Big Boss: 10 Celebs जिन्होंने करोड़ों का ऑफ़र मिलने के बावजूद शो का हिस्सा बनने के लिए किया इंकार

Vidushi

टीवी का सबसे कंट्रोवर्शियल रियलिटी शो ‘बिग बॉस‘ (Bigg Boss) अब तक अपने 14 सीज़न निपटा चुका है. इसका 15वां सीजन हर बार की तरह अपने लव एंगल, कैट फाइट्स और कंटेस्टेंट्स की चुगलियोंबाज़ी से भर-भर के TRP बटोर रहा है. हैरानी की बात तो ये है कि आम जनता के साथ ही बड़े-बड़े सेलेब्स भी इस शो को ऐसे देखते हैं जैसे इसकी कहानी किसी UPSC के एग्ज़ाम में आने वाली हो. लेकिन जनाब हर कोई ‘बिग बॉस’ का फ़ैन नहीं है.

शो की हिस्ट्री में कुछ ऐसे भी सेलेब्स रह चुके हैं जिनको शो मेकर्स ने करोड़ों रुपए ऑफ़र करके जी भर कर ललचाने की कोशिश की. लेकिन उन्होंने अपने उसूलों को तवज्जो देते हुए शो का हिस्सा बनने के लिए साफ़ तौर पर ‘NO’ बोल दिया. 

dnaindia

चलिए आपको उन्हीं 7 सेलिब्रिटी के बारे में बताते हैं जिन्होंने मुंह मांगी रक़म मिलने के बावजूद शो का हिस्सा बनने में कतई इन्ट्रेस्ट नहीं दिखाया. 

1. मिया ख़लीफा

मिया ख़लीफा को एडल्ट फ़िल्मों की हीरोइन कहा जाता है. कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक शो के मेकर्स ने उन्हें सीन 9 के लिए अप्रोच किया था. उनका मानना था कि मिया ख़लीफा के आने से शो में TRP की छप्परफाड़ बारिश होने लगेगी. लेकिन मिया ने ‘ना’ कह कर शो मेकर्स की उम्मीदों पर पानी फ़ेर दिया था. 

opindia

2. नेहा धूपिया

भले ही बॉलीवुड में नेहा धूपिया ज़्यादा कमाल न दिखा पाई हों. लेकिन इसके बावजूद भी एक्ट्रेस के चाहने वाले लाखों में हैं. बताया जाता है कि नेहा की पॉपुलैरिटी को देखते हुए शो मेकर्स ने कई बार उनसे ‘बिग बॉस’ का हिस्सा बनने की रिक्वेस्ट की है. मगर नेहा ने हर बार उन्हें मना कर दिया. 

timesofindia

3. हनी सिंह

‘बिग बॉस’ के मेकर्स करोड़ों दिलों में बसने वाले मशहूर रैपर यो यो हनी सिंह के भी पीछे पड़ चुके हैं. सिंगर को उन्होंने मोटी रकम देकर लुभाने की कोशिश भी की थी. मगर हनी सिंह ठहरे हाई-फाई पर्सनैलिटी. रिपोर्ट्स के मुताबिक उन्हें मेकर्स द्वारा ऑफ़र की गई फ़ीस काफ़ी कम लग़ रही थी. 

dnaindia

ये भी पढ़ें: बिग बॉस कुछ नहीं बस बड़े बजट में मोहल्ले की लड़ाई है, जिसका होस्ट आपके पड़ोसी की जगह सलमान खान है

4. करण सिंह ग्रोवर

आपने करण सिंह ग्रोवर को बतौर गेस्ट कई शोज़ में देखा होगा. लेकिन जब ‘बिग बॉस’ में बतौर कंटेस्टेंट बनकर शो में हिस्सा लेने की बात आई तो एक्टर ने डायरेक्टली इसके लिए मना कर दिया. एक्टर के मुताबिक, 24 घंटे पब्लिक की नज़रों में रहना उनके बस की बात नहीं है.

easterneye

5. सोनारिका भदौरिया

‘देवों के देव…महादेव‘ टीवी सीरियल में ‘पार्वती‘ के किरदार से चर्चा में आईं सोनारिका अपनी पर्सनल लाइफ़ को लेकर काफ़ी प्राइवेट हैं. एक्ट्रेस ने शो का ऑफ़र ठुकराया. और तो और उन्होंने साथ में ये भी कहा था कि ‘बिग बॉस’ के घर में जाकर वो अपनी इमेज ख़राब नहीं करना चाहतीं. इसे कहते हैं मुंह पर बेइज्ज़ती.

twitter

6. रणविजय सिंह

‘रोडीज़’ फ़ेम रणविजय सिंह ने एक बार नहीं बल्कि 7 बार ‘बिग बॉस’ मेकर्स को ना कहा है. एक्टर ने कहा था उन्हें शो का फॉर्मेट बिल्कुल पसंद नहीं है.

the pool

7. एवलिन शर्मा

‘बिग बॉस’ के रूमर्ड कंटेस्टेंट की लिस्ट में अगला नाम एवलिन शर्मा का है. जिन्होंने शो के ऑफ़र को ये कहते हुए ख़ारिज कर दिया था कि उन्हें सीमित स्थानों में रहने में डर लगता है और वो एक घर में ज़्यादा दिनों तक बंद नहीं रह सकतीं.

indulgexpress

ये भी पढ़ें: बिग बॉस के घर की वो 11 सीक्रेट बातें, जो न तो इसके फ़ैन्स को पता हैं, न इसके ज्ञानियों को

8. पूनम पांडे

रिपोर्ट के मुताबिक, कंट्रोवर्सी की फ़ेवरेट चाइल्ड पूनम पांडे ने ‘बिग बॉस’ के सीज़न 7 को कम फ़ीस के लिए मना कर दिया था. 

ndtv

9. माही विज़

एक्ट्रेस के शो को ना कहने की वजह उनकी फ़ैमिली थी. माही ने कहा था कि वो 3 महीने के लिए अपने परिवार से दूर नहीं रह सकती हैं. 

headlinesoftoday

10. कबीर बेदी

जब कबीर बेदी का नाम ‘बिग बॉस’ के रूमर्ड कंटेस्टेंट के लिए उछला था. तब एक्टर ने बाकायदा ट्वीट करके बताया था कि ऐसा कभी नहीं होने वाला है.

indulgexpress

ये सब लोग ऐसा करके ज़िंदगी में वाकई काफ़ी अच्छा काम किए हैं. 

आपको ये भी पसंद आएगा
जानिए आख़िर क्या वजह थी, जब 53 साल पहले सरकार ने बैन कर दिया था ‘Dum Maro Dum’ सॉन्ग
2024 में बॉलीवुड के ये 7 स्टार्स इंडस्ट्री में करने जा रहे हैं धमाकेदार कमबैक
Year Ender 2023: ‘डंकी’ और ‘सालार’ ही नहीं, इस साल इन फ़िल्मों की भी हुई थी बॉक्स ऑफ़िस पर टक्कर
‘Salaar’ ने एडवांस बुकिंग में तोड़ा ‘Dunki’ का रिकॉर्ड, USA में हुई ताबड़तोड़ एडवांस बुकिंग
ऋषि कपूर और नीतू कपूर का 43 साल पुराना वेडिंग कार्ड हुआ Viral! जानिए कैसी थी उनकी प्रेम कहानी
‘बॉबी देओल’ से लेकर ‘इमरान हाशमी’ तक, 2023 में इन 5 बॉलीवुड हीरोज़ ने विलेन बनकर लूटी महफ़िल