Chak De India Actor Rio Kapadia Passed Away: ‘दिल चाहता है’, ‘चक दे इंडिया’ जैसी फ़िल्में कर चुके एक्टर रियो कपाड़िया (Rio Kapadia) अब इस दुनिया में नहीं रहे. 66 साल की उम्र में गुरुवार, 14 सितंबर को उनका कैंसर से निधन हो गया. रियो कपाड़िया के दोस्त फ़ैज़ल मलिक ने इस दुखद खबर की पुष्टि की है.
15 सितंबर को मुंबई के गोरेगांव में स्थित शिवधाम श्मशान भूमि में उनका अंतिम संस्कार होगा. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, साल 2022 में उन्हें कैंसर डायग्नोस किया गया था. उसी से जूझते हुए उनकी मृत्यु हुई है. रियो अपने पीछे पत्नी मारिया फराह, बच्चे अमन और वीर को छोड़ गए हैं.
फ़िल्मों के साथ टीवी का भी बड़ा नाम थे
Rio Kapadia Best Roles: रियो कपाड़िया ने अपने करियर में आमिर खान, शाहरुख खान और रानी मुखर्जी जैसे एक्टर्स की फिल्मों में काम किया. ‘दिल चाहता है’, ‘चक दे इंडिया’, ‘हैप्पी न्यू ईयर’ और ‘मर्दानी’ जैसी कई बड़ी फ़िल्में की हैं. ‘दिल चाहता है’ में उन्होंने मिस्टर शंकरन नाम का कैरेक्टर निभाया था. वहीं, ‘चक दे इंडिया’ में वो हॉकी मैचेज़ के कॉमेंटेटर बने थे.
रियो ने अपने करियर में वेब फ़िल्मों और सीरीज़ में भी काम किया. 2018 में आई ‘द टेस्ट केस’ उनकी पहली सीरीज़ थी. आगे उन्होंने ‘बॉम्बे बेगम्स’, ‘द बिग बुल’ और ‘सिटी ऑफ़ ड्रीम्स’ जैसे प्रोजेक्ट्स में एक्टिंग की. बीते अगस्त में रिलीज़ हुआ ‘मेड इन हेवन सीज़न 2’ उनका आखिरी काम था. यहां उन्होंने मृणाल ठाकुर के पिता का रोल किया था.
फिल्मों के अलावा रियो ने टीवी सीरियल्स में भी काम किया है. ‘सपने सुहाने लड़कपन के’ और ‘महाभारत’ उनके नामी शोज़ में से थे. ‘महाभारत’ में उन्होंने राजा पांडु का रोल किया था. इसके अलावा, ‘कुटम्ब’, ‘जुड़वां राजा’, ‘क्योंकि सास भी कभी बहु थी’ जैसे सीरियल्स में भी वो नज़र आए थे.
बता दें, रियो कपाड़िया एक शानदार एक्टर होने के साथ ही एक बेहतरीन स्केच आर्टिस्ट भी थे. उन्होंने अपने इंस्टा अकाउंट पर दिलीप कुमार से लेकर अमिताभ बच्चन और नसीरुद्दीन शाह जैसे बड़े एक्टर्स के स्केच की तस्वीरें पोस्ट की हैं.
रियो कपाड़िया के बेस्ट रोल्स (Rio Kapadia Best Roles)
1. दिल चाहता है – मिस्टर शंकरन
2. चक दे इंडिया – कॉमेंटेटर
3. मर्दानी – कमिश्नर सिन्हा
4. द बिग बुल – NCC MD सिंह
5. सिटी ऑफ़ ड्रीम्स – कमिश्नर रॉय
6. मेड इन हेवन सीज़न 2 – केशव आर्या
7. ख़ुदा हाफ़िज़ – कमिश्नर गाज़ी
8. मुंबई मेरी जान – रेंसिल
9. एजेंट विनोद – ऐले ख़ान
10. द टेस्ट केस – मेजर जनरल एम. सुंंदर रमन
रियो कपाड़िया ने छोटे-छोटे रोल्स में भी बड़ा शानदार काम किया था.
ये भी पढ़ें: Sex Comedy में माहिर था ये एक्टर, इतनी सिल्वर जुबली फ़िल्में दी कि Guinness Record बना डाला