बॉलीवुड स्टार्स (Bollywood Stars) और उनके महंगे घर हमेशा ही चर्चा में रहते हैं. करोड़ों की फ़ीस लेने वाले इन स्टार्स ने मुंबई में आलीशान घर बना रखा है. घरों को देखते ही वहीं बस जाने का मन करता है. हांलाकि, फ़िल्मी दुनिया में कुछ अभिनेता और अभिनेत्री ऐसे भी हैं, जो करोड़ों रुपये कमाने के बावजूद किराये के घरों में रहते हैं. ऐसा नहीं है कि इन स्टार्स के पास पैसे की कमी है, लेकिन किराये के घर पर रहने की वजह है क्या. ये तो सिर्फ़ वही बता सकते हैं.
आइये जानते हैं इस लिस्ट में किन-किन सितारों का नाम शामिल है:
1. कैटरीना कैफ़
पिछले 17 सालों से कैटरीना हिंदी सिनेमा का हिस्सा हैं और एक फ़िल्म के लिये करोड़ों की फ़ीस चार्ज करती हैं. इसके अलावा विज्ञापनों से भी उनकी अच्छी कमाई होती है. कैटरीना ने आज तक मुंबई में अपना घर नहीं बनाया है और किराये के अपार्टमेंट में रहती हैं.
2. ऋतिक रोशन
ऋतिक रोशन ने भी आज तक अपना घर नहीं बनाया है. वो किराये के बंगले पर रहते हैं, जिसका किराया लगभग 8.25 लाख रुपये महीना है.
3. जैकलीन फ़र्नांडीज
जैकलीन फ़र्नांडीज बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेसेस में से एक हैं, लेकिन उन्होंने भी आज तक अपना ख़ुद का घर नहीं बनाया है.
4. नवाजु़द्दीन सिद्दीक़ी
बॉलीवुड में पहचान बनाने के लिये नवाजु़द्दीन सिद्दीक़ी ने बेहद संघर्ष भरे दिन गुज़ारे हैं और अब एक अच्छा मुकाम भी पा चुके हैं. अभिनेता मुंबई के वर्सोवा में एक रेंटेड अपार्टमेंट में रहते हैं.
5. अदिति राव हैदरी
अदिति राव हैदरी न सिर्फ़ एक जानी-मानी अभिनेत्री हैं, बल्कि वो रॉयल फ़ैमिली की बेटी भी हैं. उनके लिये मुंबई में घर लेना बड़ा काम नहीं है, लेकिन फिर भी उन्होंने आज तक घर नहीं लिया.
6. राज कुमार राव
राज कुमार राव बॉलीवुड के टैलेंटेड अभिनेताओं में गिने जाते हैं और पिछले कुछ सालों में वो अपनी अच्छी पहचान बना चुके हैं. राज कुमार राव ने भी अपना घर नहीं लिया है. वो अपनी गर्लफ़्रेंड के साथ एक रेटेंड हाउस में रहते हैं.
7. विद्युत जामवाल
इस लिस्ट में बॉलीवुड अभिनेता विद्युत जामवाल का नाम भी शामिल है. वो मुंबई में एक किराये के घर पर रहते हैं.
8. हुमा कुरैशी
हुमा कुरैशी मुंबई में एक किराये के फ़्लैट में रहती हैं, जिसमें उनके साथ उनके भाई-बहन भी रहते हैं.
अब वो स्टार्स हैं, इसलिये कुछ तो हट कर करेंगे ही.