एक बच्ची का घर में अकेला रहना कितना ख़तरनाक हो सकता है, इसी की कहानी लेकर आया है पीहू का ट्रेलर

J P Gupta

पिछले साल 48वें इंटरनेशल फ़िल्म फ़ेस्टिवल की ओपनिंग हुई थी विनोद कापड़ी की फ़िल्म पीहू से. इसमें लीड रोल एक 2 साल की बच्ची ने निभाया था. तब इस फ़िल्म विदेशों में काफ़ी वाहवाही लूटी थी और फ़ाइनली ये फ़िल्म भारत में रिलीज़ होने वाली है. इसकी शुरुआत पीहू के ट्रेलर से हुई है, जिसे हाल ही में रिलीज़ किया गया है.

जर्नलिज़्म से बॉलीवुड की दुनिया में कदम रखने वाले विनोद कापड़ी ने पीहू को डायरेक्ट किया है. वो अपनी शॉर्ट फ़िल्म Can’t Take This Shit Anymore के लिए नेशनल अवॉर्ड हासिल कर चुके हैं. उनकी पहली कमर्शियल फ़िल्म थी ‘मिस टनकपुर हाज़िर हों’. इसके भी चर्चे ख़ूब हुए थे. अब वो अपनी दूसरी फ़िल्म पीहू को लेकर आए हैं.

पीहू की कहानी एक 2 साल की बच्ची पर बेस्ड है, जो अपने घर में अकेली है. बच्चों को अकेला छोड़ना कितना ख़तरनाक साबित हो सकता है, यही इस फ़िल्म में दिखाया गया है.

फ़िल्म को रॉनी स्क्रूवाला और सिद्धार्थ रॉय प्रोड्यूस कर रहे हैं. सोशल मैसेज के साथ बनाई गई इस फ़िल्म का अंत क्या होगा, ये तो आने वाले 16 नवंबर को ही पता चलेगा.

फ़िलहाल आप इसके ट्रेलर से ही इसके थ्रिल का एहसास कीजिए. 

आपको ये भी पसंद आएगा
जानिए आख़िर क्या वजह थी, जब 53 साल पहले सरकार ने बैन कर दिया था ‘Dum Maro Dum’ सॉन्ग
2024 में बॉलीवुड के ये 7 स्टार्स इंडस्ट्री में करने जा रहे हैं धमाकेदार कमबैक
Year Ender 2023: ‘डंकी’ और ‘सालार’ ही नहीं, इस साल इन फ़िल्मों की भी हुई थी बॉक्स ऑफ़िस पर टक्कर
‘Salaar’ ने एडवांस बुकिंग में तोड़ा ‘Dunki’ का रिकॉर्ड, USA में हुई ताबड़तोड़ एडवांस बुकिंग
ऋषि कपूर और नीतू कपूर का 43 साल पुराना वेडिंग कार्ड हुआ Viral! जानिए कैसी थी उनकी प्रेम कहानी
पहचान कौन! वो साउथ इंडियन एक्ट्रेस जिसे डायरेक्टर ने बोला दिया था कि पहले “लड़कियों जैसी लचक लाओ”