Champaran Mutton Oscar: ऑस्कर वो अवॉर्ड हैं जिसमें जाने का सपना हर फ़िल्म देखती है. मगर कुछ बेहतरीन फ़िल्मों को ही इसमें जगह मिलती है. हर साल की तरह ऑस्कर 2024 (Oscar 2024) में भी फ़िल्मों की दावेदारी शुरू हो चुकी है. हालांकि, 96वें ऑस्कर (96th Oscar) का आयोजन 10 मार्च 2024 को ओवेशन हॉलीवुड (Ovation Hollywood) के डॉल्बी थिएटर में होगा. इसका टेलीकास्ट ABC से दुनियाभर के 200 से अधिक देशों में लाइव होगा. इसकी सामान्य कैटेगरी में नॉमिनेशन 18 नवंबर 2023 से शुरू होंगे. ऑस्कर के शुरू होने से पहले ही इसकी चर्चा ज़ोरों-शोरों से होने लगती है.
वैसे तो कई फ़िल्में इस कतार में होंगी लेकिन एक फ़िल्म की चर्चा ख़ूब हो रही है, वो है चंपारण मटन (Champaran Mutton). इसमें चंदन रॉय हैं आप पहचाने की नहीं. अपने पंचायत वाले सचिव जी के विकास (Chandan Roy Panchayat Actor). वेब सीरीज़ पंचायत में चंदन के किरदार और अभिनय दोनों को ख़ूब सराहा गया था. इस शॉर्ट फ़िल्म में भी चंदन ने कमाल ही किया होगा. चंदन के अलावा, फ़लक ख़ान सहित कई नए एक्टर भी हैं और उन्होंने भी उम्दा अभिनय किया है.
ये भी पढ़ें: चंदन रॉय: जानिए कैसे मुंबई की गलियों के चक्कर काटते-काटते मिला ‘पंचायत’ में विकास का किरदार
24 मिनट की ये शॉर्ट फ़िल्म को 2024 ऑस्कर का दावेदार माना जा रहा है. हालांकि, ‘चंपारण मटन’ स्टूडेंट एकेडमी अवॉर्ड 2023 (Student Academy Award 2023) की नैरेटिव कैटेगरी के सेमीफाइनल राउंड में अपनी जगह बना चुकी है. अब ऑस्कर जैसे प्रतिष्ठित अवॉर्ड में भी जाने की तैयारी कर रही है. इस शॉर्ट फ़िल्म को रंजन कुमार ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर बनाया है. रंजन कुमार बिहार के हाजीपुर स्थित मीनापुर मधुवन के रहने वाले हैं.
रंजन कुमार ने इसी साल भारतीय फ़िल्म और टेलीविज़न संस्थान (FTII) से डायरेक्शन और स्क्रीनप्ले राफटिंग में पोस्ट ग्रेजुएशन किया है. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो, ‘चंपारण मटन’ 5 बैचमेट की डिप्लोमा फ़िल्म है, जिसे रंजन कुमार और उनके चार अन्य बैचमेट्स ने मिलकर बनाया है. इस फ़िल्म में कॉमेडी और रोमांस दोनों है.
‘चंपारण मटन’ एक ऐसे कपल की कहानी है, जो बिहार से है और ज़िंदगी में कभी हार नहीं मानता है. फ़िल्म में लॉकडाउन के समय का दिखाया है जब कई लोगों की नौकरी छूट गई थी. ऐसा ही कुछ इस कपल के साथ होता है, जिसमें पति की नौकरी चली जाती है और वो अपने गांव लौट आता है. फिर पत्नी की मटन खाने की इच्छा पूरी करने में जुट जाता है.
ये भी पढ़ें: जानिये कौन हैं ‘पंचायत 2’ में सरपंच पर चप्पल चोरी का इल्ज़ाम लगाने वाली क्रांति देवी
फ़िल्म की एक्ट्रेस फ़लक ख़ान ने NDTV से कहा,
मैं पूरी टीम और इस उपलब्धि की आभारी हूं. ये हम सभी की कड़ी मेहनत का नतीज़ा है.
फ़िल्म का प्रोडक्शन मीनाक्षी श्रीवास्तव ने किया है जो मुजफ़्फ़रपुर की रहने वाली हैं. साउंड डिजाइन और साउंड रिकार्डिंग महाराष्ट्र के रहने वाले शुभम् घाटगे ने की है. तो वहीं छायांकन तमिलनाडु के रहने वाले आधिथ सत्विन और एडिटिंग वैष्णवी कृष्णन ने की है.
आपको बता दें, फ़िल्म के ज़्यादातर हिस्से की शूटिंग बारामती (महाराष्ट्र) में हुई है और इसे पूरा करने में महज़ 12 दिन लगे है. ‘चंपारण मटन’ ऑस्कर के Student Academy Award के सेमीफ़ाइनल राउंड में जगह बनाने वाली 16 फ़िल्मों से कॉम्प्टीट करेगी.