बलात्कार के मामलों पर हमारे देश की न्याय व्यवस्था पर कटाक्ष कर रहा है, ‘चिकन करी लॉ’ का ट्रेलर

J P Gupta

“हमारे सिस्टम में एक गुनाहगार को बेगुनाह साबित करना बहुत आसान है, लेकिन एक बेगुनाह को बेगुनाह साबित करना इम्पॉसिबल.” ये दमदार डायलॉग है आशुतोष राणा की आने वाली फ़िल्म चिकन करी लॉ का. इस फ़िल्म का ट्रेलर रिलीज़ हो चुका है.

फ़िल्म में एक माया(Natalia Janoszek) नाम की बैली डांसर की कहानी दिखाई गई है, जिसका रेप हो जाता है. जब वो न्याय के लिए अदालत का दरवाज़ा खटखटाती है, तो कोर्टरूम में ट्रायल के दौरान उसे ही कैसे अपराधी साबित करने की कोशिश की जाती है, यही इस फ़िल्म के ट्रेलर में दिखाया गया है. ये ट्रेलर हमारे देश की सुस्त न्याय व्यवस्था पर कटाक्ष करता दिखाई दे रहा है. 

फ़िल्म में आशुतोष राणा लीड एक्ट्रेस Natalia Janoszek के वकील का रोल निभा रहे हैं. Natalia एक पोलिश एक्टर हैं. ये शायद उनकी पहली बॉलीवुड फ़िल्म है. इनके अलावा मकरंद देशपांडे, अमन वर्मा और निवेदिता भट्टाचार्य भी फ़िल्म में दिखाई देंगे. 

इस फ़िल्म को शेखर सिरीन ने डायरेक्ट किया है. ये आने वाली 9 अगस्त को रिलीज़ होगी. आशुतोष राणा माया को न्याय दिलाने में कामयाब हो पाते हैं या नहीं, ये फ़िल्म के रिलीज़ होने के बाद ही पता चल पाएगा. तब तक आप यहां देखें ट्रेलर:

आपको ये भी पसंद आएगा
जानिए आख़िर क्या वजह थी, जब 53 साल पहले सरकार ने बैन कर दिया था ‘Dum Maro Dum’ सॉन्ग
2024 में बॉलीवुड के ये 7 स्टार्स इंडस्ट्री में करने जा रहे हैं धमाकेदार कमबैक
Year Ender 2023: ‘डंकी’ और ‘सालार’ ही नहीं, इस साल इन फ़िल्मों की भी हुई थी बॉक्स ऑफ़िस पर टक्कर
‘Salaar’ ने एडवांस बुकिंग में तोड़ा ‘Dunki’ का रिकॉर्ड, USA में हुई ताबड़तोड़ एडवांस बुकिंग
ऋषि कपूर और नीतू कपूर का 43 साल पुराना वेडिंग कार्ड हुआ Viral! जानिए कैसी थी उनकी प्रेम कहानी
पहचान कौन! वो साउथ इंडियन एक्ट्रेस जिसे डायरेक्टर ने बोला दिया था कि पहले “लड़कियों जैसी लचक लाओ”