आदिपुरुष (Adipurush) को रिलीज़ हुए भले ही महीना भर गुज़र गया हो, लेकिन फ़िल्म की ट्रोलिंग अभी तक जारी है. ताज़ा ट्रोलिंग फ़िल्म के बजट की ISRO के चंद्रयान-3 मिशन (Chandrayaan-3 Mission) से तुलना पर हो रही है. लोग कह रहे हैं कि जिस बजट में ओम राउत एक ढंग की फ़िल्म ना बना सके, उससे कम में तो ISRO ने चांद पर रॉकेट भेज दिया. (Chandrayaan 3 is cheaper than Adipurush movie budget viral tweet)
दरअसल, ये पूरी बहस ट्विटर पर एक शख़्स के दावे के बाद शुरू हुई है. एक ट्विटर यूज़र @Ravisutanjani ने लिखा- ‘आदिपुरुष का अनुमानित बजट 700 करोड़ था, जबकि चंद्रयान 3 का बजट 615 करोड़ है.’
इस ट्विटर यूज़र के मुताबिक, चंद्रयान-3 मिशन का बजट फ़िल्म आदिपुरुष से 75 करोड़ कम है.
अब इस शख़्स के ट्वीट के बाद सोशल मीडिया पर नयी बहस छिड़ गई है. लोग दो अलग-अलग दो खेमों में बंट गए हैं.
क्या सच में 700 करोड़ रुपये था आदिपुरुष का बजट?
इस पर कुछ भी कंफ़र्म नहीं कहा जा सकता है. क्योंकि, कुछ रिपोर्ट्स में फ़िल्म का बजट 700 करोड़ रुपये ही बताया गया है. वहीं, दूसरी रिपोर्ट्स भी हैं, जिनमें आदिपुरुष का बजट 650- 675 करोड़ रुपये बताया गया है. ऐसी भी खबरें हैं कि ये फिल्म 500 करोड़ रुपये के बजट पर बनाई गई है. दरअसल, फ़िल्म के VFX को लेकर काफ़ी आलोचनाएं हुई थीं. जिसके बाद दोबारा फ़िल्म पर काम किया गया था. ऐसे में फ़िल्म का बजट भी बड़ा था. यही वजह है कि इसे लेकर कुछ भी कंफ़र्म नहीं कहा जा सकता है.
ये भी पढ़ें: मिलिए Chandrayaan-3 की टीम से, इन 7 वैज्ञानिकों पर है मिशन चंद्रयान-3 की पूरी ज़िम्मेदारी