माधवन ने अपनी इस फ़ोटो से और फ़ैन बटोर लिए थे:
उतरन फ़ेम रश्मि देसाई ने भी फ़िटनेस को सीरियसली लिया.
कुमकुम वाली जूही परमार ने भी अपने Transformation से ख़ूब वाह-वाह बटोरी.
अंकिता लोखंडे याद हैं, ‘पवित्र रिश्ता’ वाली? ये वो हैं.
ये सभी स्टार उदहारण हैं उन लोगों के लिए जो किसी न किसी वजह से अपनी फ़िटनेस पर ध्यान नहीं दे पा रहे हैं.