ये हैं बॉलीवुड के वो 20 फ़ेमस किरदार, जिन्हें आप अपनी रियल लाइफ़ में पाना चाहेंगे

J P Gupta

हम भारतीयों को बॉलीवुड फ़िल्मों से बहुत लगाव होता है. ये बात किसी से छुपी नहीं है. दुनिया चाहे जो भी कहे, हमारा हिंदी फ़िल्मों और उनके कैरेक्टर्स के लिए क्रेज़ कभी कम नहीं हुआ. क्या करें, हिंदी फ़िल्मों को देखकर अपनेपन वाली फ़ील जो आती है. इतनी कि हम इनके कुछ किरदारों को भी ख़ुद से जोड़कर उन्हें रियल लाइफ़ में इमैजिन करने लगते हैं और सोचने लगते हैं कि काश हमारी ज़िन्दगी में भी कोई ऐसा हो.

चलिए आज आपको ऐसे ही कुछ किरदारों से मिला देते हैं…

1. विक्की डोनर

Afaqs

विक्की डोनर वाली दादी, जो हर बात को बहुत ही लाइटली लेती है. उनकी बातें सुनकर किसी की भी टेंशन दूर हो जाए.  

2. रंग दे बसंती 

MTV India

रंग दे बसंती वाला डीजे. ऐसा दोस्त जो आपकी हर मुश्किल, हर परेशानी में आपका साथ दे. 

3. क्वीन 

Deccan Chronicle

Oleksandr, एक ऐसा स्ट्रेंज़र जो किसी अंजान जगह पर आपकी मदद करने को हमेशा तैयार रहे.

4. ये जवानी है दीवानी 

BookMyShow

हर लड़की चाहती है कि उसका होने वाला पति तरण जैसा हो, जो उसकी फ़ीलिंग की कद्र करता हो.

5. नमस्ते लंदन 

IMDb

अर्जुन जैसा लवर.

6. सोनू के टीटू की स्वीटी 

Scroll.in

सोनू जैसा दोस्त और भाई. 

7. तमाशा 

India TV News

तारा जैसा कोई, जो आपको सच्चाई से रूबरू करा सके.

8. बर्फ़ी 

The Better India

झिलमिल जैसा बचपन का प्यार.

9. ये जवानी है दीवानी

YouTube

बनी जैसा करियर ओरियेंटेड लड़का.

10. कुछ कुछ होता है 

Filmy Sasi

रिफ़त बी जैसा कोई आपका ख़्याल रखने वाला.

11. कपूर एंड सन्स 

Charmboard

अमरजीत कपूर जैसे ज़िंदादिल दादाजी.

12. रॉकेट सिंह 

Indiatimes.com

कोइना शेख़ जैसा एक सपोर्टिव Colleague. 

13. अंदाज अपना अपना 

https://www.hindustantimes.com/rf/image_size_640x362/HT/p1/2013/05/02/Incoming/Pictures/1053863_Wallpaper2.jpg

अमर जैसा दोस्त, जिससे आप लड़ें भी और उसके बिना रह भी न पाएं. 

14. ज़िंदगी मिलेगी ना दोबारा

Inext Live

 इमरान जैसा सबको हंसाने वाला दोस्त. 

15. रॉकस्टार 

YouTube

खटाना भाई जैसा मददगार इंसान. 

16. 3 इडियट्स 

BBC.com

रैंचो जैसा पढ़ाकू, लेकिन मस्तमौला दोस्त.

17. जब वी मेट 

Firstpost Hindi

गीत जैसा ज़िंदादिल इंसान. 

18. चक दे इंडिया

jagran.com

कबीर खान जैसा डेडिकेटेड कोच.

19. पीके 

worldsimagefun.com

जग्गू जैसी ईमानदार रिपोर्टर.

20. तारे ज़मीं पर 

thehindu.com

निकूंभ जैसा अच्छा टीचर. 

अपने पसंदीदा कैरेक्टर का नाम आप कमेंट बॉक्स में हमसे शेयर कर सकते हैं. 

आपको ये भी पसंद आएगा
जानिए आख़िर क्या वजह थी, जब 53 साल पहले सरकार ने बैन कर दिया था ‘Dum Maro Dum’ सॉन्ग
2024 में बॉलीवुड के ये 7 स्टार्स इंडस्ट्री में करने जा रहे हैं धमाकेदार कमबैक
Year Ender 2023: ‘डंकी’ और ‘सालार’ ही नहीं, इस साल इन फ़िल्मों की भी हुई थी बॉक्स ऑफ़िस पर टक्कर
‘Salaar’ ने एडवांस बुकिंग में तोड़ा ‘Dunki’ का रिकॉर्ड, USA में हुई ताबड़तोड़ एडवांस बुकिंग
ऋषि कपूर और नीतू कपूर का 43 साल पुराना वेडिंग कार्ड हुआ Viral! जानिए कैसी थी उनकी प्रेम कहानी
पहचान कौन! वो साउथ इंडियन एक्ट्रेस जिसे डायरेक्टर ने बोला दिया था कि पहले “लड़कियों जैसी लचक लाओ”